शेखर न्यूज़ पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें… ==============
29.07.2023
1 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने कसी कमर, जेपी नड्डा ने बनाई अपनी नई टीम; रमन सिंह-वसुंधरा राजे बने उपाध्यक्ष
2 नड्डा की नई टीम का ऐलान, 38 नाम, बीएल संतोष राष्ट्रीय महामंत्री; वसुंधरा, रमन उपाध्यक्ष, कांग्रेस से आए एंटनी के बेटे को भी जिम्मेदारी
3 एनईपी वर्षगांठ: PM मोदी ने भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया; पीएमश्री योजना की पहली किस्त भी जारी की
4 इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही है जो देश का भाग्य बदलने की ताकत रखती है। देश जिस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है उसमें शिक्षा की अहम भूमिका है।
5 PM बोले- शिक्षा में देश की किस्मत बदलने की ताकत, देश के 14 हजार पुराने स्कूल स्मार्ट बनेंगे, पांच साल में मिलेंगे 27 हजार करोड़ रुपए
6 राहुल फिर निकालेंगे भारत जोड़ो यात्रा, इस बार भी राजस्थान में 300 किलोमीटर चलेंगे; टारगेट राजस्थान की 10 लोकसभा और 60 विधानसभा सीटें
7 ‘गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए’, अनुराग ठाकुर बोले- गुंडे और अपराधी को संरक्षण देती हैं ममता
8 CBI ने मणिपुर वायरल वीडियो मामले में FIR दर्ज की,विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद मणिपुर पहुंचे
9 13 दिन में दूसरी बार जयपुर पहुंचे जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार करेंगे रणनीति, कांग्रेस के खिलाफ यात्रा निकलेगी बीजेपी
10 मध्य प्रदेश में मामा पर भरोसा, राजस्थान में राजे की CM उम्मीदवारी से क्यों झिझक रही भाजपा?
11 राजस्थान से निकालकर वसुंधरा राजे को दिल्ली लाने की तैयारी, चुनाव से पहले BJP का बड़ा संदेश
12 प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी: राममंदिर निर्माण का काम और तेज किया गया, 700 मजदूर बढ़ाए गए
13 महाराष्ट्र: बुलढाणा में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 यात्रियों की मौत
14 बेरमो में मुहर्रम पर बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार में ताजिया जुलूस सटने से 4 लोगों की मौत; कई झुलसे
15 इनकम टैक्स रिटर्न अब तक 27% टैक्सपेयर ने नहीं भरा, 3 दिन बाद लगेगा ₹5 हजार तक जुर्माना
16 राजस्थान:सावन की बारिश में जयपुर बना ‘जलपुर’, सड़कों पर नदियों जैसे हालात, 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी
17 इधर, मौसम विभाग ने आज 19 जिलों जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, अजमेर, जोधपुर, पाली, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली कड़कने की भी चेतावनी दी गई है।
==============================