उत्तरप्रदेशदिल्लीराष्ट्रीयलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर अयोध्या से आज शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…………18.01.2024

➡लखनऊ- सीएम योगी ने स्मारक डाक टिकट को लेकर किया पोस्ट , सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम को बधाई दी, श्रीरामजन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी-सीएम, पीएम ने आज स्मारक डाक टिकट जारी किया-सीएम योगी , सभी रामभक्तों के लिए एक अनुपम उपहार है-सीएम, रामभक्तों की ओर से प्रधानमंत्री आपका हार्दिक आभार-सीएम.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर किया पोस्ट , ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी’, ‘आज प्रधानमंत्री जी ने स्मारक डाक टिकट जारी किया’, टिकटों की एक पुस्तक का भी अनावरण किया-पाठक, सभी देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई-ब्रजेश पाठक.

➡लखनऊ- लखनऊ मेट्रो ने यात्री के खोए हुए पैसे वापस लौटाए, लखनऊ मेट्रो ने यात्री के 50 हजार रुपये लौटाए, लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों के 37.50 लाख नगद लौटाए, करीब 35 लाख की ज्वैलरी लखनऊ मेट्रो ने लौटाई , 692 मोबाइल और 168 लैपटॉप सुरक्षित लौटाए.

➡लखनऊ- इंदिरानगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से चेन लूटा, घर जा रही महिला को धक्का देकर लूट ले गए चेन, लूट के दौरान महिला के गले में आये चोट के निशान, बाइक सवार 2 लोगों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, इंदिरानगर D ब्लॉक की रहने वाली महिला से लूट, गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के D ब्लॉक की घटना.

➡लखनऊ- बुद्धा पार्क में युवकों को पेड़ में बांधकर पीटने का मामला, चौक पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, मो. अहदशाम, सैफ अली, सौरभ सागर को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार कर तीनों को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, युवकों पर आरोप स्मैक पीने के चलते चोरी किया था सामान, नाराज काम कर रहे लेबरों ने पेड़ में बांधकर की थी पिटाई.

➡लखनऊ- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान, आमदनी दुगुनी का दावा, क्यों हो रहा छलावा?, ‘चालू पेराई सत्र 2023-24 के लिए S.A.P. बढ़ाई’, S.A.P. 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा हुई, आज बहुत विलंब के बाद घोषणा की गई-जयंत, ’20 रुपये की वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है’, ‘450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य की मांग’.

➡लखनऊ-मतदाता दिवस आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन, जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक में लिया गया फैसला, लखनऊ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक , मतदाताओं को जागरूक करने के लिए होंगे आयोजन , ‘विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का किया जाए आयोजन’.

➡अमेठी-फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाला गिरफ्तार, फर्जी डिग्री और मार्कशीट लगाकर कर रहा था नौकरी, फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले अध्यापक गिरफ्तार, गांव के ही एक व्यक्ति ने जांच की मांग थी, शिक्षा विभाग ने फर्जी अध्यापक को किया था बर्खास्त , कल्याणपुर प्राइमरी पाठशाला में तैनात था अभियुक्त , जामो पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल.

➡अमेठी- श्री राम की चरण पादुका पहुंची जिले की रामगंज कस्बा, चित्रकूट से अयोध्या के लिए जा रही चरण पादुका की यात्रा , यात्रा के स्वागत को लेकर उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब, पादुका के स्वागत को लेकर व्यापारियों ने की पुष्प वर्षा.

➡सुल्तानपुर -सुल्तानपुर सीमा में पहुंची श्रीराम चरण पादुका यात्रा, एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने समर्थकों के साथ किया स्वागत, विधायक सुल्तानपुर, पूर्व मंत्री विनोद सिंह रहे मौजूद, प्रतापगंज चौराहे पर यात्रा का हुआ भव्य, जोरदार स्वागत, राम भक्तों ने चरण पादुका का दर्शन करके बरसाए फूल, देहात कोतवाली के प्रतापगंज बाजार पहुंची है यात्रा.

➡इटावा- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, पार्टी जहां तय करेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे- शिवपाल, मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं- शिवपाल, माया ने अपने पार्टी के नेताओं से वसूली की- शिवपाल, मायावती को दलितों की परवाह नहीं है- शिवपाल यादव, हम भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले- शिवपाल, ‘22 जनवरी के बाद परिवार के साथ दर्शन करने जाएंगे’, केशव मौर्य चुनाव हारे हैं,केशव बड़बोले हैं- शिवपाल यादव, ब्रजेश पाठक की उनके विभाग में नहीं चलती – शिवपाल.

➡वाराणसी- बीजेपी के नेता ने अपने खून से लिखा धन्यवाद पत्र, पीएम मोदी और सीएम योगी को लिखा धन्यवाद पत्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा खून से पत्र, देवेंद्र प्रताप सिंह ने अस्सी घाट पर लिखा खून से पत्र, PM,CM को किया राम मंदिर बनाने के लिए धन्यवाद.

➡बस्ती- आईजी आरके भारद्वाज के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च, एसपी गोपाल चौधरी, सीओ विनय चौहान रहे मौजूद, 22 जनवरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, नेपाल बॉर्डर पर भी पुलिस कर रही मार्च- आईजी, होटल और ढाबों पर लगातार चेकिंग का निर्देश.

➡मेरठ- हाईवे पर CDA अधिकारी की लाश मिलने का मामला, लूट के इरादे से की गई थी CDA अधिकारी की हत्या, 2 टेंपो चालकों ने नशा करा की थी CDA की हत्या, नशे की हालत में हाईवे किनारे फेंक गए थे आरोपी, 100 CCTV की फुटेज खंगाल पुलिस ने किया खुलासा, देहरादून से मेरठ ट्रेनिंग पर आए थे CDS अंकित पंवार, पुलिस ने टेम्पो चालक रोहन, आशु को किया गिरफ्तार, थाना कंकरखेडा पुलिस ने किया खुलासा.

➡मेरठ- पल्लवपुरम पुलिस पर लगा महिला की पिटाई का आरोप, महिला को अवैध हिरासत में रख पिटाई का आरोप, बेटे को पकड़ने आई पुलिस मां को ले गई थी थाने, पुलिस की पिटाई से महिला के कान का पर्दा फटा, पड़ोसी युवती ने महिला के बेटे पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप, पीड़ित महिला ने SSP से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.

➡महराजगंज- व्यवसायों को नकली जेवर बेचकर चुना लाते थे उच्चके, नकली चांदी के जेवरों को बेचते रंगे हाथ व्यापारी ने पकड़ा, स्वर्ण व्यवसायियों ने 2 उचक्कों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नकली चांदी के जेवर बरामद, घुघुली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित कस्बे का मामला.

➡बागपत -परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह पहुंचे बागपत, घाट मंदिर में झाड़ू लगाकर चलाया सफाई अभियान, मंत्री ने गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर दिया बयान, ‘गन्ना मूल्य वृद्धि होने से किसानों की आय होगी दोगुनी’, सरकार लगातार किसान हित में कर रही काम- मंत्री.

➡गाजीपुर- गांजा तस्करी में BSF के जवान को पुलिस ने पकड़ा, पाटिल विजय भास्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश का रहने वाला है आरोपी बीएसएफ जवान, उड़ीसा, यूपी, बिहार में करता था गांजे की सप्लाई, कब्जे से 47 किलो गांजा भी पुलिस ने किया बरामद, जमानियां पुलिस और स्वाट टीम ने की गिरफ्तारी, जमानियां थाना क्षेत्र के अभइपुर मोड़ से हुई गिरफ्तारी.

➡मेरठ- होटल मालिक के बेटे का फायरिंग का वीडियो वायरल, DGP, CM को X की गई हर्ष फायरिंग की वीडियो, X पर GST चोरी जैसे कई गंभीर आरोप युवक पर लगाए, फैक्ट्री उद्घाटन के दौरान युवक ने की हर्ष फायरिंग, SSP ने वायरल वीडियो पर दिए जांच के आदेश, लोहिया नगर के होटल किंग पैलेस की वायरल वीडियो.

➡महोबा -राम की दीवानी शबनम शेख पहुंची महोबा, मुंबई से अयोध्या के लिए निकली है शबनम शेख, अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में होंगी शामिल, शहर कोतवाली क्षेत्र से गुजरने के दौरान हुआ स्वागत.

➡बरेली- बरेली में दो सांडों में जमकर हुई लड़ाई , लड़ाई के दौरान सांडों ने जमकर मचाया उत्पात, सब्जी के ठेले और फल के ठेले में मारी टक्कर, लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड का मामला.

➡दिल्ली-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम मोदी से मिले, मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पीएम को सीएम धामी ने पुष्प गुच्छ भेंट किया.

➡दिल्ली- 11 दिन के विशेष अनुष्ठान पर पीएम नरेंद्र मोदी, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष अनुष्ठान, 12 जनवरी से विशेष अनुष्ठान पर पीएम नरेंद्र मोदी, कालाराम मंदिर, रामकुंड और वीरभद्र मंदिर में पूजा की, त्रिप्रयार में श्री रामास्वामी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की, 11 दिवसीय यम-नियम पालन का अनुष्ठान कर रहे PM, मंत्रियों से PM ने 22 जनवरी को दीपक जलाने का कहा, मंत्रियों को गरीबों को खाना खिलाने को कहा गया – सूत्र.

➡दिल्ली- आराधना मिश्रा मोना पहुंची मुकुल वासनिक के आवास, सलमान खुर्शीद,अशोक गहलोत भी आवास पर मौजूद, मोहन प्रकाश मुकुल वासनिक के आवास पर मौजूद , 2024 को लेकर कांग्रेस,सपा की हो रही बड़ी बैठक, सपा महासचिव रामगोपाल यादव बैठक में पहुंचे , जावेद अली खान समेत कमेटी के सदस्य मौजूद, कांग्रेस और सपा के बीच आज तीसरी बैठक हो रही , संग्राम सिंह यादव, उदयवीर सिंह भी बैठक में मौजूद, उत्तर प्रदेश के सीटों को लेकर बैठक में होगी चर्चा, कांग्रेस और सपा के बीच आज तीसरी बैठक हो रही , लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक , मुकुल वासनिक के आवास पर चल रही बैठक.

Related Articles

Back to top button