
➡️लखनऊ- मंडलायुक्त रोशन जैकब ने ली समीक्षा बैठक,अटल आवासीय विद्यालय के संबंध में ली बैठक,पारदर्शी तरीके से बच्चों का चयन किया जाए-रोशन,अवशेष कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए-रोशन,रोजगार में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई-रोशन,वेंडरों को वेडिंग जोन में स्थापित किया जाए-रोशन.
➡️लखनऊ- हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों का तांता,हनुमान सेतु मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे,हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे भक्त,भक्तों की भीड़ देखते हुए पुलिस तैनात की गई,जाम को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया.
➡️लखनऊ- BBAU के प्रशासनिक भवन पर छात्र-छात्राओं को धरना, आज से प्रशासनिक भवन पर धरना दे रहे हैं छात्र-छात्राएं,डॉ.अंबेडकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस कोचिंग के हैं छात्र,कोचिंग 14 अक्टूबर को शुरू हुई थी- छात्र.
➡️लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया ट्वीट,हर घर नल योजना में यूपी तीसरे स्थान पर-स्वतंत्रदेव,सर्वाधिक नल कनेक्शन देने में तीसरा स्थान-स्वतंत्रदेव,’राज्य में 97 लाख से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन.’
➡️लखनऊ- बीबीएयू डाकघर से हजारों की नगदी-टिकट पार,डाकघर का ताला तोड़ चोरों ने 13 हजार कैश उड़ाया,6 हजार रुपए के रसीदी टिकट भी चोरी किए गए,उपडाकपाल ने वारदात की सूचना पुलिस को दी.
➡️लखनऊ- लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें का 8 अप्रैल से निरस्त, बंथरा स्टेशन पर लूप लाइन का होना है निर्माण कार्य. 8 से 11 अप्रैल तक लखनऊ चण्डीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त. 9-11 अप्रैल तक लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनस निरस्त , 8-11 अप्रैल लखनऊ-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, 8 से 11 अप्रैल तक बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त , 8 से 11 अप्रैल तक बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त , 9-12 अप्रैल तक नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, 10 अप्रैल तक 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, 9 से 13 अप्रैल लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
➡️लखनऊ- मोहनलालगंज बार एसोसिएशन का बार काउंसिल पर आरोप, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पर तानाशाही का आरोप, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला का बयान, पूर्व में ही गठित थी एल्डर्स कमेटी-कौशलेंद्र शुक्ला, फिर बार काउंसिल ने कैसे की नई कमेटी गठित-कौशलेंद्र, बार भवन में बैठक कर वकीलों ने किया बार काउंसिल का विरोध.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर हुई बैठक, विश्व मांगल्य सभा की बड़ी बैठक आयोजित हुई, डिप्टी सीएम की पत्नी नम्रता पाठक भी रही मौजूद, साथ ही विश्व मांगल्य सभा के पदाधिकारी गण मौजूद, 18 मंडल के विधायक अपनी पत्नियों के साथ शामिल, हरैया विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय सिंह पहुंचे, प्रदेश स्तरीय विश्व मांगल्य सभा में हुआ मंथन, सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर बैठक में चर्चा.
➡️लखनऊ- सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग में भव्य क्रिकेट चैंपियनशिप, विधायक राजेश्वर सिंह ने स्पोर्ट्स लीग की आयोजित, शहरी और ग्रामीण क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ कल, क्रिकेट चैंपियनशिप में करीब 160 टीमें भाग लेंगी.
➡️लखनऊ- भारतीय विज्ञान कांग्रेस का कल से होगा शुभारंभ, 7,8 और अप्रैल को लखनऊ विवि में होगा आय़ोजन, टीम में विभिन्न प्रदेशों से कुल 10 सदस्य सम्मिलित.
➡️कौशाम्बी- अमित शाह और सीएम योगी का 7 अप्रैल को कौशांबी आगमन,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद,कौशांबी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ,7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होगा कौशांबी महोत्सव का आयोजन,612 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात ,कड़ाधाम में माता शीतला के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे,कवि कुमार विश्वास 3 दिन राम कथा भी सुनाएंगे,कड़ाधाम के फ़सइया मैदान में कल से शुरू होगा कौशांबी महोत्सव.
➡️फिरोजाबाद- एक युवक की तेजाब पीने से हुई मौत, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना दक्षिण के सुहाग नगर का मामला.
➡️सहारनपुर- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया हवाई निरीक्षण, दिल्ली देहरादून नेशनल कॉरिडोर का हवाई निरीक्षण , NHAI अफसरों से नेशनल कॉरिडोर की जानकारी ली.
➡️कानपुर- बिजली विभाग की लापरवाही फिर आई सामने, हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से पिता-पुत्री गंभीर घायल, खेतों पर काम करने गए थे पिता-पुत्री, लोगों की सूचना पर विद्युत सप्लाई कराई गई बंद, आनन-फानन में पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर, घायलों को कानपुर जिला अस्पताल किया गया रेफर, घाटमपुर कोतवाली के बनाहरी गांव के पास की घटना.
➡️कुशीनगर- ADG अखिल कुमार पहुंचे कुशीनगर ,बिहार सीमा से सटे गांवों में शुरू किया ऑपरेशन त्रिनेत्र,के सीमावर्ती क्षेत्र सलेमगढ़ से शुरू किया ऑपरेशन त्रिनेत्र,जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, प्रधानों, ग्राम प्रहरियों से की वार्ता,लोगों से घर-घर कैमरा लगाने की अपील की,कार्यक्रम में देवरिया के सांसद,कुशीनगर के सभी MLA रहे मौजूद,DM, SP कुशीनगर अन्य अधिकारी रहे मौजूद,कैमरे सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है -ADG,कैमरा महिलाओं की सुरक्षा में अहम होता है -ADG
➡️सहारनपुर- बंद पड़े मकान में चोरों ने की चोरी, चंद्रनगर में कई दिनों से बंद पड़ा था मकान , तहरीर पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस , थाना सदर बाजार क्षेत्र की घटना.
➡️मुज़फ्फरनगर – मुजफ्फरनगर पुलिस का ठगी करने वालों पर शिकंजा,पुलिस ने सुनील और मनोज दोनों ठगों को किया अरेस्ट,ठग 100 से 150 महिलाओं को बना चुके निशाना,लोन का झांसा देकर महिलाओं से हुई 4 लाख की ठगी,फर्जी लाइट माइक्रो फाइनेंस के नाम पर हुई थी ठगी,ठगों से लैपटॉप, 3 मोबाइल, कागज फाइल बरामद,जानसठ कोतवाली पुलिस ने की ठगों पर कार्रवाई.
➡️ग्रेटर नोएडा – ग्रेनो प्राधिकरण की लापरवाही से 7 साल के मासूम की मौत,नाले निर्माण कार्य के दौरान नाले में गिरा मासूम,7 साल के मासूम की दर्दनाक मौत,निर्माण कार्य के दौरान खुला छोड़ दिया गया था नाला,खेलते हुए बच्चा गिरा नाले में,सेफ्टी नॉर्म्स को रखा गया दरकिनार,प्राधिकरण करवा रहा था सड़क किनारे नाले का काम,सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित बेगमपुर इलाके की घटना.
➡️सीतापुर- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सपा-बसपा पर साधा निशाना,पश्चिम बंगाल के हालात पर बोले यूपी में कानून का राज,योगी-मोदी के नेतृत्व में आज करोड़ों का हो रहा निवेश- मंत्री,सपा-बसपा के कार्यकाल में होती थी गुंडागर्दी- मंत्री,बीजेपी समाज के निचले व्यक्ति के साथ खड़ी है- मंत्री,सिधौली में बीजेपी स्थापना दिवस पर पहुंचे थे स्वतंत्र देव.
➡️उन्नाव- सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए किया निरीक्षण,निरीक्षण कर सीसीटीवी, अन्य सुविधाओं का लिया जायजा,निरीक्षण के दौरान वोटिंग रूम, सीसीटीवी आदि चेक किए गए,उन्नाव में कुल 44 केंद्र है और 122 बूथ हैं,7 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए.
➡️आगरा- डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना,डॉक्टर संगीता शर्मा के यहां हुई लाखों की चोरी,18 लाख के गहने सहित हजारों की नगदी चोरी,चोरों ने किचन की खिड़की काटकर घर में किया प्रवेश,डॉक्टर और उनकी पत्नी हॉस्पिटल थे हॉस्पिटल में,थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजनगरी फेस 2 का मामला.
➡️जालौन- जालौन में सफाई कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट,लावारिस गायों को पकड़कर गौशाला में छोड़े जाने पर मारपीट,लाइव पिटाई की वारदात कैमरे में हुई कैद,सफाई कर्मियों ने पुलिस से की मामले की शिकायत,उरई कोतवाली के मोहल्ला सुशील नगर की घटना.
➡️मऊ – विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई अभद्रता से शिक्षकों में आक्रोश ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन,धरना देते हुए अभद्रता करने का शिक्षकों ने लगाया आरोप,प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन,कार्रवाई न होने पर सड़कों पर उतरेंगे शिक्षक.
➡️सोनभद्र – 2 पुलिसकर्मियों को किया गया निलम्बित,जमानतदारों के सत्यापन में गड़बड़ी पर कार्रवाई,एसपी की कार्रवाई से जिले में मचा हड़कंप,मोहर्रिर आनंद मौर्या,कोर्ट पैरोकार राजेश बिंद निलम्बित,रॉबटर्सगंज कोतवाली में तैनात थे दोनों पुलिसकर्मी.
➡️बस्ती – रामपुर रेवटी गांव के सिवान में लगी भीषण आग,शार्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण,आग लगने से 22 बीघा फसल जलकर हुई राख,बरडांड़,बैदा कला और टिकरिया के सिवान तक पहुंची आग,ग्रामीणों ने पाया आग पर पूरी तरह से काबू.
➡️बिजनौर- HT लाइन की चपेट में आया किसान,पेड़ से टहनी काटने के दौरान लगा बिजली का करंट,किसान की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हीमपुर दीपा के मानकपुरी के जंगल का मामला.
➡️हरदोई- अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, बड़े बेटे के साथ छोटे पुत्र की दवा लेने आई थी महिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कछौना थाने के लखनऊ हरदोई मार्ग की घटना
➡️फिरोजाबाद- नगर निगम के स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के अंतर्गत फरमान,बस स्टैंड के पास दर्जनों दुकानों को तोड़ने का फरमान,नगर निगम के फरमान को सुन दुकानदारों में रोष,दुकानदार नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठे.
➡️बस्ती- 11वीं की छात्रा को भागना युवक को पड़ा भारी, कोर्ट ने युवक को 5 साल का कारावास की सजा सुनाई, थाने पर 2 भाइयों के खिलाफ अपहण का मुकदमा, आरोपी रमेश को बहला फुसलाकर भागने पर सुनाई सजा, पॉस्को और दुष्कर्म के आरोप से रमेश को किया बरी, कलवारी थाने के एक गांव की रहने वाली है युवती.
➡️मऊ- हनुमान जयंती पर शहर में निकली शोभा यात्रा , कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई शोभायात्रा, श्रीराम चन्द्र औऱ लक्ष्मण भी रथ में रहे मौजूद.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के 3 गुर्गों पर दर्ज हुआ मुकदमा, असाद कालिया समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वकील से 10 लाख की रंगदारी मांगने पर मुकदमा, करैली थाने में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, जमीनी विवाद को लेकर पैसों के लेनदेन का मामला, जांच पड़ताल के बाद साक्ष्य के आधार पर मुकदमा.
➡️प्रयागराज- अतीक का करीबी आसिफ उर्फ पप्पू हिरासत में लिया गया, क्राइम ब्रांच टीम ने आसिफ उर्फ पप्पू को हिरासत में लिया, माफिया अतीक के प्रॉपर्टी कारोबार को संभालता है आसिफ, उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को आर्थिक मदद की आशंका, करैली थाना क्षेत्र का रहने वाला है आसिफ उर्फ पप्पू.
➡️बुलंदशहर- अनियंत्रित होकर रोड पर पलटी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली, हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत, दंपति की हालत गंभीर, शव पोस्टमार्टम को भेजे गए,दोनों घायल हायर सेंटर रेफर, जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में छपना के पास हुआ हादसा.
➡️आगरा- थाना फतेहाबाद पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने शराब माफिया को किया गिरफ्तार, 583 लीटर अवैध शराब समेत कार बरामद , आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से किया गिरफ्तार.
➡️लखीमपुर- मितौली थाना पुलिस का नया कारनामा,थाने के पीछे हरियाली पर चलवाई आरियां,थाने के पीछे काटे प्रतिबंधित गूलर के पेड़,थाने के पीछे ही हरियाली पर चलाया आरा,जानकर भी अंजान बन रहे है जिम्मेदार.
➡️रायबरेली- सर्राफा व्यवसाई की दुकान में तोड़फोड़,दबंगों से गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,लालगंज कोतवाली के तिकोना कस्बे का मामला.
➡️देहरादून- त्यूनी पुल के पास घर में लगी भीषण आग,घर के अंदर 3 बच्चों के फंसे होने की आशंका,लोगों की सूचना पर फायर बिग्रेड टीम पहुंची,आग की लपटें निकलती अफरा-तफरी मची,फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी.
➡️दिल्ली- पेंशन सिस्टम की समीक्षा के लिए समिति का गठन, वित्त सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का हुआ गठन, सिफारिश देने के लिए कोई समय सीमा नहीं होगी.