
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा आज ,आज 11 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम,11.30 बजे चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करेंगे,कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी,12 बजे सरसैयाघाट में समीक्षा बैठक करेंगे CM,जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक करेंगे,2 बजे बिठूर महोत्सव के लिए रवाना होंगे सीएम,बिठूर महोत्सव के प्रतिभागी कलाकारों का सम्मान,आज सम्मान कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल होंगे ,1,302 उद्यमियों को 5.42 करोड़ का ऋण वितरण करेंगे,329 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र देंगे,मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को राशि,127 लाभार्थियों को 6.35 करोड़ की सहायता राशि देंगे सीएम
➡अयोध्या -SDM सोहावल मुर्दाबाद के लगे नारे ,जिला अस्पताल के सामने लोगों ने शव रखा,धरने पर बैठे मृतक शिवम यादव के परिजन ,मृतक सोहावल तहसील में काम करता था,एसडीएम पर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप,ऑफिस में बेइज्जत कर उसका सर मुड़वाया-परिजन,एसडीएम सोहावल के खिलाफ जमकर नारेबाजी ,एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह के खिलाफ धरना,सांसद अवधेश प्रसाद भी पहुंचे, भारी पुलिस बल तैनात
➡लखनऊ-प्रदेश में 2 आईपीएस के हुए ट्रांसफर,राजेश एस पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट परिक्षेत्र बांदा,राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर बने
➡लखनऊ-सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम,डॉक्टर राममनोहर लोहिया की जयंती आज,आज अखिलेश यादव प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे,राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे,10 बजे सपा प्रमुख प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे,शाम चार बजे होटल ताज में महिला सम्मान समारोह,समारोह में अखिलेश यादव होंगे मुख्य अतिथि,सांसद डिंपल यादव भी कार्यक्रम में रहेंगी मौजूद,महिला सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह करेंगी अध्यक्षता
➡दिल्ली-जस्टिस यशवंत वर्मा के घर रुपए मिलने का मामला,रुपयों के जखीरे का वीडियो जारी हो गया है,सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर वीडियो जारी किया गया,स्टोर में पैसा भरा दिखा, जिसमें अधिकांश नोट जले,जस्टिस वर्मा पर शिकंजा कसा, वीडियो देश में वायरल,इलाहाबाद हाईकोर्ट में वर्मा के कारनामों की बड़ी चर्चा,जस्टिस वर्मा बेहद विवादित जज, दिल्ली हाइकोर्ट में हैं तैनात
➡चित्रकूट -2011 बैच के IPS राजेश एस. का तबादला,चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा के डीआईजी बने
➡अयोध्या -एसडीएम सोहावल के लिपिक की मौत का मामला,सड़क हादसे में शिवम यादव की हुई थी मौत ,परिजनों का एसडीएम सोहावल पर प्रताड़ना का आरोप,जिला अस्पताल के सामने शव को रखकर रोड किया जाम,धरने पर बैठे परिजन एसडीएम पर कार्रवाई को लेकर अड़े,डीएम चंद्र विजय सिंह, एडीएम सिटी, एसपी देहात मौके पर पहुंचे,परिजनों को दिया आश्वासन, मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए,डीएम चंद्र विजय सिंह की बात को मानकर धरना समाप्त हुआ
➡कौशाम्बी -अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत ,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार,कोखराज थाना के मलाका हाईवे की घटना
➡जालौन-कार चालक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर,टक्कर मारते ही अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार,हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत,कार सवार 1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,हादसे के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार,राहगीरों ने एम्बुलेंस से सभी को पहुंचाया अस्पताल,डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर 1 को जिला अस्पताल भेजा,कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के पास का हादसा