उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:00 बजे की बड़ी खबरें………. 30.10.2024

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने के बाद पहली दीपावली-पाठक, भव्य और दिव्य दीपोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हैं-पाठक, उपचुनाव में सभी सीटों पर BJP जीतने जा रही है-पाठक, विपक्ष कही पर दिखाई नहीं दे रहा-ब्रजेश पाठक , सपा कार्यालय पर लगी होर्डिंग पर बोले ब्रजेश पाठक, सपा के लोग वातानुकूलित कक्ष में बैठते हैं-ब्रजेश पाठक, इनका विश्वास जनता के बीच समाप्त हो चुका है-पाठक.

➡लखनऊ- यूपी में दीपावली की 2 दिन की छुट्टी , यूपी सरकार ने 2 दिन की छुट्टी घोषित की, 31 अक्टूबर, 1 नवंबर को दीपावली की छुट्टी

➡अयोध्या – बाबरी के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने पुष्प वर्षा की, इकबाल अंसारी ने की निकल रही झांकियां पर पुष्प वर्षा, सीएम योगी, पीएम मोदी अच्छा कार्य कर रहे हैं- इकबाल, हम भी अपने घर में दीये जलाकर खुशियां मनाएंगे-इकबाल.

➡प्रयागराज- नंद गोपाल गुप्ता नन्दी पर जानलेवा हमले का मामला, विजय मिश्रा समेत सभी आरोपी बयान के लिए तलब, MP/MLA कोर्ट ने आज आरोपियों को बयान के लिए तलब किया , आज दोपहर 2 बजे तक आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, फिजिकल या फिर वीसी के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा, गवाहों और विवेचक का बयान पहले ही कोर्ट में पूरा हो चुका है, अब अभियुक्तों का मामले में बयान दर्ज किया जाना है

➡मुरादाबाद – यूपी में उपचुनाव को लेकर सीमाओं पर चेकिंग जारी, एसएसटी, स्थानीय पुलिस ने 36 लाख रुपये किए जब्त, बिलारी-कुंदरकी सीमा पर चेकिंग, 36 लाख रुपये जब्त, अभिलेख, संतोषजनक ब्यौरा नहीं देने पर रुपये जब्त, तलाशी की दौरान कार से 500,500 के नोट की गड्डी मिली, मेरठ के एस के राबिल की कार से 36 लाख रुपये मिले, मेरठ के एस के राबिल सोने,चांदी के आभूषण के थोक विक्रेता , मुरादाबाद के थाना कुंदरकी बिलारी,कुंदरकी सीमा का मामला

➡फ़तेहपुर – नेपाल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, ट्रैक्टर को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में बस में सवार एक दर्जन लोग हुए घायल, टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की हालत गंभीर , सूचना मिलने पर DSP सहित 2 थानों के फोर्स मौके पर पहुंची, बस में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी,फ़तेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र के शाह बायपास की घटना.

➡मुरादाबाद – पुलिसकर्मी द्वारा सर्विस गन से खुद को गोली मारने का मामला, अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिसकर्मी ने चौकी के अंदर ही खुद को मारी थी गोली, गलशहीद थाना इलाके के रोडवेज चौकी का मामला

➡कौशाम्बी – नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या से हड़कंप , तीन महीने पहले नवविवाहिता की हुई थी शादी , मामूली विवाद को लेकर हत्या का आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी , पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया ,संदीपन घाट इलाके के मूरतगंज की घटना

➡जौनपुर- जौनपुर में युवक की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप, तलवार से काटकर युवक की निर्मम हत्या की गई, जमीनी विवाद में युवक की तलवार से हत्या की , 16 वर्षीय युवक की तलवार से काटकर हत्या, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर की घटना

➡उत्तरकाशी – उत्तरकाशी रैली के दौरान उपद्रवियों द्वारा पथराव का मामला, उत्तरकाशी पुलिस ने जारी की रैली में शामिल उपद्रवियों की फोटो, उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों से की सूचना देने की अपील, 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में निकाली गई थी रैली, मस्जिद के खिलाफ धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली थी, प्रदर्शनकारियों के तय मार्ग की जगह के बजाय दूसरी जगह से गए थे , दूसरी जगह से जाने पर गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हुई, भटवाड़ी रोड पर सिंगल तिराहे पर प्रदर्शनकारियों का तय मार्ग था.

➡दिल्ली- पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस , 18 साल से MCD में सैलरी नहीं मिलती थी-केजरीवाल, ‘MCD में किसी कर्मचारी को सैलरी नहीं मिलती थी’, ‘नगर निगम में बीजेपी के कार्यकाल के समय धरना होता था’, ‘सैलरी के लिए लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ता था’ ,‘हमारी सरकार में लोगों को टाइम से सैलरी मिल जाती है’ , ‘दीपावली पर कर्मचारियों को समय से पहले सैलरी मिली’, दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई-केजरीवाल

➡दिल्ली- पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट , ‘दिल्ली नगर निगम के सभी सफ़ाई कर्मचारियों को बधाई’, ‘18 साल में पहली बार उनको समय से पहले तनख्वाह मिल रही’, ‘उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है’, पहले 7-8 महीने तक उनकी तनख़्वाह रूकी रहती थी- केजरीवाल, ‘अब सफाई कर्मचारियों का वेतन वक्त से पहले मिलता है’, ‘सभी सफ़ाई कर्मियों उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं’

➡दिल्ली- धारा 353 आईपीसी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण फ़ैसले में कहा , किसी पर चिल्लाना और धमकी देना बड़ा मामला नहीं-SC, हमला करने के अपराध के बराबर नहीं है-सुप्रीम कोर्ट, एक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट का फैसला, भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के कर्मचारी पर हुई थी FIR, भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत FIR दर्ज की गई थी, क्योंकि उसने निरीक्षण करते समय चिल्लाया,धमकाया था, सेवा से बर्खास्तगी की फाइलों का निरीक्षण करते समय का मामला, कैंट के कर्मचारियों पर चिल्लाया और धमकी दी थी

➡दिल्ली- डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ा फैसला, गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला,हाई लेवल कमेटी गठित, डिजिटल अरेस्ट मामले में हाई लेवल कमेटी का हुआ गठन, डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर तत्काल एक्शन के निर्देश ,मामले में जांच और मॉनिटरिंग को देखेगी कमेटी , स्पेशल सेक्रेटरी इंटरनल सिक्योरिटी होंगे समिति के प्रमुख, पीएम ने मन की बात में डिजिटल अरेस्ट की चर्चा की थी, गृह मंत्रालय ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया .

➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान, आयुष्मान योजना पर पीएम के बयान के बाद सियासत तेज, आम आदमी पार्टी की प्रियंका कक्कड़ ने पलटवार करते हुए कहा, आयुष्मान योजना में जो सुविधा नहीं है दी जाती है-कक्कड़, ‘जो सुविधा नहीं है दिल्ली सरकार की तरफ से दी जाती है’, ‘दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य मॉडल आयुष्मान योजना से बेहतर है’ , केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के तहत फर्जीवाड़ा करती है-कक्कड़ , दिल्ली में यमुना की सफाई पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा, बीजेपी को सिर्फ छठ के समय यमुना की याद आती है-कक्कड़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गंदा पानी छोड़ा जाता है-कक्कड़

Related Articles

Back to top button