शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 09.02.2025

➡लखनऊ-उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आज का कार्यक्रम,भागीदारी साहित्य उत्सव में करेंगे प्रतिभाग,सुबह 10 बजे भागीदारी भवन, गोमतीनगर में आयोजन,राज्य मंत्री असीम अरुण भी कार्यक्रम में होंगे सम्मलित
➡अम्बेडकरनगर-जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ,पुलिस की घेराबंदी के बाद बदमाशों ने की फायरिंग ,जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली,3 अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार ,घायल बदमाश मुन्ना सिंह पर दो दर्जन से अधिक केस,लूट में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस ,कब्जे से,लूट का ट्रैक्टर ट्रॉली और 2 बाइक बरामद ,अहिरौली थाने की पुलिस और स्वाट टीम को मिली कामयाबी
➡मेरठ -शराब पार्टी में कहासुनी के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग,रिंकू नाम के युवक ने तीन युवको पर चलाई गोलियां,इमरान की मौके पर मौत, सलमान व जावेद गंभीर घायल,हत्या के आरोप में कुछ दिन पहले जेल से छूटा था आरोपी ,पांच युवक जंगल में बैठकर कर रहे थे शराब पार्टी,फायरिंग हत्या कर रिंकू साथी सहित मौके से हुआ फरार,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, घायलों को कराया भर्ती,गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात, आरोपी रिंकू की तलाश जारी,जनपद के जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द का मामला
➡मिर्जापुर -ट्रैफिक व्यवस्था फेल होने पर डीएम ने थामा डंडा,महाकुंभ में जाम से निपटने के लिए सड़क पर उतरी ,प्रयागराज जाने के लिए कई जिलों से निकले लोग,नगर के बरौधा तिराहे पर भीषण जाम लग गया,डीएम प्रियंका निरंजन व्यवस्था को संभालने सड़क पर उतरी
➡कन्नौज-अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़,तिर्वा क्षेत्र में शातिर कारीगर बना रहे थे अवैध असलहे,मुखबिर की सुचना पर घर में चल रही फैक्ट्री का भंडाफोड़,अवैध शस्त्र बनाते तिर्वा का फैजी व विनोद गिरफ्तार,7 बने और तीन अधबने अवैध असलहों सहित उपकरण बरामद,तिर्वा कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ की गिरफ्तारी
➡चंपावत-राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज,जिले के टनकपुर काली नदी में हो रहा आयोजन,देश भर के आठ राज्यों के 85 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग,पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये ,38 वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन
➡आगरा -दुकानदार की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,बीच सड़क पर गोली मारकर आरोपी फरार,अजय कुशवाहा की करी गई है निर्मम हत्या,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस,सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी थाना पुलिस,हरिपर्वत थाना क्षेत्र के सेंट पीटर्स कॉलेज की घटना
➡अमेठी -मवेशी को चुराकर बेचने वाले 2 शातिर गिरफ्तार,चोरों को मोहनगंज पुलिस ने किया है गिरफ्तार,4 दिन पूर्व चोरों ने लोधवरिया गांव में चुराऐ थे 9 बकरियां,मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस,21 हजार नगद रूपए व 3 बकरियों को बरामद किया,आरोपी इमरान पर रायबरेली व अमेठी में एक दर्जन मुकदमे दर्ज
➡झांसी-दो पक्षों में खूनी संघर्ष कई लोग चोटिल, फायरिंग का आरोप,झांसी के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर का लगातार क्षेत्र में खौफ जारी,ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार पर किया जानलेवा हमला,दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ावाली का मामला
➡झांसी-दो बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टकराई ,सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो की हालात गंभीर,दो गंभीर घायलों को झांसी मेडिकल किया गया रेफर,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,एरच थाना क्षेत्र के ग्राम खडेनी के समीप