➡️लखनऊ- यूपी विधान परिषद में BJP के 6 सदस्य मनोनीत, रजनीकांत महेश्वरी,साकेत मिश्रा,लालजी निर्मल MLC, तारिक मंसूर,राम सूरत राजभर,हंसराज विश्वकर्मा MLC, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया मनोनीत, बीजेपी ने राज्यपाल को 6 सदस्यों के भेजे थे नाम.
➡️लखनऊ- पुराने लखनऊ में पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च, नजफ़ में की पुलिस के आलाधिकारियों ने बैठक, 19-21 को उठने वाले ताबूत के मद्देनज़र बैठक हुई, बैठक के बाद पुलिस ने इलाकों में किया पैदल मार्च.
➡️प्रयागराज – उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, हत्याकांड के 5 आरोपियों की कस्टडी रिमांड मंजूर, कोर्ट ने 6 घंटे की कस्टडी रिमांड की मंजूर की, पुलिस ने कोर्ट से 24 घंटे की कस्टडी रिमांड मांगी थी, पुलिस 6 घंटे की रिमांड में आरोपियों से करेगी पूछताछ, आज सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिमांड मिली, नियाज अहमद,मो.सजर,कैश अहमद से होगी पूछताछ, राकेश कुमार और अरशद कटरा से करेगी पूछताछ, आज सुबह मेडिकल के बाद रिमांड में होगी पूछताछ, पूछताछ के दौरान एक वकील भी मौजूद रहेगा-कोर्ट, रिमांड पूरी होने के बाद दोबारा कोर्ट में पेशी होगी.
➡️रायबरेली- देर रात दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद, विवाद की सूचना देना युवक को पड़ा भारी, सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम, सूचना देने वाले युवक को ही पुलिस ने उठाया , कोतवाली ले जाकर दारोगा ने युवक को पीटा , युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों को सौंपा, परिजनों ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया रेफर , जमीनी विवाद में दो पक्षों में हो रहा था विवाद, महराजगंज कोतवाली के पूरे बैसन गांव की घटना.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के भाई अशरफ से जुड़ी बड़ी खबर, अशरफ को प्रयागराज ला सकती है पुलिस, बरेली जेल में बंद है अशरफ, अशरफ को प्रयागराज लाने की सभी प्रक्रिया पूरी , सुरक्षा व्यवस्था के साथ कानूनी प्रक्रिया भी पूरी की, आज कोर्ट में कस्टडी रिमांड के लिए पेश किया जा सकता है , उमेश पाल हत्याकांड मामले में अशरफ से होगी पूछताछ , हत्याकांड में अशरफ पर साजिश रचने का आरोप.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के 2 नाबालिग बेटों की रिहाई का मामला, सीजेएम कोर्ट में आज होगी मामले की सुनवाई, अतीक की पत्नी शाइस्ता की ओर से दाखिल की गई याचिका, नाबालिग बेटे एहजम और आबान की रिहाई की गुहार, पुलिस पर अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप, राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखे गए हैं दोनों.
➡️वाराणसी- बीएचयू के दो छात्रावासों में जमकर हुआ पथराव, रात में छात्र गुटों में हुई मारपीट और तोड़फोड़, LBS और बृजनाथ छात्रावास के छात्र गुटों में पथराव, बृजनाथ छात्रावास में घुसकर अज्ञात छात्रों ने की तोड़फोड़, रात के अंधेरे में मुंह बांधकर कर आए थे उपद्रवी छात्र, छात्रावास के बाहर खड़ी गाड़ियों को बनाया निशाना, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को करवाया शांत, बीएचयू में हुए मारपीट की घटना से फिर माहौल गर्म.
➡️मेरठ – फरार लुटेरे से पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में लुटेरे इमरान के पैर में लगी गोली, कुछ दिन पहले दिया था घटना को अंजाम. बदमाश पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज, कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की नगदी बरामद, लालकुर्ती पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़.
➡️कन्नौज- दुकान पर कब्जे को लेकर भाकियू के दो गुट भिड़े, दोनों गुटों के बीच जमकर हुआ पथराव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया मामला, देर रात दोनों गुटों में हुआ समझौता, भारतीय किसान यूनियन भानु के दो गुटों में टकराव, छिबरामऊ क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास का मामला.
➡️पीलीभीत – पुलिस कस्टडी में पिटाई पर कोर्ट का रुख सख्त, चौकी इंचार्ज,कोतवाल सहित सीओ हुए तलब, हाथ, पैर समेत पूरे शरीर पर चोटों के निशान, पीड़ित ने कोर्ट में सुनाई पुलिस की बर्बरता, कोर्ट ने मेडिकल कराने का दिया आदेश, शहर कोतवाली के मोहल्ला मदीना शाह का मामला.
➡️हरदोई- दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल, घटना को लेकर परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, बिलग्राम के फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास की घटना.
➡️बिजनौर- दो मासूम बच्चे खेलने के दौरान तालाब में डूबे, एक बच्चे को सुरक्षित निकाला, दूसरे की मौत, बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, मंडावर थाना क्षेत्र के चंदक कस्बे की घटना.
➡️बिजनौर – जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मानसिक रूप से विक्षिप्त था मृतक युवक, पिता ने बेटे की दर्ज कराई थी गुमशुदगी, नजीबाबाद क्षेत्र के छोटी बुढ्ढी की घटना.
➡️सहारनपुर- दूसरे वाहन को बचाने में पलटी कार, कार चालक गंभीर रूप से हुआ घायल , बेकाबू कार निर्माणाधीन मकान में जा घुसी, स्टेट हाइवे के गांव उमाही के पास हुआ हादसा.
➡️कानपुर – दबंगों को नहीं रहा पुलिस का भय, बीच सड़क जमकर हुईं मारपीट, चंद कदमों की दूरी पर बनी पुलिस चौकी, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड का मामला.