उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

रात 8:30 बजे की बड़ी खबरें……. 22.03.2025

➡लखनऊ- टेक्सटाइल पार्क का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण, अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर काम में तेजी लाने के निर्देश , भारत सरकार के आंतरिक निजी सचिव हथकरघा ने निरीक्षण किया, उत्तर प्रदेश के हथकरघा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे, अधिकारियों के साथ टेक्सटाइल पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया गया, योगेंद्र सिंह और विधायक प्रतिनिधि जेपी सिंह, सौरभ पांडे मौजूद रहे, संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने को निर्देश , मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के माल ब्लॉक का मामला.

➡सीतापुर – पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या का मामला, परिवार के सहयोग के लिए कई संगठन आए साथ, मृतक पत्रकार के परिवार को दी सहायता राशि, सहायता के लिए सरकार से भी अपील की गई,आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की, नगर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला

➡मिर्जापुर – प्रेमी के साथ भागी नाबालिग से दुष्कर्म , प्रेमी आशिक के पिता ने किया दुष्कर्म, प्रेमी ने शादी का झांसा देकर बुलाया था MP , घर छोड़ने के बहाने पिता ने किया दुष्कर्म, प्रेमी के पिता ने जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म , घर पहुंची नाबालिग ने परिजनों को दी सूचना , परिजनों ने मामले में पुलिस से की शिकायत , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी , हालिया थाना क्षेत्र का मामला

➡बहराइच – बहराइच में अचानक भरभराकर गिरी दीवार, दीवार के नीचे दबे दो सगे भाई बहन, भाई की दबकर मौत, बहन गंभीर घायल, शौचालय टैंक खुदाई के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बौंडी इलाके के अहिरन पुरवा का मामला

➡कन्नौज- खेत की मेडबंदी के लिए पहुंची राजस्व, पुलिस, पुलिस के सामने महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा, मेडबंदी रोकने के लिए महिलाएं JCB के आगे पहुंची,महिला को दारोगा ने दिया धक्का, दरोगा द्वारा धक्का देने का वीडियो वायरल, ठठिया के सुक्खापुर्वा गांव का बताया जा रहा वीडियो

➡सहारनपुर – सहारनपुर में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, BJP नेता योगेश रोहेला ने 3 लोगों की हत्या की, योगेश रोहेला ने अपनी पत्नी, बच्चों को मारी गोली, गोली लगने से दोनों बेटे और बेटी की दर्दनाक मौत, घरेलू विवाद के चलते योगेश रोहेला ने मारी गोली, गोली लगने से पत्नी की हालत गंभीर,इलाज जारी , गंगोह सीएचसी से किया गया जिला अस्पताल रेफर , सहारनपुर गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सागाठेडा की घटना

➡हाथरस- RLD ने जिला महासचिव को किया पार्टी से पदमुक्त, जिला महासचिव सूरजपाल सिंह को किया पदमुक्त, अनुशासनहीनता के चलते दिखाया बाहर का रास्ता, RLD जिलाध्यक्ष श्याम सिंह प्रधान ने प्रेसनोट किया जारी

➡अयोध्या- उड़ीसा सरकार अपने प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को करा रही है रामलला के दर्शन, गौरव भारत स्पेशल ट्रेन से 775 श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन,कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का हुआ भव्य स्वागत

➡कानपुर देहात – हॉस्पिटल में उपचार के दौरान युवक की मौत, पेट दर्द का उपचार कराने आया था मृतक भोलू , परिजनों ने डॉ., स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप, मामला बढ़ता देख प्रबंधन, स्टाफ मौके से फरार, परिजनों ने मुख्य मार्ग पर जमकर काटा हंगामा, अधिकारियों ने परिजनों को शांत कर जाम खुलवाया, डिप्टी सीएमओ ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, रूरा क्षेत्र के साईं नाथ प्राइवेट अस्पताल का मामला

➡मुरादाबाद – नगर के यूनिक हॉस्पिटल में हंगामे, प्रदर्शन का मामला, श्रम विभाग ने दिए पूरे मामले की जांच के आदेश,श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम को भेजा जाएगा, यूनिक हॉस्पिटल की जांच को भेजा जाएगा, डिप्टी लेबर कमिश्नर दीप्तिमान भट्ट ने बनाई टीम, यूनिक हॉस्पिटल प्रबंधन पर सैलरी नहीं देने का आरोप, 2 महीने से स्टाफ की सैलरी नहीं देने का आरोप, दिल्ली रोड पर मौजूद है यूनिक हॉस्पिटल.

➡संभल – निजी अस्पताल में प्रसव दौरान महिला की मौत मामला, स्वास्थ्य विभाग अस्पताल संचालक, डॉ. को बचाने में जुटा, 24 घंटा से ज्यादा बीतने के बावजूद नहीं दी गई तहरीर, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के खिलाफ नहीं दी तहरीर, बिना ओटी रजिस्ट्रेशन के अस्पताल में संचालित थी ओटी, मृतक महिला के परिजनों को घुमा रहा स्वास्थ्य विभाग, बहजोई क्षेत्र के कस्बा स्थित एल जे हॉस्पिटल का मामला

Related Articles

Back to top button