अयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनवाबगंज गोण्डाप्रयागराजलखनऊसीतापुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 17.03.2025

➡सहारनपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर दौरा आज,सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में करेंगे दर्शन,शाकंभरी देवी पर्यटन योजनाओं की करेंगे समीक्षा,मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी जाकर निरीक्षण करेंगे CM,ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को करेंगे ऋण वितरित,विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक,10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक सहारनपुर में रहेंगे..

➡लखनऊ- राजधानी में मौसम ने ली करवट,प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बारिश,बारिश के चलते मौसम हुआ सुहाना.

➡लखनऊ-वकीलों, पुलिस के बीच विवाद का मामला,बार एसोसिएशन लखनऊ ने बुलाई बैठक,आज दोपहर में होगी सम्पूर्ण बार की बैठक,
बैठक में लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले, लखनऊ के विभूति खंड थाने में हुआ था विवाद,पुलिस और वकीलों के बीच हुआ था विवाद,
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज कराई है FIR.

➡लखनऊ-अधिवक्ताओं का धरना आज, बदले रास्तों से चलेंगे वाहन, कैसरबाग से कलेक्ट्रेट के पास अधिवक्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे,
हजरतगंज,कैसरबाग की ओर आने वाले रास्तों पर डायवर्जन.

➡आगरा-आगरा के ताजमहल में कल मची अफरा-तफरी, मधुमक्खियों के झुंड ने सैलानियों पर किया हमला, मधुमक्खियों के हमले में कई पर्यटक हुए घायल,पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाने के लिए दौड़े.

➡गाजियाबाद-पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया,गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती, आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया,घर में हुए विवाद के बाद पति ने उठाया कदम,गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡कन्नौज-पॉक्सो के वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमंचे, कारतूस के साथ किया गिरफ्तारी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया अरेस्ट.

➡ कन्नौज- नाली के पानी की निकासी को लेकर दबंगों का हमला,घर के सामने से गुजर रही नाली बंद कर रहे थे दबंग,विरोध करने पर घर में घुसकर महिलाओं को पीटा,पीड़ितों ने किसी तरह कमरे में छिपकर बचाई जान,पुलिस ने 2 नामजद सहित 3 के खिलाफ दर्ज किया केस,सूचना पर पहुंची पुलिस से अभद्रता का वीडियो वायरल,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के महोई गांव का मामला.

➡रायबरेली-रायबरेली में दबंगों ने पत्रकार, परिजनों से की मारपीट,पत्रकार राजवीर यादव की पत्नी, साली से की मारपीट, दबंगों पर गाड़ी के शीशे तोड़ने का भी लगा आरोप,बीच बचाव करने आए रिश्तेदारों को दी धमकी,श्रीराम पाल,कुल्ले यादव समेत 10-15 अज्ञात पर केस, पत्रकार राजवीर यादव की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के उसरैना के पास की घटना.

➡बहराइच- थ्रेसर मशीन में फंसकर कटा युवक का हाथ,खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा,रुपईडीहा के बालापुर का रहने वाला युवक
युवक को जिला अस्पताल में किया भर्ती, रुपईडीहा इलाके के लालपुर गांव का मामला.

➡ रायबरेली-संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिला युवक, धारदार हथियार से गला कटा मिला युवक, पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास की घटना.

➡कन्नौज-प्रेमी के साथ मिल युवती ने मंगेतर पर कराया हमला,हमला कर मंगेतर को छोड़ प्रेमी, उसका साथी फरार,होश में आये मंगेतर ने डायल 112 पर दी सूचना,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल,पुलिस ने प्रेमी, अन्य साथियों सहित किया गिरफ्तार,सौरिख थाना क्षेत्र के बौसिया गांव का मामला.

➡सीतापुर- ढाबा संचालक महिला से दबंगों ने की मारपीट,ढाबे में शराब पीने से मना करने पर की मारपीट,गल्ले से रुपए निकाल कर भागने का भी आरोप,ढाबे में मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद,महिला ने पुलिस से की मामले की शिकायत,महमूदाबाद थाना क्षेत्र का पूरा मामला.

➡कुशीनगर- कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्कर में मुठभेड़,25 हजार का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार,तमंचा और कारतूस के साथ बाइक बरामद
नूर बसर के रूप में हुई अभियुक्त की पहचान,वाहन चेकिंग के दौरान रोकने पर की थी फायर,कुबेरस्थान के करमा बाबा मंदिर के पास की घटना.

➡रामपुर- झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक पर हमला,15 लोगों ने हमला कर युवक की नाक तोड़ी,पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
सिविल लाइन के महालक्ष्मी पेट्रोल पंप की घटना.

➡झांसी- बड़े भाई से झगड़ा होने पर छोटे भाई ने अपना गला रेता,छोटे भाई की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत,खून अधिक बह जाने से युवक की हुई मौत,2 सगे भाइयों के बीच कहासुनी के बाद हुआ झगड़ा,झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के कनेछा की घटना.

➡बहराइच- थ्रेसर मशीन में फंसकर कटा युवक का हाथ,खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा,रुपईडीहा के बालापुर का रहने वाला युवक
युवक को जिला अस्पताल में किया भर्ती ,रुपईडीहा इलाके के लालपुर गांव का मामला.

➡रामपुर- झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक पर हमला ,15 लोगों ने हमला कर युवक की नाक तोड़ी ,पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
सिविल लाइन के महालक्ष्मी पेट्रोल पंप की घटना.

➡हरिद्वार-2 पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग, फायरिंग में एक युवक की हुई मौके पर दर्दनाक मौत,दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती,मृतक पूर्व प्रधान विकास कुमार के पक्ष से जुड़ा था,स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस तैनात, विकास कुमार, जतिन चौधरी के बीच था विवाद,हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के जट बहादुरपुर का मामला .

➡अलीगढ़- पुलिस चौकी में खूब चले लात-घूंसे, चप्पल,एक ही परिवार के 2 पक्षों के बीच मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जलालपुर पुलिस चौकी कैंपस की घटना.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज दिल्ली दौरा,प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद दौरा,सीएम बीजेपी के आलाकमान से करेंगे मुलाकात,
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर करेंगे मुलाकात.

➡दिल्ली-आज दिल्ली के जंतर मंतर पर मुस्लिमों का हल्ला बोल,वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिमों का हल्ला बोल, सुबह 10 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे कई मौलाना,वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ करेंगे जमकर प्रदर्शन.


Related Articles

Back to top button