उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……. 15.10.2025

➡लखनऊ- 12.76 करोड़ की 17 सड़क-नाली परियोजनाओं का शिलान्यास, मेयर सुषमा खर्कवाल ने 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, सड़क और नाली निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं पर होगा काम, एक स्थान पर सड़क चलने योग्य पाए जाने पर शिलान्यास रद्द

➡लखनऊ- स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही पर डिप्टी सीएम सख्त, तीन चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया, समसाबाद CHC के चिकित्साधिकारी बर्खास्त किए गए, बाल रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल श्रावस्ती भी बर्खास्त, चिकित्साधिकारी CHC जाटा बरौली बाराबंकी भी बर्खास्त, लंबे समय से चिकित्सकीय ड्यूटी से चल रहे थे अनुपस्थित

➡रायबरेली- SDM सलोन ने पेश की मानवता की मिसाल, हादसे में घायल दो युवकों पहुंचाया सीएचसी, सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर

➡रूड़की- प्राइवेट बस की चपेट में आए तीन स्कूली छात्र, हादसे में 2 छात्रों की मौत,एक की हालत गंभीर, दर्दनाक सड़क हादसे CCTV कैमरे में हुआ कैद, गंगनहर कोतवाली के देहरादून मार्ग पर हादसा

➡हापुड़-सर्राफा कारीगर की पीट-पीटकर हत्या का मामला, कारीगर कमल वर्मा को दी गई थी तालिबानी सजा, कारोबारी ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी, सोना चोरी के शक में कमल वर्मा को पीटा था, मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपी है फरार
थाना देहात क्षेत्र के LN रोड पर कल मिला था शव

➡बरेली- अवैध पटाखों का कारोबार पकड़ा गया, पुलिस, प्रशासन की संयुक्त की कार्रवाई, मुर्गा छाप के स्टोर पर दूसरी ब्रांड के पटाखे, घनी आबादी के बीच बेचे जा रहे थे पटाखे , जब्त पटाखों की कीमत करीब 10 लाख रुपये, इज्जत नगर थाना क्षेत्र का मामला

➡वाराणसी- सर्राफा कारोबार से जुड़े युवक हिरासत में, चोरी का समान खरीदने का गंभीर आरोप, चौकी पर बैठकर परिजनों से डिमांड की गई, पुलिसकर्मियों, अधिवक्ता पर वसूली का आरोप, सर्राफा की पत्नी ने वसूली का लगाया आरोप, पहले 70 हजार, अब कर रहे 1 लाख की डिमांड, फर्जी केस में जेल भेजने की धमकी देने का आरोप, लंका थाना क्षेत्र के नगवा चौकी का मामला

➡सीतापुर- दो ग्रामीणों की बिगड़ी हालत, भूख हड़ताल कर रहे थे, बिगड़ी हालत, ग्रामीणों को CHC में कराया गया भर्ती, रविवार से भूख हड़ताल पर थे ग्रामीण, एलिया विकास खंड का पूरा मामला

➡बहराइच – बहराइच पहुंचीं महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल, जेल और वन स्टाफ सेंटर का किया निरीक्षण

➡मऊ- अनियंत्रित ट्रैक्टर दीवार तोड़कर घर में घुसा, ट्रैक्टर का दीवार तोड़कर घर में घुसने का वीडियो, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दखिण टोला थाना क्षेत्र का मामला

➡अम्बेडकरनगर- पुलिस के छापेमारी से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप , कसौधन फायरवर्क के गोदाम में पुलिस ने मारा छापा , गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद हुआ , 1200 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे का था भण्डारण , भीड़भाड़ वाले इलाके में भण्डारण किया गया था पटाखा , अभी भी दुकान पर चल रही है पुलिस की छापेमारी , सदर SDM प्रतीक्षा सिंह और सदर CO ने की कार्रवाई , अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर में था गोदाम

➡गोरखपुर – ट्रेनों में चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, अभियुक्त अजय,प्रेम और चक्रधारी गिरफ्तार, 6 चोरी की मोबाइलों को किया बरामद, गोरखपुर रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी

➡इटावा- मिलावटी खोया, पनीर की पकड़ी गई खेप, चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया, खाद सुरक्षा विभाग ने नमूने भर कर भेजे, नमूने भर कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा, भारी मात्रा में खोया, पनीर बरामद किया गया, थाना बलरई क्षेत्र के लेखेरी कुआं पर अभियान

➡कानपुर देहात- फैक्ट्री प्रदूषित पानी को नालों में बहा रही , पानी खुलेआम नालों में बहने से फैल रहा प्रदूषण, पानी खुलेआम नालों में बहने से फैल रहा प्रदूषण, रानियां औधोगिक क्षेत्र का मामला

➡आगरा – आगरा एसटीएफ इकाई की बड़ी कार्रवाई, अर्द्धसैनिक बल भर्ती ठगी गैंग का भंडाफोड़, पकड़े गए 2 सक्रिय सदस्य, फर्जी दस्तावेज बरामद, 47 फर्जी प्रपत्र, जॉइनिंग लेटर, फोन, नकली मुहरें बरामद, बीएसएफ, एसएससी जीडी भर्ती के नाम पर करते थे ठगी
असली भर्ती परिणाम डाउनलोड कर देते थे फर्जी जॉइनिंग लेटर , गैंग से जुड़े अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी

➡इटावा- अवैध खोया, पनीर की पकड़ी गई खेप, चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया, खाद सुरक्षा विभाग ने नमूने भर कर भेजे, नमूने भर कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा, भारी मात्रा में खोया, पनीर बरामद किया गया, थाना बलरई क्षेत्र के लेखेरी कुआं पर अभियान

➡बहराइच – सिंचाई कॉलोनी में घुसे टस्कर हाथी का तांडव, टस्कर हाथी ने पुजारी के आवास की गिराई दीवार, टस्कर हाथी ने मचाया उत्पात, फसलों को किया बर्बाद, वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की दी हिदायत, कतर्नियाघाट जंगल स्थित गिरजापुरी का मामला

➡रायबरेली- अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अमीन की मौजूदगी में चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश पर चला बुलडोजर, वादी ने 2023 में कोर्ट में किया था मुकदमा, कोर्ट के निर्देश पर चला अवैध कब्जे पर बुलडोजर, बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम सब्जी गांव की घटना

➡कन्नौज – तेज रफ्तार कंटेनर पलटा, व्यक्ति को बचाने में पलटा कंटेनर, व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल, सदर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा

➡अलीगढ़ – लाइन में लगे चार किसानों की कटी जेब, विजयगढ़ में खाद की लाइन में लगे थे किसान, DAP खाद की लाइनों में चोर सक्रिय, कटी जेब, चार किसानों से करीब 23,000 रुपये उड़ाए, विजयगढ़ थाना इलाके की घटना

➡दिल्ली- बिहार चुनाव में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से BJP का टिकट, दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल, हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद के बीजेपी प्रत्याशी, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार बीजेपी के प्रत्याशी, गोपालगंज से सुभाष सिंह,छपरा से छोटी कुमारी, बनियापुर से केदारनाथ सिंह को बीजेपी का टिकट

Related Articles

Back to top button