➡दिल्ली – लोकसभा में महाकुंभ हादसे पर बोले अखिलेश यादव, कुंभ में मरने वाले लोगों के आंकड़े छिपाए गए- अखिलेश, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए- अखिलेश यादव, जिन लोगों ने आंकड़े छुपाए उनपर एक्शन हो- अखिलेश, कुंभ में इंतजामों की जानकारी सदन में दी जाए- अखिलेश, कुंभ हादसे में हमारे अपने लोग मारे गए हैं- अखिलेश, BJP के राज में सनातन परम्परा टूट गई – अखिलेश, अखाड़ों का शाही स्नान समय से नहीं हुआ- अखिलेश, भाजपा ने संतों को स्नान से रोका – अखिलेश यादव, हादसे के बाद वहां पुष्प वर्षा की गई- अखिलेश यादव, जहां लाशें पड़ी थीं वहां फूल बरसाया गया- अखिलेश, लाशों को जेसीबी से हटाया गया – अखिलेश यादव, सीएम ने 17 घंटे बाद शोक प्रकट किया- अखिलेश , पुण्य कमाने आए लोग शव लेकर घर गए- अखिलेश, मृतकों के आंकड़े दबाए, छिपाए जा रहे हैं – अखिलेश, महाकुंभ की व्यवस्था सेना के हवाले की जाए- अखिलेश, लाशें पड़ी थीं और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए- अखिलेश
➡महाकुंभ – भूटान नरेश ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया, जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने भी त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, स्नान के बाद भूटान नरेश ने संगम पर पूजा की, अक्षय वट, लेटे हनुमान जी के दर्शन करेंगे भूटान नरेश, डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का भ्रमण करेंगे
➡दिल्ली – लोकसभा में बोले अखिलेश यादव, जाति जनगणना होनी चाहिए – अखिलेश यादव, अब कांग्रेस भी जाति जनगणना के पक्ष में है- अखिलेश, जाति जनगणना को कोई रोक नहीं सकता- अखिलेश, इस मुद्दे पर हम हमेशा कांग्रेस के साथ हैं- अखिलेश, डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं – अखिलेश यादव, चीन हमारा बाजार, हमारी जमीन छीन रहा- अखिलेश, जमीन खोने के बाद भी सरकार स्वीकार नहीं करती- अखिलेश, कुंभ के पहले गंगा एक्सप्रेस-वे शुरू नहीं हुआ- अखिलेश, लग रहा अगले कुंभ तक एक्सप्रेस-वे शुरू होगा- अखिलेश
➡लखनऊ – 50 हजार इनामी बदमाश तालिब अंसारी गिरफ्तार, एसटीएफ ने कानपुर से तालिब को गिरफ्तार किया, जनपद प्रतापगढ़ से 50 हजार इनामी है तालिब अंसारी
➡प्रयागराज- प्रयागराज महाकुंभ में अवैध टेंट सिटी , मेला प्रशासन से मिलीभगत कर फर्जी टेंट सिटी चलाई गई, माह भर में करोड़ों कमाए,जबकि ऐसी टेंट सिटी का टेंडर नहीं, ऐसी किसी टेंट सिटी का टेंडर या अलॉटमेंट ही नहीं हुआ था, जब शिविर में आग लगी तब फर्जीवाड़े,घपलेबाजी का पता चला, यहां एक रात रुकने का मिनिमम किराया 20 हजार रखा गया ,. “जुस्ता शिविर” को प्रशासन ने अब बंद कर दिया है, महाकुंभ के आउटर क्षेत्र में बसाई गई थी अवैध टेंट सिटी,. 30 जनवरी को लगी आग में 15 टेंट जलकर खाक हुए थे, इस घटना के बाद प्रशासन ने संचालकों पर केस लिखा, यहां VIP रेस्टोरेंट, यज्ञशाला,गीजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं
➡बिजनौर – पुलिस और बाइक सवार 4 शातिर बदमाशों की मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार,2 के पैर में लगी गोली, 1 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, तलाश जारी, पुलिस ने 3 लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ा, अवैध तमंचे, कारतूस और लूटा गया लाखों का सामान बरामद, अफजलगढ़ के भूतपुरी और ठाकुरद्वारा मार्ग पर मुठभेड़.
➡दिल्ली- सपा सांसद राजीव राय का बयान, महाकुंभ हादसे में मृतकों की सूची जारी हो- राजीव, आंकड़े नहीं जारी होंगे, हम सरकार को घेरेंगे- राजीव, सरकार ने अपराध नहीं पाप किया है- राजीव राय, सरकार सच को छुपाने में लगी हुई है- राजीव राय, सदन में अखिलेश यादव कुंभ का मुद्दा उठाएंगे- राजीव
➡प्रयागराज – प्रयागराज महाकुंभ में हॉट एयर बैलून फटा, हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से हुए घायल , हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फटा, हॉट एयर बैलून में सवार 6 श्रद्धालु घायल, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, गनीमत रही कि बैलून उड़ने से पहले ही फटा, सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग के पास हादसा
हापुड़ – राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का हापुड़ में स्वागत, कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत का किया स्वागत , कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत को ट्रैक्टर पर बैठाया , ‘बजट में किसानों को कोई अहम राहत नहीं मिली’ , ‘कर्ज माफी, बिजली के बिल का कोई जिक्र नहीं हुआ’, ‘फसलों के दामों का जिक्र नहीं,पहले के जैसा ही बजट’, रमपुरा में राकेश टिकैत का हुआ जोरदार स्वागत , हापुड़ से बुलंदशहर जिला जा रहे हैं राकेश टिकैत
➡फर्रुखाबाद – तेज रफ्तार रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर, हादसे में दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त,सवारी घायल , मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई के पास की घटना
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, दिल्ली में खुलेआम गुंडई हो रही – केजरीवाल, शिकायत पर CM आतिशी पर ही केस हुआ- केजरीवाल, पुलिस, EC का काम हमारे खिलाफ गुंडागर्दी करना- केजरीवाल, आयोग बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण दे रहा – केजरीवाल
➡दिल्ली – सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया, BJP के लोग आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे- आतिशी, राकेश बिधूड़ी के लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे- आतिशी, चुनाव आयोग, पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं करती- आतिशी, इन्होंने मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया- आतिशी
➡हरिद्वार- हॉकी मुकाबले में हादसा, कर्नाटक की खिलाड़ी घायल, कर्नाटक की महिला खिलाड़ी यमुना गंभीर रूप से घायल, हरिद्वार के रोशनाबाद हॉकी ग्राउंड में चल रहा था मैच, MP से मैच के दौरान गेंद महिला खिलाड़ी के मुंह पर लगी, महिला खिलाड़ी को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया
➡️ अयोध्या।मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए राजकीय इंटर कॉलेज से 414 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां हो रही रवाना, कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है,3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे, प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में है,210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग होगी,25 मत देय स्थल की वीडियोग्राफी होगी,
71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है,09 टीम उड़न दस्ता,09 टीम स्टेटिक निगरानी टीम,
06 टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,04 जोनल मजिस्ट्रेट
41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे, सिविल पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान संपन्न कराए जाएंगे।3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे जिसमे 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता,1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता,सात थर्ड जेंडर भी करेंगे मतदान,विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता,विधानसभा में है 255 मतदान केंद्र,414 मतदेयस्थल है