
लखनऊ-लोकसभा चुनाव के लिए सपा की पहली सूची जारी, सपा ने 16 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को बनाया प्रत्याशी, फिरोजाबाद से अक्षय यादव सपा प्रत्याशी होंगे, मैनपुरी से डिम्पल यादव सपा प्रत्याशी घोषित, एटा से देवेश शाक्य सपा प्रत्याशी घोषित, बदायूं से धर्मेंद्र यादव सपा प्रत्याशी घोषित, खीरी से उत्कर्ष वर्मा सपा प्रत्याशी घोषित, धौरहरा से आनंद भदौरिया सपा प्रत्याशी होंगे, उन्नाव से अनु टण्डन को सपा ने प्रत्याशी बनाया, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा सपा प्रत्याशी घोषित, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य सपा प्रत्याशी, अकबरपुर से राजाराम पाल सपा प्रत्याशी, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल सपा प्रत्याशी होंगे, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद सपा प्रत्याशी होंगे, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा सपा प्रत्याशी, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी सपा प्रत्याशी होंगे, गोरखपुर से काजल निषाद सपा प्रत्याशी होंगी.
लखनऊ- बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला, IPS अंकिता शर्मा का वाराणसी तबादला निरस्त, ADCP वाराणसी बनाई गई थीं अंकिता शर्मा,IPS संतोष कुमार मीना ADCP कानपुर नगर , IPS अभिजीत कुमार ADCP प्रयागराज बने,IPS श्रुति श्रीवास्तव ADCP वाराणसी बनीं ,IPS शिवा सिंह ADCP कानपुर नगर बने ,IPS नीतू ADCP वाराणसी बनाई गईं ,IPS आकाश पटेल ADCP वाराणसी बने ,IPS आकाश कुलहरि IG/JCP क्राइम लखनऊ बने,IPS शलभ माथुर आईजी अलीगढ़ रेंज बने ,IPS आनंद प्रकाश तिवारी IG भवन कल्याण लखनऊ ,IPS धर्मेंद्र सिंह आईजी आरटीसी चुनार मिर्जापुर ,IPS एलआर कुमार आईजी एलओ लखनऊ, IPS अब्दुल हामिद आईजी ANTF लखनऊ बने,IPS संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिरीक्षक गृह लखनऊ ,IPS रमित शर्मा पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाए गए ,IPS अतुल शर्मा सेनानायक 35वीं वाहिनी PAC लखनऊ, IPS आशीष श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर,गौरव बंसवाल पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षण लखनऊ ,पूजा यादव सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद ,अमित कुमार प्रथम एसपी एटीएस लखनऊ बने ,रईश अख्तर एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ बने,रवीना त्यागी पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनीं ,विक्रांत वीर सेनानायक 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ ,प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त वाराणसी बने ,एसएम कासिम एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ ,हृदयेश कुमार पुलिस उपायुक्त वाराणसी बने,रोहन पी कनय डीआईजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ ,संजय सिंह डीआईजी पीटीसी गोरखपुर बने ,IPS वैभव कृष्णा डीआईजी सुरक्षा लखनऊ बने ,प्रभाकर चौधरी DIG स्थापना मुख्यालय लखनऊ ,संजीव त्यागी DIG अभिसूचना मुख्लालय लखनऊ,IPS पूनम डीआईजी पीएसी सेक्टर आगरा बनीं ,सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज DIG यूपी पुलिस भर्ती ,राठौर किरीट कुमार डीआईजी PAC सेक्टर लखनऊ शैलेश कुमार यादव DIG पीटीसी लखनऊ ,बने, शफीक अहमद डीआईजी EOW लखनऊ बने, IPS दयाराम सेनानायक 2वीं वाहिनी PAC सीतापुर, IPS सर्वानंद यादव सेनानायक 12वीं वाहिनी PAC फतेहपुर, IPS कमलेश दीक्षित सेनानायक 37वीं वाहिनी PAC कानपुर,IPS अरुण श्रीवास्तव सेनानायक 10वीं वाहिनी PAC बाराबंकी, IPS सलमानताज पाटिल पुलिस उपायुक्त लखनऊ बने, IPS विद्या सागर मिश्रा पुलिस उपायुक्त लखनऊ बने, IPS तेज स्वरुप पुलिस उपायुक्त लखनऊ बने,IPS महेंद्र पाल सिंह पुलिस उपायुक्त लखनऊ बने, IPS श्याम नारायण सिंह पुलिस उपायुक्त वाराणसी, IPS हरीश चंदर ACP कानपुर नगर बनाए गए,IPS राहुल राज DIG पीएसी सेक्टर मेरठ बने ,प्रमोद कुमार तिवारी DIG प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ,कल्पना सक्सेना ACP गाजियाबाद बनाई गईं.
लखनऊ -शहीद स्मारक पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम, बापू के चरणों में पुष्पांजलि,श्रद्धांजलि करेंगे अर्पित, सीएम करेंगे दीपदान, भजन संध्या में होंगे शामिल.
लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर एक्स पर साधा निशाना,भाजपा ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया-अखिलेश ,’बहुमत न होते हुए चुनाव जीतने के लिए धांधली की’ ,चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट तत्काल संज्ञान ले-अखिलेश,लोकतान्त्रिक-अपराध के लिए दोषियों पर कार्रवाई करें-अखिलेश ,भाजपा लोकतंत्र को निगल रही है- अखिलेश यादव , सत्ता का ऐसा वहशीपन बहुत घातक साबित होगा-अखिलेश
लखनऊ- यूपी को फिर राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान, उत्तरप्रदेश की झांकी को द्वितीय पुरस्कार मिला, गणतंत्र दिवस परेड में झांकी ने सबका दिल जीता, कर्तव्य पथ पर मनोरम झांकी ने सबका दिल जीता, ‘विकसित भारत-समृद्ध विरासत’ की थीम पर थी झांकी, यूपी की झांकी को गणतंत्र दिवस पर द्वितीय पुरस्कार , रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह दिया, सूचना निदेशक शिशिर को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह मिला.
लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, ‘बीजेपी ने ED को राजनीतिक प्रतिशोध का हथियार बनाया’, जो अरबों लेकर भागे ईडी उनकी जांच नहीं करती-अखिलेश, ‘जिन्होंने बैंकों को करोड़ों का चूना लगाया उनकी जांच नहीं’, उल्टा फरेबियों के लाखों करोड़ के बैंक लोन माफ-अखिलेश, ‘ED क्या विपक्षी नेताओं से अमानवीय व्यवहार के लिए है’, ‘ये न भूलें इन ऊपरवालों के ऊपर भी कोई ऊपरवाला है’, ‘जो अमानवीय व्यवहार करनेवालों का हिसाब लिख रहा है.’
लखनऊ-राजधानी में कारवां टूरिज्म का उद्घाटन, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया उद्घाटन, बस को हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन, पर्यटन के क्षेत्र में यूपी सरकार की नई पहल.
लखनऊ-UCC पर बोले मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, संभव नहीं है UCC पूरे मुल्क में लागू हो-फरंगी महली, पर्सनल लॉ में दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए-फरंगी महली, UCC से मुसलमान प्रभावित होंगे ऐसा कहना सही नहीं-महली, जरूरत पड़ने पर अदालत का रुख करेंगे-फरंगी महली.
लखनऊ-मंडलायुक्त रोशन जैकब से लोगों ने की शिकायत, नेहरू इन्क्लेव में गंदगी की कमिश्नर से शिकायत, मंडलायुक्त ने नगर निगम को कैम्प के दिए निर्देश, रिफंड में देरी पर विशेष कार्याधिकारी को प्रतिकूल प्रवृष्टि, नामांतरण प्रकरण में अनुसचिव को कारण बताओ नोटिस , डीएम, एलडीए वीसी ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं.
कन्नौज -फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराने का मामला, जमीन का बैनामा करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई महीनों से फरार चल रहा था आरोपी, भाई के नाम करवाता था जमीन का बैनामा, आरोपी फर्जी तरीके से करवाता था बैनामा, कन्नौज के इंदरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार.
अयोध्या-अयोध्या में सुगम आवागमन के लिए चलो एप का संचालन, श्रीरामलला के दर्शन और आवागमन को सरल बनाएगा सरल,12 किलोमीटर की परिधि में बाइक टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी , रामपथ पर ईवी बसों का संचालन पहले से ही जारी है, बाइक टैक्सी रैपिडो और ईवी बसों की एप चलो का संचालन.
वाराणसी- ज्ञानवापी का ASI सर्वे रिपोर्ट आने के बाद बड़ी मांग ,ज्ञानवापी मस्जिद लिखी साइन बोर्ड को हटाने की मांग , UP पर्यटन मंत्रालय को राष्ट्रीय हिंदू दल ने लिखा पत्र , ‘मस्जिद लिखे जाने से श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति’.
उन्नाव-उन्नाव में हाथ से सड़क उखाड़ने का मामला, मामले में जांच के लिए एसई ने भेजी टीम, सड़क की गुणवत्ता सही बताना पड़ा भारी, स्थानीय महिलाओं ने जांच टीम की खोली पोल, जांच टीम के सामने ही सड़क उखाड़कर दिखाया, सड़क निर्माण के नाम पर खेल का लगाया आरोप, उन्नाव के सैदपुर-सिकंदरपुर मार्ग का मामला.
बांदा-कोर्ट परिसर में वकीलों ने किया जोरदार प्रदर्शन, न्यायाधीश और पुलिस के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन, वकीलों के 30- 40 साल पुराने बस्तों को गिराया गया, अधिवक्ताओं ने पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप, पुलिस पर फर्जी मुकदमे लिखने,रुपए छीनने के आरोप, शहर कोतवाली अंतर्गत न्यायालय परिसर का मामला.
दिल्ली- दिल्ली को जल्द मिलेगा 5वां ओल्ड एज होम,सीएम केजरीवाल ने दी संचालन की मंजूरी ,सावित्रीबाई फुले सीनियर सिटीजन होम बन रहा ,दिल्ली सरकार सीनियर सिटीजन होम बना रही , आधुनिक सुविधाओं से लैस सिटीजन होम बन रहा, होम में 96 बेसहारा बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था है, टीवी, रेडियो और किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी, दिल्ली में अभी 4 ओल्ड एज होम संचालित हो रहे हैं.
दिल्ली-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, सामाजिक,आर्थिक न्याय आज समय की मांग है-राहुल, जातिगत जनगणना उस दिशा में पहला कदम- राहुल, भाजपा नहीं चाहती ऐसा हो- राहुल गांधी, ‘बीजेपी हमेशा वंचितों की भागीदारी के खिलाफ़ रही है’, नीतीश कुमार डर गए, पर हम नहीं डरने वाले-राहुल , हम ‘देश का X-Ray’ कर के रहेंगे- राहुल गांधी, ‘इसके बिना समस्याओं का इलाज नहीं हो सकता है’, ‘यह हमारा संकल्प है और हम हर हाल में पूरा करेंगे’, हमें नीतीश जी की कोई ज़रूरत नहीं है- राहुल गांधी.
पंजाब-चंडीगढ़ मेयर चुनाव सीएम भगवंत मान का बयान, आज का दिन काले दिन के रुप में याद किया जाएगा-मान, लोकतंत्र में ‘काले दिन’ के रूप में याद किया जाएगा-मान , आज संविधान की धज्जियां उड़ा दी गई हैं-भगवंत मान, BJP ने चुनाव को मीडिया के सामने ‘लूट’ लिया है-मान