उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:00 बजे की बड़ी खबरें….

➡️लखनऊ- स्वार और छानबे में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, दोनों विधानसभा सीटों पर आज प्रचार का अंतिम दिन, स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव, आज शाम 6 बजे दोनों सीटों पर थम जाएगा प्रचार, 10 मई को दोनों विधानसभा सीटों पर होनी है वोटिंग, कल सुबह से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, बड़ी संख्या में पुलिस,पीएसी के जवानों की लगी ड्यूटी,. रामपुर की स्वार, मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव, 13 मई को दोनों सीटों पर मतगणना की जाएगी, छानबे सीट से अपना दल (एस) की कीर्ति कोल हैं प्रत्याशी, छानबे सीट से सपा ने रिंकी कोल को बनाया है प्रत्याशी, रामपुर की स्वार सीट से अनुराधा चौहान हैं सपा प्रत्याशी, स्वार सीट से अपना दल (एस) ने शफीक अंसारी को उतारा, अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जाने से खाली हुई स्वार सीट, MLA राहुल कोल के निधन से खाली हुई थी छानबे सीट.

➡️लखनऊ- यूपी एटीएस ने की बड़ी कार्रवाई, कानपुर से 5 रोहिंग्या, एक बांग्लादेशी समेत 8 अरेस्ट, गिरफ्तार आरोपियों में 4 महिलाएं 2 भारतीय नागरिक, कानपुर से दिल्ली के रास्ते जम्मू जा रहे थे आरोपी , आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई दस्तावेज मिले, त्रिपुरा से अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में घुसे, कबीर सबदाकर, मोहम्मद जकारिया, मोहम्मद शोएब अरेस्ट, नूर मुस्तफा, सबकुर नाहर ,नूर हबीबा, रजिया गिरफ्तार, बांग्लादेश निवासी फारसा को भी गिरफ्तार किया गया, त्रिपुरा के अनवर ने आरोपियों की भारत आने में मदद की, अनवर ने आरोपियों के फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाए.

➡️लखनऊ- BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान,PFI सदस्यों की गिरफ्तारी पर बोले राकेश त्रिपाठी,पीएफआई एक वायरस की तरह है- राकेश त्रिपाठी,जो बार-बार म्यूटेट कर संरचना बदलता है- राकेश,रक्तबीज दैत्य का नाश मां चंडी ने किया- राकेश,पीएफआई का नाश मोदी सरकार करके रहेगी- राकेश,‘भारत की धरती पर आतंक पनपने नहीं दिया जाएगा’.

➡️लखनऊ- जुगनू वालिया को लखनऊ लाने की तैयारी, पुलिस आज दाखिल कर सकती है वारंट बी की अर्ज़ी, न्यायालय में दाखिल कर सकती है वारंट बी की अर्ज़ी, मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया पर दर्ज है केस, जुगनू वालिया पर लखनऊ के कई थानों में दर्ज है केस, आलमबाग में रेस्टोरेंट संचालक की हत्या में आरोपी है, न्यायालय से रिमांड पर लेने की तैयारी में लखनऊ पुलिस.

➡️लखनऊ- नशे में धुत पिता ने बेटे की हत्याकर लगाई फांसी, विनोद यादव ने 6 साल के बेटे की हत्या की, 8 साल की बेटी की हत्या की कोशिश भी की, बेटे को मारकर विनोद ने फांसी लगाकर जान दी, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया, सुसाइड नोट में पत्नी की आत्महत्या का जिक्र किया, जमीन में हिस्सा न मिलने पर भी था नाराज, लखनऊ के गोसाईगंज के मुंशीगंज की घटना.

➡️लखनऊ- अलीगंज में हुई लूट की वारदात का मामला, लूट के दौरान घायल मां-बच्चे का इलाज जारी, लुटेरों की तलाश में पुलिस की 8 टीमें लगी हैं, 48 घंटे बाद भी लखनऊ पुलिस के हाथ खाली, बाइक सवार दंपति को लुटेरों ने मारा था धक्का.

➡️बाराबंकी- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, आज दुनिया में भारत का मान बढ़ा – सीएम योगी, भारत को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली- सीएम, आज विश्व को भारत से उम्मीद है – सीएम योगी, सूडान से अपने नागरिकों को लेकर आए – सीएम, लोगों को आज योजनाओं का लाभ मिल रहा- सीएम, बिना भेदभाव के लोग योजना से लाभान्वित- सीएम, सड़कों का तेजी से निर्माण हो रहा है – सीएम योगी, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास- सीएम, आज लोगों को अपना खुद का घर मिल रहा- सीएम, केदारनाथ धाम का निर्माण हो रहा है – सीएम योगी, विंध्यवासिनी धाम का निर्माण हो रहा – सीएम योगी, जो काम कभी नहीं हुआ था वो आज हो रहा- सीएम, पिछले 9 साल में भारत की तस्वीर बदली- CM योगी, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है- सीएम योगी

➡️प्रयागराज- अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी, हत्या का बदला लेने की धमकी देने पर दर्ज हुआ केस, प्रयागराज के साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुई एफआईआर, एडीजी कानून व्यवस्था के आदेश पर दर्ज हुई FIR, टि्वटर हैंडल ‘द सज्जाद मुगल’ से अपलोड किया ट्वीट, ट्वीट में लिखा हुआ है अभी नस्ल खत्म नहीं हुई है-ट्वीट, अतीक का यह बेटा अली अभी जिंदा है-ट्वीटर पोस्ट, इंशा अल्लाह हालत,वक्त और सत्ता बदलेगी-पोस्ट, र हिसाब भी पूरा लिए जाएगा-ट्वीटर पोस्ट, ट्वीट के साथ अतीक के बेटे अली अहमद की फोटो, पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज की है एफआईआर.

➡️प्रयागराज- अतीक के अवैध साम्राज्य पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, ईडी ने 100 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति की चिन्हित, 100 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्तियों को किया चिन्हित, प्रयागराज, लखनऊ और नोएडा में चिन्हित हुई बेनामी संपत्ति, प्रयागराज में चिन्हित संपत्ति की कीमत 50 करोड़ से ज्यादा, लखनऊ की चिन्हित संपत्ति की कीमत 20 करोड़ से ज्यादा, नोएडा में चिन्हित संपत्ति की 30 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही, चिन्हित संपत्ति को अतीक ने करीबियों के नाम दर्ज कराए थे, अतीक के करीबियों के घर हुई ईडी की छापेमारी में खुलासा, छापेमारी में मिले दस्तावेजों के आधार पर हुआ खुलासा, राजस्व विभाग से ईडी करा रही है संपत्तियों का सत्यापन, मनी लॉड्रिंग के तहत संपत्तियों को ईडी की टीम करेगी अटैच.

➡️अलीगढ़ – टोल प्लाजा कर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, युवकों ने टोल कर्मियों पर लाठी-डंडों से किया हमला, गाली-गलौच के विरोध में दबंगों ने की मारपीट, मेडिकल इमरजेंसी के कर्मचारी के साथ की मारपीट, पांच दबंग युवकों ने डंडों से कर्मचारी को जमकर पीटा, मारपीट का लाइव वीडियो CCTV कैमरे में हुआ कैद, पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस से लिखित में की शिकायत, गभाना थाना इलाके के टोल प्लाजा की घटना.

➡️सुल्तानपुर- आप के चेयरमैन प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज , डॉक्टर संदीप शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज , बच्चों को झंडे पोस्टर देकर प्रचार कराया था, संजय सिंह के रोड शो में प्रचार कराया था, प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता का केस दर्ज , नगर कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी.

➡️लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह पर दर्ज केस का मामला, आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, सुल्तानपुर में रोड-शो में भारी जनता जुटी- संजय, जनता जुटी तो भाजपा बौखला गई- संजय सिंह, जितनी मर्जी को एफआईआर कर लो- संजय सिंह, हम सुल्तानपुर वाले डरते नहीं हैं – संजय सिंह.

➡️ललितपुर- वार्ड ब्वॉय 14 साल से नहीं आया महरौनी अस्पताल, वार्ड ब्वॉय को हर महीने मिलती रही सैलरी, डॉ राजेश वर्मा सहित तीन कर्मचारियों पर केस , सीएससी महरौनी में निलंबित कर्मचारी का वेतन निकाला, पूर्ण वेतन निकालकर हड़पने के आरोप में मामला दर्ज, कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट.

➡️जौनपुर – फूड प्वाइजनिंग से 100 बाराती बीमार होने से हड़कंप, शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, लोगों के पास के अस्पताल में कराया गया भर्ती, बीमार बारातियों से शाहगंज सीएचसी अस्पताल फुल, सभी बीमार बारातियों की हालत बताई जा रही है स्थिर, खेतासराय राजापुर से अखंड नगर सुल्तानपुर में गई थी बारात.

➡️उन्नाव- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, टक्कर लगने से बाइक चालक युवक की मौत, साथ बैठी महिला को आई गंभीर चोट, पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए भेजा, दही के एलेन कूपर गंदा नाला के पास की घटना.

➡️सुल्तानपुर- राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर केस दर्ज, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ संदीप शुक्ला पर भी केस, जुलूस के दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा चुनाव प्रचार, चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार की तहरीर पर दर्ज हुआ केस, शनिवार को निकले जुलूस को लेकर मुकदमा हुआ दर्ज, डीएम जसजीत कौर के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.

➡️रायबरेली- कांग्रेस प्रत्याशी ने जताई गिनती में गड़बड़ी की आशंका, कांग्रेस कमेटी ने रायबरेली डीएम को सौंपा ज्ञापन, बीजेपी पर जीत की अफवाह उड़ाने का आरोप लगाया, डीएम से निष्पक्ष गिनती किये जाने की लगाई गुहार.

➡️अलीगढ़- अलीगढ़ पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा के मेयर प्रत्याशी के लिए अखिलेश का रोड-शो , हाजी जमीरउल्लाह के समर्थन में शहर में रोड-शो, KBS ट्रेडर्स से AMU सैनेटरी गेट होते हुए रोड-शो, सपा, प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं अखिलेश, क्लार्क्स इन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश यादव, एएमयू के लोगों से भी मिलेंगे अखिलेश यादव.

➡️आगरा- बाह को जिला बनाने के लिए युवाओं की पहल, सड़क पर लेट लेटकर पहुंच रहे हैं बटेश्वर, युवाओं की पहल का लोग कर रहे हैं स्वागत, तपिश और गर्मी की युवाओं को नहीं परवाह, बाह जिला बनेगा तो सुधरेंगे हालात – युवा, बाह कस्बे में चर्चा के विषय बने युवा.

➡️आगरा- आगरा में बेजुबान के स थ क्रूरता की हदें पार, कुत्ते को पत्थर और डंडों से पीटकर मार डाला, बोरी में डालकर कुत्ते को कूड़े के ढेर में फेंका, आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर मिला शव, आरोपित बोले वाहन की चपेट में आकर हुई मौत, हरीपर्वत क्षेत्र के लंगड़े की चौकी का मामला.

➡️प्रतापगढ़- बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता का बयान, पहले चरण की वोटिंग में हमारी जीत तय है-सांसद, लोगों में उत्साह है- सांसद संगम लाल गुप्ता, दूसरे चरण में भी हम निकाय चुनाव जीत रहे हैं-सांसद, अखिलेश यादव के प्रचार का असर नहीं होगा-सांसद , द केरला स्टोरी’ को यूपी में टैक्स फ्री करना चाहिए-सांसद, द केरला स्टोरी’ को लोग ज्यादा से ज्यादा देखें-सांसद.

➡️प्रतापगढ़- कुंडा में चोरों ने कई दुकानों के तोड़े शटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल समेत कई जगह चोरी, ताबड़तोड़ चोरी से इलाके में दहशत का माहौल, पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कुंडा सर्किल के खेमीपुर इलाके का मामला.

➡️कानपुर- प्रेमी के चंगुल से बेटी को बचाने पहुंचे पिता मौत, बेटी को बचाने पहुंचे पिता को कंटेनर ने रौंदा, प्रेमी के धक्का देने से रोड पर गिर गया था पिता, पिता को पहले से थी बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी, बेटी प्रेमी संग फरार भी हो चुका थी कई बार, दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने की खानापूर्ति, कानपुर के अरौल मकनपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 में बहिष्कार, वार्ड नम्बर 5 के वासियों ने चुनाव का किया बहिष्कार, बिजली पानी रोड नहीं किसी प्रत्याशी को वोट नहीं, मोहल्ले की महिलाओं ने स्लोगन लिखा लगाए बैनर, जन समस्याओं से मोहल्लेवासी वर्षों से जूझ रहे हैं, मोहल्ले वासियों की नहीं सुनी गई कोई समस्याएं , कादरी गेट क्षेत्र के भूपत पट्टी वार्ड नंबर 5 का मामला.

➡️अमेठी- सांसद स्मृति ईरानी जायस नगर पालिका पहुंची, जायस नगर पालिका में किया गया जोरदार स्वागत, स्मृति ईरानी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मौजूद, जिले के प्रभारी राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद, अमेठी कस्बे में भम्रण कर रही हैं स्मृति ईरानी, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो कर रही हैं सांसद.

➡️प्रयागराज- सांसद अफजाल अंसारी ने दाखिल की हाईकोर्ट में याचिका, लोकसभा की सदस्यता बचाने के लिए दाखिल की HC में याचिका, गैंगस्टर मामले में मिली चार साल की सज़ा के खिलाफ याचिका, सज़ा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अपील, गाज़ीपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को दी चुनौती , अफजाल अंसारी के वकील ने हाईकोर्ट में दाखिल की है अपील.

➡️रायबरेली- युवक की तलाश के लिए दर दर भटकने को मजबूर परिवार, छोटे छोटे मासूम बच्चों के साथ एसपी के पास पहुंचा परिवार, एक मई को ईंट भट्टे में काम करने लिए निकला था युवक, जगतपुर थाना क्षेत्र के भोजराय का पुरवा निवासी है युवक.

➡️कानपुर देहात- राजपुर नगर पंचायत में शिवपाल यादव, पार्टी प्रत्याशियों के लिए शिवपाल ने किया प्रचार, राजपुर नगर पंचायत में जनसभा संबोधित की, BJP ने हमेशा बेईमानी से काम लिया है- शिवपाल, निकाय चुनाव बहुत ही ज्यादा जरूरी है- शिवपाल, 2024 में हम BJP को उखाड़ फेकेंगे- शिवपाल यादव.

➡️चन्दौली- थप्पड़ मारने के मामले सीओ की बढ़ी मुश्किलें,मामले में डीएम-एसपी से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल,वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग,सीओ को मतगणना प्रक्रिया से बाहर किए जाने की मांग,विधायक प्रभु नारायण यादव ने दी चेतावनी,पूर्व विधायक मनोज ने जिला प्रशासन को दी चेतावनी,डीएम-एसपी से मिला था कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल.

➡️कौशाम्बी- ससुराली जनों ने विवाहिता को पिलाया जहरीला पदार्थ,विवाहिता को जहरीला पदार्थ पिलाकर कमरे में किया बंद,विवाहिता ने फोन पर परिजनों को दी जानकारी,मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती,इलाज के दौरान विवाहिता की हुई मौत,घटना के बाद ससुराली पक्ष मौके से हुए फरार,मरने से पहले महिला का ऑडियो भी हुआ वायरल,कड़ाधाम थाना क्षेत्र के निजाम मई का पूरा की घटना.

➡️ग्रेटर नोएडा- महिंद्रा शोरूम में लगी भीषण आग,आग से शो रूम में रखीं कई गाड़ियां जली,आग ने लिया विकराल रूप,मचा हड़कंप,दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं,ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र की घटना.

➡️बस्ती- संदिग्ध हालत में पोखरे में मिला महिला का शव , डडवा पांडेय गांव के पोखरे में उतराता मिला शव, पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रूधौली स्थित डडवा पांडेय गांव का मामला.

➡️झांसी- शराबी बेटे ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या , पिता की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या , पुलिस ने शराबी बेटे को हिरासत में लिया, झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की घटना.

➡️बुलंदशहर- चुनाव को लेकर प्रत्याशी का अनोखा प्रचार , सदर विधायक प्रदीप चौधरी का अनोखा प्रचार , खुद ई रिक्शा चलाकर जनता से मांग रहे वोट , बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे विधायक.

➡️हरदोई- युवक ने लगाया देशी तमंचे के साथ स्टेट्स, सोशल मीडिया पर युवक का स्टेट्स हुआ वायरल, मझिला थाना क्षेत्र के रमापुर गांव का मामला.

➡️इटावा- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, मैंने आज तक कभी तमंचा नहीं देखा- शिवपाल, कानपुर देहात, कानपुर में जनसभा करेंगे शिवपाल, पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे शिवपाल.

➡️ग्रेटर नोएडा- 5 दिनों से लापता युवक का मिला शव, झाड़ियों में पड़ा मिला युवक का शव, धारदार हथियार से की गई थी हत्या, हत्या कर झाड़ियों में छिपाया गया शव, रबूपुरा थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव.

➡️मुजफ्फरनगर- अवैध तमंचा का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हाथों में अवैध तमंचा लहराता युवक, छपार क्षेत्र के बसेड़ा गांव का मामला.

➡️देवरिया- PFI मामले को लेकर देवरिया में छापेमारी, मदनपुर थाना क्षेत्र से ATS ने दो युवकों को उठाया, सुहेल उम्र 22 वर्ष कानपुर में कर चुका है पढ़ाई, आतिफ 26 वर्ष युवक मदरसे में है टीचर.

➡️सम्भल – मिट्टी अवैध खनन की सूचना पर की गई कार्रवाई, खनन अधिकारी ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली किये जब्त, मिट्टी भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन अधिकारी ने किया सीज, संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️रुड़की – 2 पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद , विवाद में जमकर हुआ पथराव, कई लोग घायल, रास्ते में बुग्गी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, रुड़की कोतवाली इलाके के कमेलपुर का मामला.

➡️सोनभद्र- जिले में तीन महिलाओं ने की खुदकुशी, घर और घर के बाहर पेड़ से लटक कर दी जान, अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं ने दी जान, म्योरपुर क्षेत्र के लौबन्द, झरकट्टी गांव की घटना.

➡️एटा- सड़क किनारे पड़ा मिला 25 वर्षीय युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कल शाम ठेकेदार के साथ की थी शराब पार्टी,नयागांव क्षेत्र के बिथरा भट्टे के पास की घटना.

➡️रूड़की- पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की प्रेस कांफ्रेंस,प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हो रहा विकास-रावत,किसानों के लिए चलाई नई योजनाएं-त्रिवेंद्र रावत,सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की-त्रिवेंद्र सिंह रावत,बंजर खेती में सोलर फार्मिंग योजना दी-त्रिवेंद्र.

➡️दिल्ली- ज़मीन के बदले नौकरी देने का मामला, राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आज मामले की सुनवाई टली, राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को समय दिया, सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय दिया, CBI ने मामले में 4 हफ्ते का समय मांगा था , राउज़ एवेन्यु कोर्ट में 1 जून को अगली सुनवाई होगी.

➡️दिल्ली- कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा का बयान,कांग्रेस पार्टी जनता के बीच है – आराधना मिश्रा,हम जनता के मुद्दों को हल कर रहे हैं- आराधना,BJP ने काम किया तो प्रचार की क्या जरूरत- आराधना,13 मई को BJP को जवाब मिल जाएगा – आराधना,प्रदेश से माफिया समाप्त होना चाहिए- आराधना मिश्रा.

➡️दिल्ली- जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी, पहलवानों के धरने-प्रदर्शन में भारी बवाल, किसान बेरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़े,जंतर-मंतर की तरफ बढ़े दूर-दराज से आए किसान, किसानों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी.

➡️दिल्ली- दिल्ली मेट्रो से आपत्तिजनक वीडियो आने के बाद DMRC अलर्ट, मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी, CCTV कैमरे से रखी जाएगी यात्रियों पर नजर.

➡️दिल्ली- मणिपुर हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सुप्रीम कोर्ट आज याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, CJI की अध्यक्षता वाली बेंच आज करेगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल 3 याचिकाओं पर सुनवाई.

➡️दिल्ली- दिल्ली बीजेपी आज देखेगी ‘द केरला स्टोरी’, पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता देखेंगे फिल्म, सभी सांसद, दिल्ली BJP अध्यक्ष भी देखेंगे फिल्म, डिलाइट सिनेमा हॉल में दोपहर 3.30 का फिल्म शो.

➡️कर्नाटक- कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बस में किया सफर, राहुल गांधी ने बस यात्रियों से भी मुलाकात की, स्कूली बच्चों के साथ राहुल गांधी ने खिंचवाई फोटो.

Related Articles

Back to top button