
➡लखनऊ-यूपी बना डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रमुख केंद्र, टेक्नोलॉजी हब,IT,इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निवेश की बाढ़, वैश्विक निवेशकों की पहली पसंद बना उत्तर प्रदेश, एक्सीलेंस सेंटर से नवाचार को बढ़ावा मिल रहा, प्रदेश में रोजगार और विकास को मिली नई रफ्तार, CM योगी के नेतृत्व में इतिहास रचने को तैयार यूपी
➡मथुरा-सीएम योगी आदित्यनाथ का बरसाना दौरा कल, 11.35 बजे बरसाना के हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम योगी, 11.50 पर बरसाना के राधा रानी मंदिर पहुंचेंगे CM, 12.15 बजे तक राधा रानी मंदिर में पूजन करेंगे, 12.25 बजे राधा बिहारी इंटर कॉलेज में रंगोत्सव
1 बजे बरसाना के लोक निर्माण गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, 1.30 पर सीएम योगी आगरा के लिए होंगे रवाना
➡लखनऊ-डिजिटल क्रांति और आर्थिक उन्नति की मिसाल बना यूपी, DBT से लेकर डिजिटल लेनदेन में यूपी ने रचा कीर्तिमान, देश के सामने यूपी पेश कर रहा प्रेरणादायक उदाहरण, 2017-18 में करीब 122 करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन, 2024-25 में 1024.41 करोड़ का हुआ डिजिटल ट्रांजैक्शन, 1950-2017 तक 12.75 लाख करोड़ की जीएसडीपी रही, 2024-25 में 27.51 लाख करोड़ की होने जा रही GSDP, नीति आयोग ने यूपी को दिया है ‘फ्रंट रनर’ का दर्जा
➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती की प्रेसवार्ता, अंबेडकरवादी सोच की पार्टी BSP है- मायावती, यूपी में 4 बार BSP की सरकार बनी है-मायावती, यूपी में बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा-मायावती, ‘गरीबों के कल्याण में धन का सही इस्तेमाल नहीं’, कांग्रेस की राह पर ही बीजेपी सरकार चल रही-मायावती, महत्वपूर्ण योजनाओं को निष्क्रिय किया गया-मायावती, ग्रामीण परिवारों का समग्र विकास नहीं- मायावती, लोगों के घर उजाड़ने के आरोप लग रहे-मायावती, गांवों में बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही-मायावती, बीजेपी सरकार ने सिर्फ वादे किए है-मायावती, मूल सुविधाओं से गरीब वंचित है- मायावती, आर्थिक नीतियों पर सरकार फेल है- मायावती, धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है-मायावती, गरीब को फ्री अनाज देकर भिखारी बनाया-मायावती, दलितों, पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा है-मायावती, सरकार को संकीर्ण,जातिवादी सोच बदलनी होगी-मायावती, आर्थिक नीतियों पर हवा हवाई दावे हो रहे-मायावती, गरीबों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही-मायावती
➡लखनऊ -विधायक उमाशंकर सिंह के आवास पहुंचीं मायावती, उमाशंकर सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचीं मायावती , विधायक उमाशंकर कैंसर बीमारी से लड़कर उबरे हैं, घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं उमाशंकर सिंह, उमाशंकर की तबियत का हालचाल, कुशल क्षेम जाना, सामान्य तौर पर मायावती किसी के आवास नहीं जाती, उमाशंकर के घर होने वाली शादियों में भी जाती रही हैं
➡लखनऊ-2 असलहा तस्करों को एसटीएफ ने किया अरेस्ट, पंजाब से यूपी अवैध शस्त्रों की करते थे तस्करी, गुरविन्द्र जीत सिंह, शेजपाल सिंह की गिरफ्तारी, पुलिस लाइन मेरठ से STF ने गिरफ्तार किया
➡लखनऊ-3 अवैध शराब तस्करों को STF ने किया अरेस्ट, विशाल जायसवाल,आदेश, निर्मल कुमार अरेस्ट,45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 3 मोबाइल बरामद , ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की रिंग रोड से गिरफ्तारी
➡लखनऊ-स्टंट बाइकर्स, ओवर स्पीडिंग के खिलाफ अभियान, 9 रेसर 2 पहिया वाहनों को किया गया जब्त, नये उम्र के लड़कों को पुलिस ने सख्त हिदायत दी, 1090 चौराहा,गोल्फ चौराहा पर चलाया गया अभियान, गौतमपल्ली इलाके में भी पुलिस ने चलाया अभियान
➡कन्नौज -तिर्वा पुलिस ने पकड़े 6 गांजा तस्कर, गांजा की बिक्री के लिए जा रहे थे तस्कर, 4 पुरुष, 2 महिलाओं को गांजा समेत पकड़ा, पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा, तलाशी के दौरान 5 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद
➡सीतापुर-हाईवे पर कार से टकराकर पलटा अंडे से भरा ट्रक, अंडे का ट्रक अचानक पलटने से मची अफरा-तफरी, सड़क पर अंडे फैलने से लगा जाम, पुलिस ने खुलवाया, हादसे में ट्रक सहित कार भी हुई क्षतिग्रस्त, रामकोट थाना क्षेत्र सीतापुर दिल्ली हाईवे पर हादसा
➡अमरोहा-MBBS छात्रों ने NH 9 किया जाम, वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें, फीस बढ़ोतरी को लेकर फूटा गुस्सा, पुलिस जाम खुलवाने में जुटी, थाना रजबपुर क्षेत्र वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी का मामला
➡मुरादाबाद-नाबालिग किशोरी के अपहरण,गैंगरेप का मामला, मुस्लिम समुदाय के 4 युवकों पर गैंगरेप का आरोप, किशोरी को 2 महीने तक बंधक बनाए रखा था, अभी तक पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को पकड़ा, भगतपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है घटना
➡कानपुर-सहायक अध्यापक नहीं कर रहा निर्वाचन कार्य, बीएलओ के पद पर तैनात है सहायक अध्यापक, SDM ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र, सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र, कल्याणपुर कंपोजिट विद्यालय में तैनात देवेश सिंह राठौड़, घाटमपुर तहसील स्थित ईटर्रा मजरा कल्याणपुर का मामला
➡कोटद्वार -पूर्व ब्लॉक प्रमुख रूचि कैतूरा का प्रयास हुआ सफल, PWD ने चरेख-पाली मोटर मार्ग की स्वीकृति दी, ग्रामीणों के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम किया, ग्रामीण कर रहे थे लंबे समय से निर्माण की मांग, लोगों की समस्याओं को किया जाएगा दूर-रूचि कैतूरा
➡सीतापुर -सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल, बहन के अंतिम संस्कार में जा रही थी मृतका, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 लोग घायल, कार चालक कार छोड़कर मौके से हुआ फरार, जनपद के मिश्रिख थाना क्षेत्र का मामला
➡हापुड़ -पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सदस्य दबोचे, 2 बाल अपचारी सहित 6 सदस्य गिरफ्तार, 10 वाहन, 2 फोन सहित अन्य सामान बरामद, नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे चोरी के वाहन, पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡रायबरेली-पुलिस ने सर्वेश पाल हत्याकांड का किया खुलासा, 48 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड से उठाया पर्दा, हत्या में शामिल 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस, पीट-पीट कर की गई थी सर्वेश पाल की हत्या, लालगंज कोतवाली क्षेत्र अजबी का पुरवा मजरे ऐहार की घटना
➡मुजफ्फरनगर-नाबालिग के साथ युवक ने की छेड़छाड़, नाबालिग युवती पर तेजाब डालने की दी धमकी, पुलिस, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक, पुलिस ने आरोपी समीर को लिया हिरासत में, नाबालिग से छेड़छाड़ को लेकर हिंदू संगठनों में रोष, नाराज हिंदू संगठनों ने कोतवाली का किया घेराव, सिटी कोतवाली के रामपुरी मोहल्ले का मामला
➡संभल-टीबी से बीमार मरीज के नाम पर लिया लोन, मरीज के नाम पर लोन लेकर खरीदे वाहन, हड़पने की नियत से निकाले वाहन, कराया फर्जी बीमा, मरीज की मौत के बाद बीमा राशि से लोन हुआ फ्री , लोन फ्री होने पर हड़पे वाहन,मृतक की पत्नी ने कराया केस, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ़्तार, आरोपी गंभीर बीमारों के नाम निकलवाता था वाहन, बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡सोनभद्र-शादी के चंद दिन बाद ही मिला महिला का शव , बंद कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, मायके वालों को पुलिस ने घटना से कराया अवगत , चार दिन पहले ज्वाला मुखी मंदिर में हुई थी शादी, पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र के न्यू मार्केट की घटना
➡बागपत-बड़े भाई ने सुपारी देकर करवाई छोटे भाई की हत्या, जमीन, मकान बंटवारे के विवाद में कराई हत्या, हिस्ट्रीशीटर को 6 लाख की सुपारी देकर करवाई हत्या, मेरठ के शुभम और विपुल ने उतारा मौत के घाट, दोनों हिस्ट्रीशीटरों ने गोली मारकर की हत्या, आरोपी शुभम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रमाला थाना क्षेत्र असारा गांव के जाला में मिला शव
➡प्रयागराज-बिजली का करंट लगने से 2 मजदूरों की मौत, शादी समारोह में टेंट को खोलते समय हादसा, लोहे का पाइप तार से छू जाने पर उतरा था करंट, हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल, घायल मजदूर एसआरएन अस्पताल में भर्ती, दर्दनाक घटना से गांव में अफरा तफरी मची, गंगानगर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र गगौर गांव का मामला
➡सुल्तानपुर -मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, ‘बारा समाज की जाति के लोगों को नहीं जानकारी’, सरकारी योजनाओं की नहीं है जानकारी- राजभर, ‘देश में पहली बार मुसलमानों में आई जागरूकता’, IAS, PCS, डॉ. बनने का कर रहे प्रयास- राजभर, मदरसों में आधुनिक शिक्षा से होगा विकास- राजभर, बलिया में कार्यकर्ता मामले पर बोले ओपी राजभर, कार्यकर्ता से अभद्रता करने वाला सस्पेंड- ओपी राजभर, थाना प्रभारी पर शाम तक होगी कार्रवाई- ओपी राजभर, शिकायत करने वाले पर जाकर करवाऊंगा कार्रवाई-राजभर, घुमंतू बारा बंजारा समाज की रैली में पहुंचे थे राजभर, नगर के रानीगंज शक्ति मैरिज लॉन में हुई जनसभा
➡नोएडा -पुलिस ने 13 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया, 3 महिलाओं समेत 13 आरोपियों की गिरफ्तारी, कब्जे से 2 कंप्यूटर,10 मोबाइल,1 प्रिंटर बरामद, 10 सर्टिफिकेट,17 नोटपैड,2 खाली चेक बुक बरामद , आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को शिकार बनाया, सोशल मीडिया के जरिए करते थे प्रचार प्रसार , नोएडा के सेक्टर 63 में खोल रहा था ऑफिस, अलग-अलग राज्य के लोगों को बना रहे थे शिकार
➡सहारनपुर -बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, टक्कर में साली की मौत, जीजा की हालत गंभीर, मृतका जीजा संग परीक्षा देकर लौट रही थी वापस, सहारनपुर जनपद के नानौता क्षेत्र की घटना
➡संभल -ACMO लिखी गाड़ी पर टक्कर मारने का आरोप, ग्रामीण ने लगाय रंजिश में टक्कर मारने का आरोप, खेत से जाते समय ग्रामीण के कार से लगी टक्कर, कार की टक्कर से ग्रामीण हुआ घायल, दी तहरीर, रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला
➡सहारनपुर -सरकारी स्कूल में चोरी करने वाला गिरफ्तार, वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 3 कुर्सियां, बाइक बरामद, फतेहपुर बिजलीघर के पास से किया गिरफ्तार, 2 साथियों संग प्राथमिक विद्यालय में की थी चोरी, थाना फतेहपुर पुलिस ने की अरेस्टिंग
➡सिद्धार्थनगर-43वीं वाहिनी एसएसबी को मिली बड़ी सफलता, 4 प्रतिबंधित सांपों के साथ 2 तस्कर अरेस्ट, तस्करी करते समय नेपाल बार्डर पर पकड़ा, पकड़े गए तस्कर उड़ीसा के बताए जा रहे, SSB ने सांपों को वन विभाग के हवाले किया, नेपाल भारत बार्डर के बजहा बार्डर का मामला
➡रायबरेली-प्राइमरी के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह का कारनामा, बिना शौचालय बनवाये खाते से निकाले 1 लाख, जांच में मिले दोषी, बीएसए ने किया सस्पेंड, सलोन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बघौला का मामला
➡संभल -CHC में BCPM के पद पर तैनात व्यक्ति का आरोप, चिकित्सा अधीक्षक नरेश यादव पर मारपीट का आरोप, CMO को दिया नरेश यादव के खिलाफ शिकायती पत्र, पुलिस पर तहरीर के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप, जुनावई थाना क्षेत्र के सीएचसी जुनावई का मामला
➡देवरिया-दारोगा के पुत्र संदीप के हत्याकांड का खुलासा, मृतक छात्र संदीप यादव के दो मित्र अरेस्ट, मामूली बात पर मृतक, 2 छात्रों में हुआ था विवाद, पुलिस ने प्रियांशु पटेल, उदित सिंह को किया अरेस्ट, खून से सने दो ईंट भी पुलिस ने किए बरामद,सदर कोतवाली थाना क्षेत्र खरजरवा कस्बे का मामला
➡बहराइच-बुलडोजर चलाकर ज़मीदोज किया गया मदरसा, 30 साल पुराने मदरसे पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश पर मदरसे पर चला बुलडोजर, मटेरा थाना क्षेत्र के नेवाज गांव में था मदरसा, खलियान की जमीन पर निर्माण की थी शिकायत, रफीक ने लखनऊ हाई कोर्ट में दयार किया था वाद , नानपारा तहसीलदार की अध्यक्षता में हुई कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद, थाना मटेरा इलाके के नेवाज गांव का मामला
➡कानपुर-डंपर के पिछले पहियों के नीचे आयी बाइक, बाल-बाल बचे बाइक सवार, टक्कर से दूर गिरे, बाइक ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, डंपर चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया, पतारा चौकी क्षेत्र जहांगीराबाद चीनी मिल रोड का मामला
➡सोनभद्र-अवैध अंग्रेजी शराब के 2 तस्कर गिरफ्तार, तस्करी करने वाले गिरोह के 2 आरोपी अरेस्ट, कार से तस्करी के लिए ले जा रहे थे शराब, 140.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, म्योरपुर पुलिस को मिली सफलता
➡कानपुर देहात-ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत कार्रवाई, पुलिस ने अवैध शराब को नष्ट कराया, सीओ, थाना प्रभारी की मौजूदगी में कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर जमींदोज की अवैध शराब, 41 मुकदमों में 12 सौ लीटर अवैध शराब नष्ट, थाना राजपुर प्रांगण में अवैध शराब जमींदोज
➡आगरा -दो सगी बहनों की जमकर पिटाई,पतियों ने अपनी पत्नियों को पीटा, मामूली विवाद के चलते की पिटाई, पुलिस ने दोनो बहनों का कराया मेडिकल, जैतपुर थाने के बिठ्ठौना गांव का मामला
➡गोंडा-14 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत का मामला, परिवार वाले बच्चे की मौत को हत्या बता रहे, कल एक निमंत्रण में गया था मृतक सत्यम, थाने से 100 मीटर दूर खून से लथपथ मिला, CHC से जिला अस्पताल ले जा रहे थे परिजन, खून ज्यादा बह जाने से सत्यम ने तोड़ा दम, घर आते सत्यम के साथ था उसका चचेरा भाई, बाइक सवार दो लोगों पर हत्या का आरोप , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम, पीएम रिपोर्ट से सामने आएगा पूरा सच- SHO, तरबगंज रेतादलसिंह सेझिया टेपरा का मामला
➡रायबरेली-दिव्यांग पति को पीठ पर उठाकर ले जाने का मामला, मामले में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई, उपमुख्य चिकित्सा नोडल दिव्यांग बोर्ड का ट्रांसफर, डॉ अम्बिका प्रकाश, डाटा एंट्री ऑपरेटर का तबादला, क्लीनर अनिल कुमार को किया गया निलंबित, ब्रजेश पाठक ने वीडियो की जांच के दिये थे आदेश, CMO ऑफिस आई महिला का वीडियो हुआ था वायरल, दिव्यांग पति को पीठ पर ले जाते वीडियो था वायरल, स्ट्रेचर, व्हील चेयर न मिलने से पीठ पर ले गई थी, रायबरेली शहर CMO ऑफिस के अंदर का था मामला
➡बदायूं-छत पर खाना बना रही किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देते फरार, पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया मुकदमा दर्ज, मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡लखीमपुर-2 सांडों की लड़ाई के बीच में आये बुजुर्ग की मौत, लड़ाई में सांड ने मज़दूर को उठाकर पटका, मजदूर की मौके पर मौत, CCTV में घटना कैद, राजापुर स्थित नवीन सब्जी मंडी की घटना
➡आगरा -DPS दयालबाग में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप, 6 साल के बच्चे से चटवाया थूक, बाथरूम में बंद कर पीटा, मासूम बच्चे के साथ रैगिंग के नाम पर प्रताड़ना का आरोप, ‘जूते उठवाना, थूक चटवाना, जान से मारने की धमकी दी, हर दर्जे की प्रताड़ना से मानसिक, शारीरिक रूप से पीड़ित, कक्षा 2 के छात्र पर प्रताड़ना, मारपीट करने के आरोप, छात्र को 20-20 थप्पड़ तक मारे जाते थे, भयावह यातना से पीड़ित छात्र को रहता है 104 डिग्री बुखार , स्कूल जाने के नाम से कांपता, रो-रो कर तड़पता है, स्कूल प्रशासन से शिकायत पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, स्कूल प्रशासन ने घटना ना होने का दिया परिजनों को हवाला, डीपीएस स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही, दोषी छात्र उसके अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग, स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की मांग, मामले में एडिशनल CP से लिखित शिकायत की गई, एडिशनल CP से जांच के बाद कार्रवाई का मिला आश्वासन, थाना न्यू आगरा दयालबाग DPS स्कूल का मामला
➡लखीमपुर-2 सांडों की लड़ाई के बीच में आये बुजुर्ग की मौत, लड़ाई में सांड ने मज़दूर को उठाकर पटका, मजदूर की मौके पर मौत, CCTV में घटना कैद, राजापुर स्थित नवीन सब्जी मंडी की घटना
➡बदायूं -सपा सांसद आदित्य यादव का एक्स अकाउंट हुआ हैक, आदित्य ने फेसबुक पर पोस्ट साझा कर दी जानकारी, साइबर शाखा को अकाउंट हैक होने की दी जानकारी, अकाउंट से होने वाली एक्टिविटी पर ध्यान न देने की अपील
➡मुजफ्फरनगर -बारात में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद, पटाखे की चिंगारी से लकड़ियों में आग, 8-10 दबंगों ने बारातियों पर किया हमला, नगला राई से तितावी क्षेत्र आई थी बारात, दबंगो के हमले से आधा दर्जन बाराती घायल, झगड़े की सूचना पर भारी पुलिस बल तैनात, तितावी थाना क्षेत्र के सैदपुर खुर्द का मामला
➡आगरा-अवैध निर्माण पर आगरा विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, हरीपर्वत वार्ड 2 में निर्माणाधीन भवन पर लगाई सील, अनाधिकृत निर्माण करने की मिली थी शिकायत, रामवीर सिंह यादव द्वारा निर्माण की मिली थी शिकायत, मंगलम स्टेट केन्द्रीय हिन्दी संस्थान रोड पर था निर्माण, प्रभारी प्रवर्तन, सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में कार्रवाई
➡लखीमपुर-लखनऊ में बेहोश किए गए बाघ को छोड़ा गया, दुधवा के सोनारीपुर रेंज में छोड़ा गया बाघ, कैद से निकलते ही जंगल की तरफ भागा बाघ, बाघ को मेडिकल करने के बाद दुधवा में छोड़ा
➡बिजनौर -खेत में सूख रहे उपलों में अचानक से लगी आग, उपलो के आग लगने से किसानों को हुआ नुकसान, आग से धू धू जल कर राख हुए उपले, थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव भंगोड़े की घटना
➡बलिया -सुभासपा कार्यकर्ता उमापति राजभर से बदसलूकी मामला, उमापति राजभर के समर्थन में उतरे प्रवक्ता अरुण राजभर, कल बांसडीह तहसील के घेराव को लेकर की जनचौपाल, मंत्री ओपी राजभर घेराव में मौजूद रहेंगे-अरुण राजभर, बड़ी संख्या में SBSP कार्यकर्ता तहसील का घेराव करेंगे