अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडालखनऊसीतापुर
Trending

दोपहर से शाम तक की देश राज्यों से बड़ी खबरें…

👇🏻 https://www.shekharnews.com 

=============================

1 )आज लोकसभा में बोलेंगे PM मोदी, टारगेट पर हो सकते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस,शाम 5 बजे लोकसभा में देंगे जबाब

2 )मां के बाद बेटे पर हमलावर भाजपा, राहुल गांधी को भी मिल सकता है विशेषाधिकार हनन का नोटिस

3 )दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग कल, 19% प्रत्याशी दागी, 5 की संपत्ति 100Cr पार; इंडिया ब्लॉक की 5 पार्टियां आमने-सामने

4 )केजरीवाल बोले- 55 सीटें आ रही हैं, शाह का दावा- अपना सीएम बना तो लोगों के लिए खोल देंगे शीशमहल

5 )लोकसभा में अखिलेश ने कहा, ‘लोग पुण्य कमाने आए थे और अपनों के शव लेकर गए।’ उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहां उचित व्यवस्था होनी चाहिए थी, वहां राजनीतिक प्रचार किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन में राजनीतिक प्रचार करना, खासकर डबल इंजन वाली सरकार में, शर्मनाक और निंदनीय है

6 )’ये लोग डिजिटल-डिजिटल कहते थकते नहीं, अब डिजिट नहीं दे पा रहे’, महाकुंभ भगदड़ को लेकर बरसे अखिलेश

7 )योगी और भूटान नरेश ने संगम में डुबकी लगाई, गंगा पूजन के बाद अक्षयवट का दर्शन किया; अब तक 37 करोड़ ने स्नान किया

8 )’महाकुंभ का पानी सबसे दूषित, भगदड़ की लाशों को बहाया गया’, जया बच्चन के बयान पर बवाल; VHP ने की गिरफ्तारी की मांग

9) महाराष्ट्र चुनाव में शाम 6 बजे के बाद कैसे पड़े लाखों वोट, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

10) एकनाथ शिंदे की बढ़ रही नाराजगी? देवेंद्र फडणवीस की बैठक में नहीं गए, कैबिनेट मीटिंग से भी दूरी

11) राजस्थान की भजनलाल सरकार सोशल मीडिया पर अपने ही मंत्री के एक वीडियो पर घिरती नजर आ रही है। इसमें कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत बोलते नजर आ रहे हैं कि हमारी सरकार पर्ची से चलती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस वीडियो को ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा है

12 )गौ-तस्करी करने वालों को खुलेआम सड़कों या चौराहे पर मारी जाएगी गोली: कर्नाटक के मंत्री

13) उत्तराखंड के बाद गुजरात सरकार ने भी कर दिया UCC लाने का ऐलान, मसौदे के लिए बनाई कमेटी

14) सेंसेक्स में करीब 1300 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी भी 360 अंक बढ़त पर कर रहा है कारोबार, ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी

15) राजस्थान-उत्तर प्रदेश समेत 9 राज्यों के 20 जिलों में बारिश, मध्य प्रदेश-झारखंड में तापमान 34° तक पहुंचा; नॉर्थ ईस्ट के 9 राज्यों में कोहरा
==============================

Related Articles

Back to top button