उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 27.05.2024

➡लखनऊ-युवक की पिस्टल की बट से पिटाई का मामला, आरोपी विनोद मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने विनोद को पकड़ा, सड़क पर कार में टक्कर के बाद हुआ था विवाद, पुलिस ने विनोद की लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में ली, पीड़ित रंजीत की सूचना पर दर्ज की थी शिकायत, फैजाबाद रोड पर बांसमंडी के पास का था मामला.

➡लखनऊ-भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने किए इंतजाम , राहगीरों के लिए नगर निगम बनाएगा कुलिंग सेंटर, सड़क किनारे अस्थायी शेल्टर्स बनाया जाएगा, कूलर,ठंडा पानी,लेटने के लिए इंतज़ाम किया जाएगा, स्थायी रैन बसेरों में कूलिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा, गर्मी से बचने के लिए राहगीर कर सकेंगे आराम, सभी व्यवस्था नगर निगम की ओर से निशुल्क की जाएंगी, धार्मिक स्थलों में भी ठंडे पानी कूलर की व्यवस्था होगी.

➡लखनऊ-युवक की पिस्टल की बट से पिटाई का मामला, आरोपी विनोद मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने विनोद को पकड़ा, सड़क पर कार में टक्कर के बाद हुआ था विवाद, पुलिस ने विनोद की लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में ली, पीड़ित रंजीत की सूचना पर दर्ज की थी शिकायत, फैजाबाद रोड पर बांसमंडी के पास का था मामला.

➡लखनऊ- डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया पुस्तक विमोचन, पूर्व DGP आरपी सिंह की पुस्तक का विमोचन किया , नक्सलवाद आकाश-कुसुम या यथार्थ पुस्तक का विमोचन, पुस्तक की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

➡फ़िरोज़ाबाद-EC से शिकायत के बाद एक और अधिकारी पर गिरी गाज, CO जसराना श्याम जीत तत्काल प्रभाव से हटाए गए, सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत, 2 दिन पूर्व ADM को हटाया गया था,आज CO पर हुई कार्रवाई, मेरठ ANTF में तैनात CO राजेश का फिरोजाबाद हुआ ट्रांसफर.

➡वाराणसी-सेवापुरी में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, अबकी बार 400 पार,फिर मोदी सरकार-CM, काशी में जीत का नया रिकॉर्ड बनेगा-CM, मोदी जी ने काशी का कायाकल्प किया-CM, 10 साल में देश की तस्वीर बदली- सीएम, पहले काशी के घाटों की दुर्गति होती थी-CM, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है- सीएम, 70 साल तक काशी ने उपेक्षा झेली है-सीएम, कांग्रेस के समय आतंकी घटनाएं होती थी-CM, आज देश की सीमाएं सुरक्षित है- सीएम योगी, ‘कांग्रेस आतंकियों को सीमा पार का बताती थी’, पहले अराजकता और अव्यवस्था फैली थी-सीएम, पहले काशी के घाटों की दुर्गति होती थी-सीएम, 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन मिल रहा-सीएम, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना- सीएम योगी, माफियाओं का राम नाम सत्य हो गया- सीएम, 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास मिला-सीएम, सपा माफियाओं के आगे नाक रगड़ती थी-सीएम, ‘मोदी जी के नेतृत्व में विकास भी,कल्याण भी’, हमने माफियाओं को मिट्टी में मिलाया-सीएम, ‘कांग्रेस देश की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही’.

➡वाराणसी- अधिवक्ता सम्मेलन में सीएम योगी का संबोधन, हर तरफ एक ही आवाज,फिर एक बार मोदी सरकार, सुशासन की पहली शर्त कानून का राज-सीएम योगी, PM मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा-सीएम, अधिवक्ता वर्ग समाज का प्रमुख वर्ग माना जाता है, हमने कानून व्यवस्था को बेहतर किया-सीएम योगी, 10 साल में काशी की तस्वीर बदली-सीएम योगी, पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास- सीएम, 7 साल में बदलते यूपी को सबने देखा होगा-CM, काशी के घाट आज जगमगा रहे है-सीएम योगी, काशी आध्यात्म की नगरी है- सीएम योगी, आज देश से आतंकवाद,नक्सलवाद का सफाया-CM, आजादी में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान, काशी में रोपवे का निर्माण हो रहा है-सीएम योगी, यूपी में माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया-CM, बिजली के झूलते तारों से मुक्ति मिली-CM योगी, सुरक्षा और सम्मान सिर्फ बीजेपी दे सकती है-CM, प्रदेश में बेटी, व्यापारी दोनों सुरक्षित- सीएम, यूपी में पहले अराजकता चरम पर थी- सीएम

➡प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामले में हुई सुनवाई, शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा, पोषणीयता के बिंदु पर शाही ईदगाह के वकीलों ने पक्ष रखा, मथुरा कोर्ट में दाखिल वाद को खारिज करने की मांग की, कल सुबह 11.30 बजे से फिर होगी मामले में सुनवाई.

➡गाजीपुर-अफजाल अंसारी EXCLUSIVE, बृजेश सिंह को अफजाल अंसारी ने बताया स्टार प्रचारक, इसीलिए बनारस में वो प्रचार करने गया है- अफजाल, दाऊद के मुकदमों में फाइल है बृजेश सिंह-अफजाल.

➡फतेहपुर -SBI के बीसी संचालक को गोली मारकर लाखों की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, रुपया लेकर सातों स्थित मिनी शाखा जा रहे थे बीसी अतुल, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, मौके पर एएसपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद , थरियांव थाना क्षेत्र के बरियारपुर मोड़ के पास की घटना.

➡बलिया -PWD मंत्री जितिन प्रसाद के काफिले को ग्रामीणों ने रोका, मंत्री जितिन प्रसाद को ग्रामीणों ने दिखाई सड़क की हालत, बसुधरपाह मार्ग पूरी तरह से हो चुका क्षतिग्रस्त- ग्रामीण , ‘बारिश में वाहन तो दूर पैदल चलना भी होता मुश्किल’, ग्रामीणों को दिया आश्वासन चुनाव के बाद शुरू होगा कार्य.

➡मुरादाबाद – डंपर ने डायल 112 पीआरवी में मारी टक्कर, टक्कर से तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल, घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में कराया भर्ती, मुरादाबाद थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गोविंदपुर का मामला.


Related Articles

Back to top button