उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 9:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 17.09.2025

➡ लखनऊ- IPS प्राची सिंह ने विधिविधान से विश्वकर्मा पूजा की, शस्त्र और वाहनों का विधिपूर्वक पूजन किया, 32वीं वाहिनी PAC में सेनानायक हैं IPS प्राची सिंह

➡ लखनऊ – तेज़ बारिश के दौरान जगह-जगह जलभराव, कश्मीरी मोहल्ला वार्ड में भीषण जलभराव, पुल गुलाम हुसैन क्षेत्र के हालात बेहद खराब, बारिश का पानी लोगों के घरों में भी घुसा, लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया

➡ लखनऊ- CM योगी ने राज्यस्तरीय अभियान की शुरुआत की, आंगनबाड़ी बहनों को स्मार्टफोन,बढ़ेगा मानदेय- CM, सशक्त परिवार अभियान,राष्ट्रीय पोषण माह शुरू, 75 जनपदों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस, सीएम योगी ने की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई

➡ अंबेडकरनगर- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, बिना मान्यता के संचालित हो रहे 9 विद्यालयों पर कार्रवाई, विद्यालयों पर लगाया एक -एक लाख रुपये का जुर्माना, शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के 9 विद्यालयों पर लगाया जुर्माना, एक सप्ताह में जुर्माना न अदा करने पर कटेगी आरसी, नोटिस के बाद भी बन्द नहीं कर रहे थे विद्यालय, जिले भर में 27 विद्यालय कार्रवाई की जद में है, खण्ड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

➡ बांदा – खाद की किल्लत से किसान परेशान, परेशान किसानों ने लगाया जाम, किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम, पूरे-पूरे दिन खाद के लिए लाइन में बैठे रहते हैं, किसान शाम को मायूस होकर लौटते हैं घर, खाद केंद्र प्रभारी,कर्मचारियों पर लगाए आरोप, 270 रुपए की बोरी 350 रुपए की देने का आरोप, अतर्रा सहकारी समिति का मामला

➡ नोएडा – राष्ट्रीय जैविक संस्थान पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू हुआ आगाज, PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर कार्यक्रम में हुए शामिल, सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद, आम आदमी को रोटी कपड़ा मकान सब मिल रहा-गडकरी

➡ प्रतापगढ़- पीएम मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम, अमरपाल मौर्य ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन, सांसद ने लाभार्थियों को किट,चेक का वितरण किया, सेवा सप्ताह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा- अमरपाल

➡ पीलीभीत – दीवार काटकर 10 लाख की चोरी से हड़कंप, ज्वैलरी समेत कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ, पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, थाना अमरिया के गोपाल नगर गांव की घटना

➡ गोरखपुर- युवक की पीट-पीटकर हत्या केस में मुठभेड़, पुलिस ने आरोपी तस्कर रहीम को अरेस्ट किया, मुठभेड़ में रहीम को पुलिस की गोली लगी, पुलिस ने 4 आरोपी तस्करों को अरेस्ट किया, तस्करों ने छात्र को पीट-पीटकर मार डाला था

➡ मुरादाबाद – AI तकनीक तोड़ेगी अब अपराधियों की कमर, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बनाया प्लान, नगर निगम शहर को देगा हाईटेक सुरक्षा कवच, पूरे नगर में लगेंगे AI तकनीक से लैस 300 कैमरे, कैमरे इंटीग्रेटेड कमांड, कंट्रोंल सेंटर से होंगे लिंक, मुरादाबाद नगर की सुरक्षा करेंगे अब 2100 कैमरे

➡ फिरोजाबाद- ट्रामा सेंटर में जीजा-साले में जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

➡ मेरठ- PM मोदी के जन्मदिन पर सांसद ने रखा निर्जला व्रत, सांसद अरुण गोविल ने पत्नी संग रखा निर्जला व्रत, निर्जला व्रत रखकर पीएम की लंबी आयु की कामना की, पत्नी श्रीलेखा के साथ मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की, मंदिर में लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया

➡ हापुड़- युवक से दबंग ने फोन पर मांगी रंगदारी, दबंग ने पहले ही हड़पे हुए है 45 लाख रुपए, रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी, थाना देहात पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

➡ फर्रुखाबाद – पीएम के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री ने दी सौगात, प्रभारी मंत्री ने ब्लड डोनेट कैम्प का किया उद्घाटन, कलेक्ट्रेट परिसर में आधा दर्जन लाभार्थियों को दी चेक, सांसद मुकेश राजपूत समेत MLA, DM, एसपी रहे मौजूद, प्रभारी मंत्री सूचना विभाग की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, 3 दर्जन महिलाओं को प्रभारी मंत्री ने दी सिलाई की मशीन

➡ बुलंदशहर- सर्राफा दुकान से चोरी की गई चांदी बरामद, दुकान से चोरी की गई 960 ग्राम चांदी बरामद, कार्यरत कर्मचारी ने ही दिया था वारदात को अंजाम, चोरी के आरोप में कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का मामला

➡ केदारनाथ- PM मोदी के जन्मदिन पर केदारनाथ धाम में पूजा, तीर्थ पुरोहितों ने पीएम के नाम,गोत्र से कराया संकल्प, विधिवत रूद्राभिषेक कर देश की खुशहाली की प्रार्थना, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं-पुजारियों ने लिया हिस्सा, केदारनाथ धाम में गूंजे जयकारे,वातावरण भक्तिमय, धाम में पूरे दिन रहा पूजन का विशेष आयोजन

➡ अमेठी – पीएम के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन, अमेठी पहुंचे प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला अस्पताल में रक्त दान शिविर का शुभारंभ

➡ अमरोहा- PM मोदी को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, चित्रकार ने दीवार पर बनाया कई फिट का पोर्ट्रेट, भारत नक्शे में मोदी की तस्वीर बनाकर दी बधाई, तस्वीर में PM अपनी मां का आशीर्वाद लेते दिख रहे, अमरोहा के निवासी आर्टिस्ट जुहैब ने बनाई तस्वीर

➡ बाराबंकी – बाराबंकी पहुंचे मंत्री व प्रभारी मंत्री सुरेश राही, पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ, रक्तदान कार्यक्रम, 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम

➡ चंदौली- चंदौली में धूमधाम से मनाया गया 75वां जन्मदिन, पीएम मोदी के ऑनलाइन संबोधन से कार्यक्रम शुरू, स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का हुआ आगाज, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा अभियान

➡ बलिया- सरकारी प्रिंसिपल देवेंद्र की हत्या का मामला, मृतक प्रिंसिपल की बेटी का बयान आया सामने, अभी तक हत्यारे पकड़े नहीं गए- मृतक की बेटी, ‘थाने से कुछ दूरी पर पिताजी के साथ ऐसी घटना हुई’, बेटी ने कहा पिताजी से किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी, उभांव थाने से कुछ दूरी पर प्रिंसिपल की हत्या की थी

➡ मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में आवारा कुत्तों का आतंक, आवारा कुत्तों ने कई बच्चों को किया जख्मी, आवारा कुत्तों से स्थानीय व्यक्ति परेशान, आवारा कुत्तों ने इसरार,मिस्बाह आहिल,रशीद को काटा, कुत्तों के काटने से दो बच्चों सहित चार घायल, जिले में नहीं रुक रहा आवारा कुत्तों का आतंक, बुढाना कोतवाली के चांद मस्जिद का मामला

➡ मुजफ्फरनगर – 6 साल के बच्चे पर पिटबुल डॉग का हमला, पिटबुल डॉग के हमले से बच्चा हुआ घायल, युवकों ने पिटबुल को बच्चे पर छोड़ दिया था, कुत्ते ने मासूम को बुरी तरह काटकर घायल किया, शिकायत पर नई मंडी कोतवाली में केस दर्ज, पुलिस ने आरोपी आतिश को गिरफ्तार किया, दूसरा आरोपी आकाश घर पर ताला लगाकर फरार, नई मंडी क्षेत्र की हरीपुरम कॉलोनी की घटना

➡ रायबरेली- 15 हजार का इनामी अभियुक्त मनीष वर्मा अरेस्ट, गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था अभियुक्त, अभियुक्त के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक दर्ज है केस, सलोन कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की

➡ बुलंदशहर- नगरिय मलेरिया अधिकारी दफ्तर में रिश्वत, 10-10 हजार रुपये महीने की रिश्वत का खेल, अधिकारियों की सह पर कामर्मचारियों से रिश्वत, बाबू राजेश कुमार का हजारों रुपये की उगाही करते वीडियो, अवैध रूप से छुट्टी प्रदान करने के संबंध में रिश्वत


Related Articles

Back to top button