उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 24.07.2025

➡लखनऊ-रोड सेफ्टी पर यूपी में बड़ा फैसला,परिवहन, यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक सम्पन्न,परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह रहे मौजूद,ADG ट्रैफिक के. नारायण भी बैठक में रहे मौजूद,IG ट्रैफिक सुभाष चंद्र दुबे, अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद,गंभीर सड़क हादसों में लिप्त ड्राइवरों के लाइसेंस होंगे रद्द,ई-चालान की वसूली अब व्हाट्सएप और BBPS के जरिए,बार-बार उल्लंघन पर वाहन स्वामी पर होगी कार्रवाई,शहरों में हेलमेट, सीट बेल्ट चेकिंग का अभियान जल्द शुरू होगा

➡लखनऊ -छांगुर, नवीन रोहरा को कस्टडी रिमांड में लेगी ईडी,ED ने दोनों आरोपियों को रिमांड में लेने की अर्जी दी,10 दिन की रिमांड में लेने की कोर्ट में अर्ज़ी दी,ईडी की अर्जी पर आज होगी कोर्ट में सुनवाई,इससे पहले एटीएस ने 7 दिन की ली थी रिमांड,ATS ने छांगुर, नीतू उर्फ नसरीन की रिमांड ली थी,ATS की पूछताछ में दोनों ने खोले थे कई राज

➡लखनऊ-यूपी के पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता का निधन,दिवंगत केएल गुप्ता का आज होगा अंतिम संस्कार,1965 बैच के IPS अधिकारी थे केएल गुप्ता,अप्रैल 1998 से दिसंबर 1999 तक थे यूपी DGP

➡गाजियाबाद -इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी किए गए सस्पेंड,गाजियाबाद क्राइम ब्रांच में नियुक्त थे इंस्पेक्टर ,छांगुर से जुड़े हुए बाबा सिद्दीकी मामले में हुआ निलंबन,इंस्पेक्टर पर पीड़ित परिवार को धमकाने का था आरोप,पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने की कार्रवाई,मेरठ में पीड़ित लड़की के परिवार ने दर्ज कराया था केस,परिवार को चुप रहने की इंस्पेक्टर ने दी थी धमकी,लड़की को लव जिहाद में फंसाकर कराया था धर्म परिवर्तन

➡लखनऊ-रोड हादसे में निजी कंपनी के इंजीनियर की मौत,बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई,36 वर्षीय धर्मेंद्र प्रताप सिंह की हुई मौत,दुबग्गा IIM रोड जॉगर्स पार्क के पास हुआ हादसा

➡लखनऊ-26वीं बटालियन पीएसी, गोरखपुर का मामला,रिक्रूट महिला आरक्षियों की समस्याएं सामने आईं,शासन और पुलिस मुख्यालय ने लिया संज्ञान,डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर कार्रवाई,प्लाटून कमांडर, आरटीसी प्रभारी संजय राय निलंबित,महिला प्रशिक्षुओं की समस्या का नहीं किया था समाधान,DGP की संस्तुति पर कमांडेंट आनन्द कुमार निलंबित,इससे पहले पीटीआई को भी किया जा चुका निलंबित

➡मैनपुरी -आवासीय विद्यालय में फ़ूड पोइज़निंग का कहर,28 बच्चों को बीमार हालत में CHC में कराया भर्ती ,बच्चों को फ़ूड पोइज़निंग की सूचना पर मचा हड़कंप,DM के अलावा CMO, अन्य अधिकारी पहुंचे अस्पताल ,,6 बच्चों को मैनपुरी जिला अस्पताल किया गया रेफर ,आवासीय विद्यालय में छोले भटूरे खाकर बच्चे हुए बीमार,जिलाधिकारी ने मामले में जांच के दिए आदेश ,बेवर क्षेत्र के जयप्रकाश सर्वोदय विद्यालय का मामला

➡मेरठ-बड़ी डीजे कांवड़ रोकने पर कांवड़ियों का हंगामा,यात्रा खत्म होने के बाद इलाके में घुमानी थी कांवड़,20 साल पुरानी परंपरा नहीं होने पर हुआ हंगामा,पुलिस ने कांवड़ को इलाके में घुसने से रोकी था,पुलिस, कांवड़ियों में जमकर हुई नोकझोंक, हंगामा,कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंच संभाला मोर्चा,हंगामा के बाद बिना यात्रा के कांवड़ियों को लौटाया,कांवड़ियों के 2 जत्थे हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे थे,लालकुर्ती थाना क्षेत्र के लालकुर्ती का मामला

➡जालौन-जालौन में STF की छापेमारी से मचा हड़कंप,STF ने डीजल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़,2 डीजल टैंकर के साथ डीजल किया बरामद,डीजल चोर डीजल टैंकरों से करते थे डीजल चोरी,डिपो से आने वाले डीजल टैंकरों से करते थे चोरी,STF ने कई जगहों पर छापेमारी कर 7-8 लोगों को पकड़ा,जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बांदा-आवारा कुत्तों ने मासूम को बनाया अपना शिकार,मासूम को देख परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल,परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गिरवां थाना क्षेत्र के पतरहा गांव की घटना

➡लखनऊ-महिला का पेट्रोल पंप पर हाई वोल्टेज ड्रामा,पहले पेट्रोल डालने की जिद पर अड़ी महिला,महिला ने चप्पल से युवकों को धमकाया,हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे के पास की घटना

➡लखनऊ-पेट्रोल पंप पर CNG भरवाने को लेकर विवाद,पेट्रोल पंप कर्मचारी और युवक में हुआ विवाद,युवक और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच मारपीट,CCTV में कैद हुई घटना का वीडियो वायरल,लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-एलिवेटेड रोड पर वेल्डिंग के दौरान हादसा टला,कानपुर रोड पर गिरी आग की लपटें,वेल्डिंग के काम के दौरान गिरी आग की लपटें,आग की लपटें देखकर वाहन चालक घबरा,वेल्डिंग का काम रोक कर आग को बुझाया गया,कानपुर एक्सप्रेसवे एलिवेटेड रोड सरोजनी नगर का मामला

➡लखनऊ -भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विवि में गबन मामला,भातखंडे के 2 कर्मचारियों समेत सात गिरफ्तार,3.13 करोड़ रुपये के गबन में किए गए अरेस्ट,14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल,CID भातखंडे संगीत संस्थान के 7 आरोपी को पकड़ा,जिसमें दो विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी शामिल है,नृत्य विभागाध्यक्ष ज्ञानेंद्र दत्त बाजपेई हुए गिरफ्तार,तबला शिक्षक मनोज मिश्रा को भी किया गया अरेस्ट,निर्माण कार्य से जुड़ी 5 फर्मों के संचालक गिरफ्तार


Related Articles

Back to top button