
➡लखनऊ- भूगर्भ जल सप्ताह का आज होगा शुभारम्भ,जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह करेंगे शुभारम्भ , सुबह 9 बजे 1090 चौराहा, लखनऊ पर कार्यक्रम
➡लखनऊ- स्टंट बाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महानगर पुलिस ने बाइक संग कराया पैदल मार्च, बाइक लेकर लखनऊ विवि मार्ग पर कर रहे थे हुड़दंग
➡गाजियाबाद – कांवड़ यात्रा के मद्देनजर फैसला, मेरठ से दिल्ली जाने वाली साइड के एंट्री गेट बंद, सभी एंट्री गेट 16 जुलाई से किए गए बंद, दिल्ली जाने वाले यात्री मेरठ जाने वाली साइड से जाएंगे, रूट डायवर्जन, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर फैसला
➡कुशीनगर – रात के अंधेरे में बिक रही है यूरिया , बी०पैक्स देवतहाबाली समिति पर भीड़ ,सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिक्री का है आदेश , अधिक वसूली कर रहा सचिव मार्कण्डेय चौरसिया, नेवुआ नौरंगिया विकास खंड का मामला
➡बहराइच- कुत्तों के हमले से घायल मासूम की मौत, घायल 12 साल के नूरुद्दीन की मौत, खेत में 5 कुत्तों ने किया था जानलेवा हमला, हालात गंभीर पर लखनऊ किया गया था रेफर, थाना खैरीघाट इलाके के मटेरा गांव की घटना
➡गाजियाबाद – ट्रैफिक सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, मारपीट, वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया, कांवड़ यात्रा के चलते था ट्रैफिक डायवर्जन, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना पुलिस ने चालक को पकड़ा, साथी फरार
मुरादनगर के दुहाई इलाके का है मामला
➡संभल – कांवड़ियों द्वारा हंगामे करने का मामला, 20 से 25 अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ केस ,ज्यादा हाइट, आवाज के डीजे को रोका गया था, रोकने पर कांवड़ियों ने किया था हंगामा, रोड जाम करने का किया था प्रयास, थाना नख़ासा पुलिस ने किया केस दर्ज
➡कन्नौज – डीएम के आदेश पर खाद्य विभाग की छापेमारी, कांवड़ यात्रा रूट के होटल में हुई छापेमारी, कार्रवाई में दूध, दाल, पनीर के लिए सैम्पल, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ – गांजा तस्करी मामले में कैसरबाग इंस्पेक्टर सुनील कुमार निलंबित, मामले में दारोगा विजय यादव की भूमिका की होगी जांच , लापरवाही बरतने पर डीसीपी पश्चिम ने निलंबित किया
➡रायबरेली- करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, घर पर पंखा लगाते समय लगा था करंट , मौके पर ही युवक प्रदीप की हुई मौत, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रानी का पुरवा की घटना
➡बहराइच- पुलिया से नहर में युवती ने लगाई छलांग,शौच के बहाने घर से निकली थी युवती, पिता की मौत से सदमे में थी 20 वर्षीय नीलू,सूचना पर पुलिस ने शुरू करवाया रेस्क्यू, थाना पयागपुर क्षेत्र स्थित नहर का मामला
➡संभल- मिनी बैंक संचालक से 3.50 लाख की लूट, 3 बाइक सवार बदमाश बैग लूटकर फरार, कुछ दूरी पर पुलिस को मिली संदिग्ध बाइक, पीड़ित दो बैंकों के मिनी बैंक संचालित करता है , पुलिस लूट की घटना मान रही है संदिग्ध, थाना केला देवी क्षेत्र के गांव सौधन का मामला