
➡लखनऊ- बिजली विभाग की संवेदनहीनता पर बड़ा सवाल, उर्जा मंत्री को मिली विवादित ऑडियो क्लिप, सोशल मीडिया पर मंत्री ने खुद सच सामने रख दिया, UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल अपने ही जाल में फंसे, पूर्व सांसद ने मंत्री को भेजी ऑडियो क्लिप , बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता की ऑडियो भेजी, मंत्री ने जताई नाराजगी “फोन उठाना बंद कर चुके अधिकारी”, UPPCL चेयरमैन, MD से मंत्री ने पहले ही जताई थी आपत्ति, बैठक में अधिकारियों के असत्य कहने पर मंत्री ने जताई चिंता, मंत्री का दो टूक संदेश “जनता से संवाद करें अधिकारी, ‘अधिकारियों द्वारा संवाद न करने पर परिणाम होंगे भयंकर’
➡अयोध्या- भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से की हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पटरंगा क्षेत्र के मटौली गांव की घटना
➡कन्नौज- दबंगों ने डॉक्टर, फार्मासिस्ट पर बोला हमला, डॉक्टर ने अस्पताल परिसर में जाने से किया था मना, अस्पताल में भीड़ ने बचाया डॉक्टर, फार्मासिस्ट की जान, श्यामलाल खंडेलवाल राजकीय चिकित्सालय का मामला
➡बस्ती- आज जिले में होगी RO और ARO की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा,जिले में कुल बनाए गए है 29 सेंटर सीसीटीवी से होगी निगरानी,डीआईओएस ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से होगी तीसरी आंख से निगरानी
➡फ़िरोज़ाबाद- पुलिस की 50 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़, पत्नी की हत्या के मामले में चल रहा था फरार , कब्जे से असलहा, 2 खोखा,3 कारतूस किया बरामद, थाना रसूलपुर पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
➡कन्नौज- नौकरी का झांसा दे लाखों ठगने वाला गिरफ्तार, साइबर सेल ने ठग को किया गिरफ्तार , गिरफ्तार कर वापस कराए 3 लाख 52 हजार, गिरफ्तार साइबर ठग राजस्थान का रहने वाला
➡बांदा- आरओ एआरओ प्री परीक्षा आज, केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
➡हापुड़- हरियाली तीज का पर्व आज, हरियाली तीज पर महिलाओं ने जमकर की शॉपिंग, हाथों पर लगवाई पिया के नाम की मेंहदी
➡बागपत- बागपत में ड्रोन ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद, आसमान में दो ड्रोन से गांव में फैली दहशत, गांवों में पहरा देकर रात गुजार रहे ग्रामीण, सिंघावली अहीर के खिंदौड़ा गांव में दिखा ड्रोन
➡कन्नौज- कन्नौज में रिटायर अमीन ने किया सुसाइड, साले की धोखाधड़ी से आहत किया सुसाइड, साले पर 4 बीघा जमीन कब्जाने का आरोप, ससुराल साले से बात करने गया था पीड़ित, साले ने विवाद के बाद की थी मारपीट, विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के रुद्रपुर का मामला