
➡लखनऊ – घूसखोर सीनियर IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर एक्शन , अभिषेक प्रकाश के खिलाफ विजिलेंस इंक्वायरी के आदेश, लखनऊ के पूर्व डीएम और LDA के पूर्व VC थे अभिषेक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं, अभिषेक प्रकाश घूसखोरी कांड में सस्पेंड किए गए थे, उद्योग लगाने के बदले व्यापारी से मांगी थी कमीशन, गोपनीय जांच में अभिषेक प्रकाश पर आरोप प्रमाणित, घूसकांड के वक्त इन्वेस्ट यूपी में CEO पद पर तैनात थे, अभिषेक प्रकाश के पास अरबों रुपए कीमत की जमीनें , बलिया के तत्कालीन सांसद वीरेंद्र मस्त ने सबूत दिए थे, वीरेंद्र मस्त ने सबूत के साथ यूपी सरकार को ब्यौरा दिया था, प्रभाव का इस्तेमाल कर अभिषेक ने जांच नहीं होने दी थी
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना हेतु इन्वेस्टर्स मीट, लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में होगा स्थापित, इन्वेस्टर्स मीट में सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री योगी, भारत सरकार की ‘पीएम मित्र योजना’ के तहत होगा काम, सुबह 10 बजे होटल ताज, लखनऊ में कार्यक्रम
➡लखनऊ- नगर निगम लखनऊ में कार्यकारणी की विशेष बैठक , 24 मार्च को बजट को लेकर फिर बुलाई गई बैठक , पिछली बार बहिष्कार कर 8 बीजेपी पार्षद नहीं गए थे , महापौर से नाराज़ थे कार्यकारिणी के सदस्य पार्षद , नाराज पार्षद वही पार्षद कोटा भी बढ़ाने की मांग कर रहे, बैठक में नगर निगम की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा, वित्तीय प्रावधानों और आगामी वर्ष की नीतियों पर होगा विचार
➡लखनऊ- अंसल कंपनी के खिलाफ सात और एफआईआर, 1.82 करोड़ रुपये की ठगी का लगा है आरोप, प्लॉट, विला और दुकान के नाम पर ठगी का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पीड़ितों ने की थी शिकायत, कंपनी मालिक, अधिकारी व कर्मचारियों पर आरोप लगाया, लेफ्टिनेंट कर्नल, रिटायर्ड राजपत्रित अधिकारी से ठगी का आरोप
➡लखनऊ- STF ने किया जाली अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का फर्दाफाश , फर्जी वेबसाइट के जरिये जाली अंकपत्र बनाते थे आरोपी , कई कॉलेजों के प्रबंधक भी बनवाते थे फेल छात्रों के अंकपत्र, अयोध्या, हमीरपुर, झांसी आदि जिलों के कॉलेज प्रबंधक शामिल, प्रबंधकों की मिलीभगत होने के चलते तलाश में दबिश जारी, आरोपी अल्ताफ, लक्ष्य और कृष्ण दी है जानकारी , पारा थाने में दर्ज FIR में तीनों आरोपी व प्रबंधकों के नाम
➡लखनऊ- युवाओं के जरिये सियासी पकड़ मजबूत करेगी कांग्रेस, जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों की औसत आयु 47 साल, जिलाध्यक्षों एवं महानगर अध्यक्ष पद पर ज्यादातर युवा , सियासत को नए सिरे से धार देने का भी प्रयास, औसत आयु 47 साल इसमें 30 से 50 साल के बीच के 83 नेता
➡लखनऊ- निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी को लेकर खबर, सरकारी विभागों से लेकर स्पोर्ट्स तक के टेंडर में शामिल, मेरठ निवासी करीबी बिचौलिया निकांत जैन 10वीं पास है , कई अफसरों का करीबी बताया जा रहा है बिचौलिया निकांत, लोगों को टेंडर दिलाने के साथ खुद बड़े प्रोजेक्ट लेता था, शासन के निर्देश पर एसटीएफ ने तलाश शुरू की थी
➡लखनऊ- काकोरी क्षेत्र में गला रेतकर दो युवकों की हत्या, डबल मर्डर से मचा हड़कंप, इलाके में दहशत, एक मृतक पंखेड़ा गांव निवासी ITI छात्र मनोज, दूसरा मृतक रेलवे में कार्यरत रोहित लोधी, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, काकोरी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, हत्यारों तक पहुंचने की पुलिस कर रही कोशिश, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है पुलिस
➡लखनऊ- ईद और रामनवमी के अवसर पर होंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध, डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिए जरूरी निर्देश, सभी जिलों में धर्म गुरुओं से वार्ता कर शांति व्यवस्था की अपील, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश, शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने को निर्देश दिए, साथ ही ड्रोन से निगरानी करने के निर्देश डीजीपी ने दिए
➡बरेली- इंडो-नेपाल बॉर्डर व संवेदनशील इलाकों पर रहेगी पैनी नजर, एडीजी जोन रमित शर्मा ने सुरक्षा लेकर समीक्षा की , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पुलिस कप्तानों को दिए निर्देश, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती , सीसीटीवी, ड्रोन और ऑपरेशन त्रिनेत्र से स्मार्ट निगरानी, अवैध वाहनों व संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होगी, सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखने के आदेश
➡गाजियाबाद- बहू ने ही ससुर की निर्मम तरीके से की हत्या, गलत तरीके से छूने पर क्रिकेट बैट से वार किया , दूसरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार ने पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से रिटायर्ड था मृतक, मृतक पाती सिंह के बेटे की कोरोना के दौरान हो चुकी थी मौत, कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का मामला
➡आगरा – हुक्काबार में नाबालिग उड़ा रहे धुंए से छल्ले , द ओपन रोड कैफे पर पुलिस की छापेमारी, मुगल पुलिया मेट्रो स्टेशन के नीचे चल रहा था बार , बड़ी मात्रा में हुक्के, पाइप, फ्लेवर, चिलम, फिल्टर बरामद, कैफे से 10,000 की नगदी भी पुलिस ने की बरामद, 3 आरोपी मोहित शर्मा, शिवम पंडित, अंशुमन गिरफ्तार, कैफे संचालक कृष्ण कांत तिवारी मौके से फरार, हुक्काबारों के खिलाफ ताजगंज पुलिस की कार्रवाई , पिछले तीन में 7 कैफे बंद, संचालकों पर केस दर्ज
थाना ताजगंज क्षेत्र का है पूरा मामला
➡सीतापुर- खेत में रखवाली करने गए बुजुर्ग पर बाघ का हमला, चिल्लाने पर ग्रामीणों को आता देख भागा बाघ , ग्रामीणों के पहुंचने पर बचा किसान, इलाके में दहशत, ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी , संदना थाना क्षेत्र के गोदलामऊ इलाके का मामला
➡आगरा – मेडिकल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग, आग लगने से इलाके में मची अफरा तफरी, दुकान के अंदर रखा सामान जलकर हुआ राख , आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड , कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू ,थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर का मामला
➡जौनपुर- बाबा श्री नागेश्वर नाथ मंदिर में लाखों की चोरी, चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए की चोरी, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, केस दर्ज कर चोरों के तलाश में जुटी पुलिस , थाना क्षेत्र सुरेरी के नगेसरा गांव का मामला
➡रायबरेली- 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना, पीड़िता की चीख सुनकर आस पास के लोग दौड़े, आरोपी दिलीप यादव को ग्रामीणों ने पकड़ा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, पीड़िता के बाबा की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरखेड़ा गांव की घटना
➡अमेठी – एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप गाड़ी, लखनऊ से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार पिकअप , सड़क पर पलटने ही गाड़ी में लगी भीषण आग , कमरौली थाने की पुलिस ने बुलवाया फायर ब्रिगेड, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे नोती दुबे मजरे कठौरा की घटना
➡बहराइच- घर में खेल रहे मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, एक किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में मिला शव, लापता होने के बाद परिजनों ने शुरू की खोज, रिहायशी इलाके में तेंदुए की चहलकदमी से दहशत, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन महकमा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सुजौली इलाके के भैंसाहिया गांव का मामला
➡बहराइच- घर में खेल रहे मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, एक किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में मिला शव, लापता होने के बाद परिजनों ने शुरू की खोज, रिहायशी इलाके में तेंदुए की चहलकदमी से दहशत, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन महकमा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सुजौली इलाके के भैंसाहिया गांव का मामला
➡ललितपुर- रंगदारी वसूलने वाले शातिर हजारों के इनामिया गिरफ्तार, पुलिस ने अंतर्राजीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, इलाके के आम लोगों को डरा-धमकाकर वसूलते थे रंगदारी, शक्तिराजा पर 25 हजार, आर्यन पर था 15 हजार का इनाम, नाराहट थाना पुलिस को मिली सफलता
➡अमरोहा- खेल शिक्षक द्वारा जहर खाने का मामला, अन्य शिक्षकों के उत्पीड़न से तंग आकर खाया था जहर, DM निधि गुप्ता ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया, दोनों शिक्षकों को डीएम ने किया सस्पेंड, डिप्टी कलेक्टर को सौंपी मामले की जांच, गंगेश्वरी ब्लॉक के निरयावली भूड़ का मामला
➡मेरठ- शेयर मार्केट में घाटा होने पर युवक ने चुनी मौत, 26 वर्षीय तुषार ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, शेयर बाजार में आई गिरावट के चलते बड़ी रकम डूबी, कर्जे के चलते डिप्रेशन में था मृतक तुषार, परिजनों ने पुलिस को नहीं दी सूचना, जांच जारी, लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बड़ा बाज़ार का मामला