
➡लखनऊ- लखनऊ में ज़मीन विवाद में बड़ा खुलासा, पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर FIR दर्ज की गई, ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह पर भी दर्ज की FIR, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR, सड़क पर दीवार खड़ी कर बंद किया था रास्ता , लोगों को पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम से धमकाया, पीड़ितों परमुकदमा दर्ज करने की तैयारी की गई थी, मामला सरकार के संज्ञान में आने के बाद FIR, सुशांत गोल्फ सिटी थाने के SHO उपेंद्र सिंह हटाए गए, भ्रष्टाचार-भूमि कब्जे में संलिप्तता के आरोपों पर एक्शन, ज़मीन कब्जे,वसूली के लिए गोल्फ सिटी पुलिस बदनाम, सीनियर अफसरों की भी मिलीभगत बताई जा रही है, SHO उपेंद्र सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है, अब पूरे प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच शुरू हो चुकी है , पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा लिख लिया , विनय सिंह की इंस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह से सेटिंग थी, अब पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, विनय सिंह और पूर्व सांसद पर FIR दर्ज हुई, उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया, क्रॉस केस बनाकर मामला डाइल्यूट किया गया , सीनियर अधिकारी गोल्फ सिटी इलाके का मामला
➡लखनऊ – पिकअप ने कई लोगों को मारी टक्कर, सड़क हादसे में 5 लोग घायल हुए , पुलिस ने पिकअप कब्जे में लिया , सभी घायलों को CHC भेजा गया, सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ – नव वर्ष को लेकर संदिग्धों की चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क, कैसरबाग बस अड्डे पर पुलिस रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की
➡लखनऊ- अयोध्या में आज होगा भव्य समारोह, सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र बनी रामनगरी, श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 2 वर्ष होंगे पूरे, दूसरी वर्षगांठ पर भव्य समारोह का आयोजन, समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल, समारोह में CM योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल, ऐतिहासिक परिवर्तन की साक्षी बनी रामनगरी, रामनगरी अयोध्या विकास-विरासत का जीवंत उदाहरण
➡हरदोई- हरदोई जनपद बना यूपी में नंबर-1, डीएम अनुनय झा के प्रयास से नंबर-1, जिले में 12.54 लाख आयुष्यमान कार्ड बनवाए, लगभग 89.5% का लक्ष्य हासिल किया, ग्रामीण क्षेत्रों में आरोग्य मेलों का आयोजन, मेलों के जरिए अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया , मुख्य सूत्रधार डिप्टी CMO डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव रहे
➡कन्नौज – उर्स देखने गयी युवती संग गैंगरेप , चार युवकों पर दुष्कर्म का आरोप, अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप, रेहान सहित 4 युवकों के खिलाफ तहरीर, सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡मेरठ – लापता बच्ची 2 घंटे में बरामद, मंगलवार रात को लापता हुई थी , चौकी इंचार्ज ने सूचना पर एक्शन, श्यामनगर से बरामद 3 वर्षीय बच्ची, लिसाड़ीगेट के फतेहउल्लाहपुर की घटना
➡कानपुर – मोमोज के पैसे को लेकर हुआ विवाद , ठेला संचालक पर खौलता तेल फेंका, दो युवकों के हमले से गंभीर घायल, लोगों ने एक को पकड़ा, दूसरा फरार, शिवसेवक ने रावतपुर थाने में तहरीर दी, रावतपुर क्षेत्र के मसवानपुर तिराहे की घटना
➡प्रयागराज – किन्नर अखाड़े का माघ मेले में भूमि पूजन, शिविर लगाने के लिए किया भूमि पूजन, ओल्ड जीटी रोड पर किन्नर अखाड़े का शिविर, महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी ने पूजन किया, बड़ी संख्या में किन्नर संत कल्पवास भी करेंगे
➡कन्नौज- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, लोगों ने बस से कूद कर बचाई जान, पुलिस ने भी सवारियां सुरक्षित निकाला बाहर , तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला
➡बहराइच- आग की चपेट में आने से हादसे, अलाव ताप रही सास-बहु झुलसी , जनपद श्रावस्ती की निवासी है , दिए की चपेट में आकर झुलसी वृद्धा, पयागपुर के चौसार निवासी है लालपति, अलाव तापते वक्त झुलसी वृद्धा, पयागपुर के सत्रही निवासी मालती देवी, सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
➡बहराइच- डंपर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद पलटे दोनों वाहन, दोनों वाहन चालक गंभीर घायल , बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती, थाना जरवल रोड इलाके का मामला
➡आगरा – सुसाइड का इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो , वीडियो अपलोड होते ही पुलिस अलर्ट, लोकेशन ट्रेसकर शमशाबाद पुलिस पहुंची, काउंसिलिंग से बचाई युवक की जान
➡औरैया- मृतक किशन गुप्ता का हुआ पोस्टमार्टम, सीने में फंसी निकली 32 बोर की बुलेट, भाजपा नेता अनूप गुप्ता की गोली- परिजन, परिजनों का पुलिस पर कार्रवाई न करने आरोप, सदर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला
➡हाथरस- हाथरस पुलिस की साल 2025 में कार्रवाई, अपराधियों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई, 7005 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल , एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का निर्देशन
➡मेरठ – नये साल के जश्न में खलल पर पुलिस कार्रवाई, शराब पीकर वाहन चला रहे 277 के हुए चालान, चेकिंग अभियान में 16 वाहनों को सीज किया गया, जिले में शाम 5 से 9 बजे तक चला चेकिंग अभियान

