उत्तरप्रदेशलखनऊसीतापुर
Trending

दोपहर 2:00 बजे की बड़ी खबरें……….* 07.11.2024

➡लखनऊ-आवास विकास में 2 करोड़ के घोटाले का आरोपी बहाल,तत्कालीन संपत्ति प्रबंधक गंगाराम बर्खास्त किया गया, आरोप सिद्ध होने के बाद भी लेखाकार दीपक सिरोही बहाल,5 आरोपों से घिरा लेखाकार दीपक सिरोही बहाल हुआ,इसी मामले में संपत्ति प्रबंधक गंगाराम नौकरी से बर्खास्त,दीपक सिरोही ने आवंटी का पूरा ब्याज माफ किया था.

➡लखनऊ – अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग को सील कर खानापूर्ति करता LDA,दबंग बिल्डर शादाब मलिक ने सील बिल्डिंग में काम कराया,भारत समाचार पर खबर चली तो दोबारा से बिल्डिंग सील की,बिल्डर शादाब मलिक पर अबतक FIR नहीं करा पाया एलडीए,JE सतवीर सिंह व AE संजय शुक्ला का शादाब को संरक्षण,बिना नक्शा पास कराए कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया,3 अगस्त को LDA वीसी के आदेश पर हुई थी सीलिंग कार्रवाई,LDA ने सील किया लेकिन बिल्डर को काम करने की आजादी,सीतापुर रोड ताड़ी खाना के भगवती विहार में अवैध निर्माण,प्रवर्तन जोन 4 सीतापुर रोड पर अवैध निर्माण की भरमार है.

➡लखनऊ – रायबरेली में दिशा मीटिंग को लेकर बोले दिनेश प्रताप सिंह, राहुल को मीटिंग में दलित, पिछड़ा नहीं दिखा- दिनेश सिंह, राहुल गांधी के बयान में कोई सच्चाई नहीं- दिनेश सिंह, 9 सदस्यों में 6 सदस्य राहुल गांधी द्वारा किए गए- दिनेश, क्यों नहीं राहुल ने दलित, ओबीसी को मौका दिया- दिनेश

➡रायबरेली-एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक समेत 3 पर केस दर्ज,धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस,बैंक से सोना निकालकर नकली आभूषण रखने का आरोप,सदर कोतवाली में धोखाधड़ी, जालसाजी की एफआईआर दर्ज, असली आभूषणों की जगह कर्मियों ने रख दिए नकली आभूषण,कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू,शाखा प्रबंधक विवेक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,गोल्ड लोन ऑफिसर धर्मनाथ मद्धेशिया के खिलाफ केस,बैंक कर्मचारी सुमित कुमार दीक्षित के खिलाफ भी केस,पीड़ित शिवम सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ है मुकदमा,गोल्ड लोन के लिए रखे गए आभूषण को बदलने का आरोप,शहर कोतवाली में दर्ज हुई तीनों के खिलाफ एफआईआर.

➡सीतापुर – कमलापुर थाने पर ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी का धरना, सेक्रेटरी विवेक अवस्थी ने मुन्नी के समर्थकों पर दर्ज कराया केस, मुन्नी ने सेक्रेटरी पर तोड़फोड़, गाली-गलौज का लगाया आरोप, मुन्नी की तहरीर पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, FIR न लिखने पर कमलापुर थाने पर धरने पर बैठीं मुन्नी, भाजपा से कसमंडा ब्लॉक प्रमुख हैं मुन्नी देवी

➡सीतापुर – कमलापुर थाने पर ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी का धरना, सेक्रेटरी विवेक अवस्थी ने मुन्नी के पति पर दर्ज कराया केस, मुन्नी ने सेक्रेटरी पर तोड़फोड़, गाली-गलौच का लगाया आरोप, मुन्नी की तहरीर पर पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, FIR न लिखने पर कमलापुर थाने पर धरने पर बैठीं मुन्नी, भाजपा से कसमंडा ब्लॉक प्रमुख हैं मुन्नी देवी

➡हरदोई- ट्रैक्टर से कुचलकर 4 वर्षीय मासूम की मौत का मामला,गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने शव रखकर काटा हंगामा,आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों में भारी आक्रोश, पुलिस के साथ आक्रोशित परिजनों की हुई धक्का मुक्की,सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद, मझिला थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाजी गांव का मामला.

➡बलिया – टेंट व्यवसायी से 50 हजार लूट की घटना निकली फर्जी, पुलिस की जांच में लूट की घटना निकली फर्जी , गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ था आपसी विवाद, मारपीट की घटना छिपाकर दी थी लूट की तहरीर, बलिया के बांसडीह थाने के बडसरी गांव की घटना

➡मुजफ्फरनगर – छत्रपति शिवाजी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष अरेस्ट, अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में अरेस्ट, 2 साथियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चित व विक्रांत,सादिक अरेस्ट, 5 अवैध तमंचे और 10 कारतूस बरामद, मुजफ्फरनगर की शाहपुर पुलिस ने भेजा जेल

➡पीलीभीत – कोयले की डिपो को लेकर व्यापारियों के प्रदर्शन का मामला, सूचना के बाद मौके पर SHO मुकेश शुक्ला ने जाम खुलवाया, SHO के समझाने बुझाने के बाद व्यापारी सड़क से हटे, हाईवे के बीचों बीच भारी तादात में व्यापारी सड़क पर बैठे, लम्बे समय से कोयले की डिपो हटाने की मांग कर रहे व्यापारी, बरखेड़ा इलाके के ब्लॉक के पास दौलतपुर बरखेड़ा का मामला

➡पीलीभीत – ब्लॉक में सरकारी पैसे का बंदरबांट कर भ्रष्टाचार का मामला, जांच में BDO, सचिव सहित कैशियर, TA, कर्मचारी भी दोषी, सरकारी पैसे के गबन में शामिल 5 कर्मचारियों से वसूली हुई, डीएम के आदेश पर कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगी, BJP विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा, मामले में बोर्ड की बैठक में विधायक की ब्लॉक में हुई थी नोंकझोंक, प्रधान, बीडीसी सदस्यों के वेतन के पैसे में किया था खेल, पीलीभीत क्षेत्र की मरौरी ब्लॉक का मामला

➡ललितपुर – ललितपुर के सोहन सिंह यादव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एवरेस्ट पर्वत के बेस कैंप पर योग आसनों का प्रदर्शन किया, ललितपुर के ग्राम बरखेरा के निवासी हैं सोहन सिंह यादव , एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने बधाई दी, अनुराग शर्मा ने इस उपलब्धि को बुंदेलखंड का गौरव बताया

➡आगरा – आगरा के चांदी व्यापारी की पटना में हत्या का मामला, जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मिले कई अहम सुराग, पटना पुलिस ने मथुरा के गोविंदनगर में दी दबिश, चांदी कारोबारी हरिबाबू के बेटे निखिल, ड्राइवर जितेंद्र को उठाया, दोनों को अपने साथ ले गई पटना पुलिस, कब्जे से बरामद कार को भी अपने साथ ले गई पटना पुलिस, हत्याकांड में शामिल कई और पुलिस की रडार पर, चांदी कारोबारी अवधेश की पटना में गोली मारकर हुई थी हत्या, चांदी कारोबारी हत्याकांड में दो शूटर सीसीटीवी में हुए थे कैद, शूटरों के आने जाने के लिए निखिल की गाड़ी का इस्तेमाल- सूत्र, शूटरों पर शिकंजे के लिए यूपी एसटीएफ से भी मांगी गई मदद,

➡आगरा – शहर को खूबसूरत बनाने को नगर निगम का अनोखा प्रयास, कबाड़ से बनाई 25 फुट ऊंची लड्डू गोपाल की कलाकृति, आगरा से ब्रज के कलर को करेगी प्रदर्शित कलाकृति, लड्डू गोपाल की 25 फीट ऊंची मूर्ति का 80% काम पूरा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग पाइप, खराब चादर, पुराने टायर का उपयोग, आकर्षित पेंट के बाद शहर की प्रमुख जगह पर होगी स्थापित, मंदिर या किसी प्रमुख चौराहे पर लगाए जाने की संभावना, नगर निगम ने कबाड़ से अबतक कई अद्भुत कलाकृतियां बनाई

➡शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में खेत से निकला हथियारों का जखीरा, खेत से 21 तलवारें, 13 बंदूक और खंजर-भाले मिले, खेत की जुताई के दौरान हथियारों का जखीरा मिला, 200 साल पुराने हथियार होने की बात बताई जा रही, पुरातत्व विभाग और पुलिस ने हथियारों को जब्त किया, शाहजहांपुर में निगोही क्षेत्र के ढकिया तिवारी का मामला

➡बुलंदशहर – बुलंदशहर की सबा हैदर ने अमेरिका में लहराया परचम, अमेरिका में सबा ने ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का जीता चुनाव, जिला बुलंदशहर के औरंगाबाद कस्बे की मूल निवासी हैं सबा, सबा के पिता उत्तर प्रदेश जल निगम में थे कार्यरत, AMU की गोल्ड मेडलिस्ट रही है सबा,शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट, सबा ने ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव लगभग 9 हजार वोटों से जीता

➡दिल्ली – केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर बढ़ाया जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद बढ़ाया गया जुर्माना, 2 एकड़ से कम जमीन पर 5 हजार रुपए जुर्माना, 2 से 5 एकड़ के किसानों पर 10 हजार जुर्माना, 5 एकड़ से अधिक के किसानों पर 30 हजार जुर्माना

➡दिल्ली – आज छठ पूजा में शामिल होंगे अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली विधानसभा के छठ घाट जाएंगे केजरीवाल, पूरी दिल्ली में एक हजार से ज्यादा छठ घाटों का निर्माण

➡दिल्ली – सरकारी नौकरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, भर्ती शुरू होने के बाद नहीं बदल सकते नियम- SC, भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियम में बदलाव संभव नहीं- SC

➡रामनगर – रामनगर में ई-रिक्शा पलटा, 6 लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घटना के बाद से ई-रिक्शा चालक मौके से फरार, रामनगर के चोरपानी के पास हुआ सड़क हादसा

➡जम्मू-कश्मीर – धारा 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, बवाल, सदन में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत, 370 के मुद्दे पर विधायकों में आपस में हाथापाई


Related Articles

Back to top button