उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 25.05.2025

➡लखनऊ-कैसरबाग कचहरी में चली गोली ,वकीलों के दो पक्षों में हुआ गैंगवार,2 अधिवक्ताओं को लगी गोली ,वकील कुंवर अंबिका सिंह को लगी गोली,एक अन्य अधिवक्ता को भी लगी गोली,घायलों को पुलिस ने कराया ट्रामा सेंटर में भर्ती,थाना वजीरगंज का मामला

➡लखनऊ-यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू,चुनाव से पहले गांवों का होगा परिसीमन,5 जून तक परिसीमन पर मांगे गए प्रस्ताव,जिलों से मांगे गए आंशिक पुनर्गठन प्रस्ताव

➡लखनऊ-लखनऊ के सीबीआई दफ्तर में हुआ हमला ,सहायक सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह पर हुआ हमला,धनुष से बाण चलाकर वीरेंद्र सिंह पर किया हमला,हमलावर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

➡लखनऊ-जनेश्वर मिश्र पार्क के पास सड़क हादसा ,नशे में धुत कार सवार ने राहगीरों को मारी टक्कर ,एक युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती ,कार चालक को लोगों ने जमकर पीटा ,मौक़े पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ा ,गोमतीनगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क का मामला

➡लखनऊ-कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार में छापेमारी,ब्लैक शैडो कैफे में चल रहे हुक्का बार में छापेमारी,पुलिस ने एक किशोर समेत 12 लोगों को पकड़ा ,संचालक राधेलाल की तलाश में पुलिस दे रही दबिश ,मौके से 3 हुक्का, चिलम, पाइप, फ्लेवर तंबाकू बरामद ,विकासनगर सब्जी मंडी स्थित महावीर इंटर कॉलेज के पास का मामला

➡प्रयागराज-UPSC 2025 की प्री परीक्षा आज,प्रयागराज में 104 केंद्रों पर होगी परीक्षा,41 हजार 364 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल,सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक पहली पाली,दूसरी पाली 2.30 बजे से 4.30 बजे तक,सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की लगाई गई ड्यूटी

➡सीतापुर  -पुरानी रंजिश को लेकर जमकर चले लाठी डंडे,दबंगों ने एक व्यक्ति को पीटकर किया घायल ,मारपीट के दौरान पिता को बचाने आया बेटा भी घायल,पिता, बेटे को लहरपुर CHC में कराया गया भर्ती,इलाज के दौरान पिता की हुई दर्दनाक मौत,तालगांव थाना क्षेत्र का मामला

➡फ़िरोज़ाबाद -पूर्व पार्षद पति, वर्तमान पार्षद पति में मारपीट,दोनों पक्षों की तरफ से 5 लोग गंभीर घायल,मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल ,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड रानी नगर का मामला

➡अलीगढ़ -हिंदू युवती को बहला कर ले जा रहा मुस्लिम युवक,युवक को विश्व हिंदू परिषद ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा,प्रतापपुर जिला राज्य उड़ीसा की रहने वाली है युवती,आरोपी युवक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा ,बहला फुसलाकर युवती को ले जा रहा था आरोपी युवक,अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर 2 की घटना

➡अपडेट ,बाराबंकी -बीज भंडार दुकानदार की हत्या का मामला,हथगोले से हमला कर हत्या की गई थी,दबंगों ने दुकान से घसीटकर की थी हत्या ,मृतक के परिजन, ग्रामीणों में भारी आक्रोश,कोई कार्रवाई न किए पर पर भारी आक्रोश,शव को पोस्टमार्टम के लिए न भेजने पर अड़े परिजन,एसपी, एएसपी कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद,पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी,मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का मामला

➡कानपुर-पनकी पुलिस की शातिर बदमाश से मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली,बदमाश शिव नारायण पर दर्ज है एक दर्जन केस,पुलिस को गुमराह कर फरार चल रहा था बदमाश,कानपुर के पनकी क्षेत्र के पनका इलाके का मामला

➡बरेली-रंजिशन में लगाई गई भूसे की कोठरी में आग,चंद मिनट में आग ने लिया विकराल रूप ,आग से लाखों का भूसा जलकर हुआ राख,फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू,मीरगंज क्षेत्र के समसपुर गांव की घटना

➡बहराइच -बहराइच में कांग्रेस जिला प्रवक्ता पर हमला,प्रवक्ता को पीटा, धारदार हथियार से हुआ हमला,काजीपुरा निवासी है प्रवक्ता शेख जकारिया शेखू,खत्रीपुरा शीशे वाली मस्जिद के पास हुआ हमला,प्रवक्ता ने फैसल पर लगाया हमले का आरोप,जमीनी विवाद को लेकर हमला का लगाया आरोप,कोतवाली नगर के मोहल्ला खत्रीपुरा का मामला

➡बहराइच -दरगाह ठेकेदार नफीस खान पर FIR दर्ज,ठेके की धनराशि का गबन करने में हुई FIR,2.85 करोड़ की बोली पर हुई थी ठेके की नीलामी,ठेकेदार द्वारा पैसों का किया गया गबन,दरगाह कमेटी के बड़े बाबू की तहरीर पर FIR,बहराइच के थाना दरगाह क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़ -गौमांस तस्करी के आरोप में मारपीट का मामला,पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस किया दर्ज,13 नामजद, 20 से 25 अज्ञात पर दर्ज हुआ केस ,हिंदूवादी, भाजपाइयों ने की थी जमकर मारपीट,गौमांस के आरोप में 4 लोगों से की थी मारपीट ,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज हुआ मुकदमा दर्ज

➡दिल्ली -एनडीए की आज एक दिवसीय विचार मंथन बैठक,पीएम नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल,गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल होंगे,एनडीए के सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे हिस्सा,सुशासन और सर्वोत्तम प्रथाओं पर सभी चर्चा करेंगे

➡दिल्ली-दिल्ली NCR में मौसम विभाग का रेड अलर्ट,दिल्ली NCR में धूल भरी आंधी का रेड अलर्ट,दिल्ली-NCR में अगले 2-3 घंटे के लिए अलर्ट,60-100 किमी/ घंटे रफ्तार से आंधी का अलर्ट


Related Articles

Back to top button