उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 26.08.2025

➡लखनऊ- रोजगार महाकुंभ 2025 का आज होगा शुभारंभ, आईजीपी में मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ, नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित होंगे , श्रम न्याय के पोर्टल की वेबसाइट करेंगे लॉन्च, आज ई-कोर्ट पोर्टल की लॉन्चिंग भी की जाएगी

➡लखनऊ- बी सुदर्शन रेड्डी आज लखनऊ आएंगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात, अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं बी.सुदर्शन रेड्डी.

➡लखनऊ- 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनेगा घर बैठे, डाक विभाग ने शुरू किया डोरस्टेप सेवा, डाक सेवक घर जाकर बनाएंगे आधार कार्ड, अस्पतालों से ब्योरा लेने की प्रक्रिया खत्म, लखनऊ मंडल ने शुरू की नई सुविधा, प्रवर अधीक्षक डाकघर सचिन चौबे ने दी जानकारी

➡लखनऊ- KGMU में नर्सिंग अधिकारियों के लिए नई गाइडलाइन लागू, ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिश लगाने पर रोक, सामान्य गहने पहनने की अनुमति, भारी गहनों पर रोक, पहली बार तैयार हुआ नर्सिंग मैनुअल हुआ लागू, KGMU बना नर्सिंग मैनुअल लागू करने वाला पहला संस्थान

➡आगरा – 4 दिन से आगरा के दवा बाजार में छापेमारी जारी, दवा कारोबारियों के सील गोदामों की जांच शुरू, बंसल मेडिकल एजेंसी के गोदाम से 7 नमूने लिए गए , एसटीएफ, औषधि विभाग की टीम ने की कार्रवाई, बंसल मेडिकल एजेंसी के गोदाम में दवाओं का मिला जखीरा, कई तरह की कंपनियों की दवाएं गोदामों में भरी हुई, बुखार-खांसी, एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जी की दवाएं मिली, मधुमेह, दर्द निवारक समेत अन्य मर्ज की दवाएं मिली, ड्रग विभाग, STF ने दवा बाजार में शुरू की थी छापेमारी, 22 अगस्त को दवा बाजार में शुरू की थी छापेमारी, चेन्नई से मंगवाई दवाएं, लखनऊ की पार्टी के नाम का बिल, थाना कोतवाली दवा बाजार का मामला.

➡आगरा – दवा व्यापारी द्वारा रिश्वत देने का मामला, नकली दवा मामले में की गई कार्रवाई, दवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल गिरफ्तार, एक करोड़ की रिश्वत देने का आरोप, एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी के बाद जेल, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, बरामद एक करोड़ रुपये कोषागार में जमा, नकली दवाओं में नामजद है हिमांशु- STF, STF लेगी हिमांशु को रिमांड पर, सिंडिकेट से जुड़े लोगों की कुंडली खंगालेगी STF, अब तक 20 से ज्यादा नाम STF के रडार पर, नकली दवा रैकेट में 6 पर मुकदमा दर्ज, यूनिस, वारिस, फरहान, हिमांशु, विक्की, सुभाष नामजद, न्यू बाबा ट्रेडर्स, पार्वती ट्रेडर्स के नाम बिल पर, 22 अगस्त को हे मां मेडिकोज पर मारा था छापा, साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा की दवाएं सीज, चेन्नई से आईं दवाएं, लखनऊ की पार्टी को बिल, लाखों की नकली दवाओं के जखीरे की आशंका, थाना कोतवाली दवा बाजार का मामला

➡बहराइच – तीन लोगों ने विद्युत कर्मी को जमकर पीटा, लाइन काटने से नाराज़ व्यक्तियों ने किया हमला, घसियारीपुरा मोहल्ला का निवासी है लाइन मैन विजय, लाइनमैन की पिटाई का CCTV विडियो आया सामने, सिविल लाइन पावर हाउस पर तैनात है विजय द्विवेदी, पिटाई के बाद मौके से फरार हुए तीनों युवक, कोतवाली नगर के सिविल लाइन पावर हाउस का मामला

➡कुशीनगर- रोंग साइड जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी बस, टक्कर से 11 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, ट्रक चालक की हुई इलाज के दौरान मौत , हाटा कोतवाली क्षेत्र के पास NH-28 की घटना

➡हापुड़- मेडिकल स्टोर के बाहर जागरूकता बोर्ड लगाने के निर्देश, नशीली दवाइयों के नहीं होने का लगा बोर्ड, बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर तत्काल होंगे सील, किसी प्रकार की नशीली दवा नहीं मिलने का लगा बोर्ड, टोल फ्री नंबर भी लिखना अनिवार्य, DM ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए निर्देश

➡बागपत – यमुना नदी में डूबे किशोर का नहीं मिला कोई सुराग, पीएसी के गोताखोर ने नदी में किशोर की तलाश शुरू , किशोर का दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग, यमुना नदी किनारे बकरियों का चारा लेने गया था किशोर, यमुना नदी में चारा धोते समय डूबा था किशोर मोहसिन, बागपत कोतवाली क्षेत्र के पुराने कस्बे के पास का मामला

➡बागपत – पत्नी पर छुरे से वार कर हत्या का मामला , आरोपी पति के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल , पुलिस ने कोर्ट में किया आरोप पत्र दाखिल, कोर्ट में 80 पेज का आरोप पत्र किया दाखिल, पत्नी नेहा की गर्दन पर 19 वार कर की थी हत्या, बागपत कोतवाली में हुआ था हत्या का केस दर्ज

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की हालत बिगड़ी, महिला को सीएचसी से अस्पताल किया गया रेफर, पड़ोसी में रहने वाली महिला से हुए था विवाद, विवाद होने के बाद महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, बछरावां थाना क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव की घटना

➡हापुड़- व्यक्ति के साथ लाखों का ऑनलाइन फाइनेंस फ्रॉड, IPO के नाम पर 9,21,000 रुपए का फ्रॉड, साइबर ठगों ने 79000 रुपए वॉलेट से भी काटे, 20-25 प्रतिशत का प्रॉफिट दिखाकर हुआ फ्रॉड, साइबर क्राइम थाने में दर्ज FIR

➡दिल्ली – बॉम्बे HC को नया चीफ जस्टिस मिलेगा , जस्टिस चंद्रशेखर होंगे नए मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश, जस्टिस चंद्रशेखर बॉम्बे हाईकोर्ट में जज हैं.


Related Articles

Back to top button