
➡लखनऊ- 25 अगस्त को शुभांशु अपने घर लखनऊ आएंगे, शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत, घर के आसपास नगर निगम ने शुरू की तैयारियां, सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई में जुटी टीमें, शुभांशु के पिता बोले पूरे क्षेत्र में उत्साह है-पिता
➡लखनऊ- जानकीपुरम निवासी नितेश साइबर ठगी का शिकार, जालसाजों ने निवेश के नाम पर 28.60 लाख रुपये ठगे, आरोपी युवती ने अपना नाम ओजस्वी सिंह बताया, एक एप पर दोस्ती के बाद दिया निवेश का झांसा, गेमिंग ऐप और फर्जी वेबसाइट पर कराया निवेश, ठगी के बाद पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर फरार, पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया
➡लखनऊ – मंडलायुक्त रोशन जैकब हरदोई पहुंचीं , तहसील-बिलग्राम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, मंडलायुक्त ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया, मंडलायुक्त ने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद किया
➡लखनऊ – UPSIFS में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन , अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन, कल सीएम योगी ने किया था सम्मेलन का उद्घाटन, 18 से 20 अगस्त तक चलेगा शिखर सम्मेलन,
➡मैनपुरी – दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल , घायलो को जिला अस्पताल किया रेफर , भांजी का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे , रायपुर के ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास की घटना
➡बरेली- फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर की रिपोर्ट वायरल, जांच के बाद डिलीवरी का दिया 18 महीने का समय, नताशा अल्ट्रासाउंड सेंटर ने जारी की गलत रिपोर्ट, बहेड़ी थाना क्षेत्र के लोधीपुर चौराहे पर है सेंटर
,
➡अयोध्या- शहर की दो पुलिस चौकियों को बनाया जाएगा थाना, कोतवाली नगर की चौकी देवकाली बनेगा अब थाना, थाना कैंट की सहादतगंज चौकी भी बनेगा थाना, थाना महाराजगंज के अरवत में खुलेगी नई पुलिस चौकी
➡हापुड़- पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ा, हिस्ट्रीशीटर बादल से अवैध तमंचा बरामद, हिस्ट्रीशीटर पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज, नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡सोनभद्र- मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, 40 वर्षीय राजबली यादव के रूप में हुई पहचान, परिजनों का शव देखकर हुआ बुरा हाल, करमा थाना क्षेत्र के भरुहा माईनर रेलवे क्रॉसिंग की घटना
,
➡वाराणसी – घायल युवक से मदद के बहाने हुई लूट, ट्रैक्टर से धक्का लगने से घायल स्कूटी चालक, मदद के लिए दो युवकों ने की सहायता, अस्पताल ले जाने के बहाने उसी की स्कूटी पर बैठाया, बीच रस्ते में स्कूटी रोककर की मारपीट, लूट, सोने की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार, सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज का मामला
,
➡हरदोई- कालाबाजारी को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, पहले भी हाईवे से तहसील तक किया था हंगामा, ब्लैक, बिचौलियों की वजह से फिर भड़के किसान, घंटों जाम,पिहानी मार्ग बमुश्किल पुलिस ने खुलवाया, मोहल्ला गढ़ी,शाहाबाद देहात प्रभारी के पर कार्रवाई की मांग, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ले का मामला
➡झांसी- निरीक्षण में 48 परिषदीय विद्यालय बंद मिले, बीएसए ने अनुपस्थित स्टाफ का वेतन रोका, बीएसए ने सभी को जारी किए नोटिस, 3 दिन में जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
➡बागपत- किसान नेता सरदार जगत सिंह डालेवाल का बयान, देश में एमएसपी लागू करे सरकार- किसान नेता, एमएसपी लागू न होने परेशान किसान- जगत सिंह, ‘25 अगस्त को दिल्ली में करेंगे महापंचायत’, छपरौली में आयोजित हुई किसान पंचायत ,
➡सीतापुर – ट्रेन के डिब्बे में लटकता मिला युवक का शव, ट्रेन से जा रहे विमल नाम के युवक का मिल शव, परिजनों ने लगाया हत्या कर लटकाने का आरोप, 36 घंटे बीतने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज – चोरों की आवाजाही की अफवाह से दहशत, दहशत कम करने के लिए पुलिस की गाइडलाइन, पोस्टर जारी कर अफवाह पर ध्यान न देने की अपील, बिना पड़ताल कोई पोस्ट शेयर न करने की भी अपील, अफवाह के चलते अंजान लोग हो रहे भीड़ का शिकार, ‘कोई भी संदिग्ध दिखने पर डायल 112 पर कॉल करे’, अन्य हेल्पलाइन नंबर पर भी सूचना देने की अपील
➡बागपत – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, पैर में पुलिस गोली लगने से घायल, घायल का दूसरा साथी भी गिरफ्तार, गैंगस्टर,हत्या के प्रयास के केस में वांछित , बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद, बिनौली थाना पुलिस,बदमाशों के बीच मुठभेड़,
➡वाराणसी- 11 सितंबर को मॉरीशस PM का वाराणसी दौरा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आएंगे, सीएम योगी के साथ कई मंत्री होंगे शामिल , वाराणसी में द्विपक्षी वार्ता होगी , यूपी सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल , व्यापार प्रौद्योगिकी, पर्यटन पर वार्ता, वार्ता के बाद रात्रिभोज में शामिल होगें
➡कानपुर देहात – बेटे ने मां की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, रुपये न देने पर मां की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी बेटा पहले भी रह चुका जेल में बंद, हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राजपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर का मामला
➡फ़िरोज़ाबाद- 2 दिन से लापता युवक, नहीं लगा सुराग, भारी संख्या में परिजन पहुंचे थाने, गांव के युवक पर ले जाने का आरोप , थाना फरिहा क्षेत्र के बर्थरा का मामला,
➡मऊ- हिन्दू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष की झड़प, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की झड़प, अवैध निर्माण को लेकर दिया था ज्ञापन, सिटी मजिस्ट्रेट ने कराई थी जांच, पाया गया असत्य, हुआ है नियम विरुद्ध निर्माण- संगठन नेता सुजीत सिंह, आग बबूला हुए मजिस्ट्रेट कहा, “करा दूंगा FIR”, मऊ के कलक्ट्रेट परिसर का मामला
➡हापुड़- किशोरी को अपहरण कर दुष्कर्म का मामला, अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को सजा, न्यायालय ने 20 वर्ष की सजा सुनाई, आरोपी पर 15 हजार का अर्थदंड लगाया, 2019 में गढ़ कोतवाली में दर्ज हुआ था केस
➡रायबरेली- शन्नो बानो ने इस्लाम धर्म छोड़ा, इस्लाम को छोड़ हिन्दू धर्म को अपनाया, हिन्दू युवक से विवाह करके शन्नो बनी सनोली, हिन्दू रीति रिवाज से अमित से की शादी, हिन्दू युवा वाहिनी के जितेंद्र सिंह ने करवाई शादी, सलोन कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मिर्जापुर – प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप लदी कार पलटी, कार का पीछा कर रही MP पुलिस की गाड़ी भी पलटी, सिरप की तस्करी कर रहे युवक की गई जान, कार पलटते ही भाग गई MP की हनुमना पुलिस, ड्रमंड गंज थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, प्रतिबंधित कोरेक्स को पुलिस ने कब्जे में लिया, भुलईघाट के पास नेशनल हाइवे का मामला
➡औरैया- SDM सदर राकेश कुमार सिंह हटाए गए, जिला मुख्यालय कार्यालय से अटैच किया गया , अजय कुमार वर्मा को SDM सदर औरैया बनाया गया , वीडियो क्लिप को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए , DM इंद्रमणि त्रिपाठी ने कार्रवाई कर मामले में जांच बैठाई
➡मऊ- नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, खाली मकान में युवक ने किया रेप, दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार, मामले में आया तीन और नाबालिगों का नाम, मामले में युवक की मदद करने का आरोप, पुलिस नाबालिग अभियुक्तों की खोज में जुटी , कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला