➡लखनऊ- लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे UP T20 के मैच, 25 अगस्त से 14 सितंबर तक होंगे इकाना में मैच, मैच के उद्घाटन पर बॉलीवुड के कई एक्टर होंगे शामिल, जहान्वी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे करेंगी परफॉर्मेंस, सिंगर नेहा कक्कर, बादशाह हनी सिंह के आने की संभावना, UP T20 के ब्रांड एंबेसडर बने हैं क्रिकेटर सुरेश रैना, कानपुर सुपरस्टार और मेरठ मावेरिक्स खेलेगी टीम, नोएडा किंग और गोरखपुर लायंस टीम भी खेलेंगी , लखनऊ फाल्कंस व काशी रुद्रा टीमो में होगा मुकाबला
➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज का कार्यक्रम, नवीनीकृत भू-तल का उद्घाटन करेंगे जलशक्ति मंत्री, सुबह 9.30 जल निगम कार्यालय में होगा कार्यक्रम, जल जीवन मिशन के तहत अधिकारियों संग करेंगे बैठक, सुबह 10 बजे सभागार, जल निगम, राणा प्रताप मार्ग में बैठक
➡लखनऊ- खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस अफसरों पर सीएम सख्त, रवैया नहीं सुधारने पर गाज गिरनी तय होगी, महिला संबंधी अपराध मामलों में हीलाहवाली पर सीएम नाराज, लापरवाह SP, SSP व पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार, काम्प्लाएंस, पेंडेंसी और डिस्पोजल रेट में खराब परफॉर्मेंस, खराब परफॉर्मेंस वाले अफसरों को सीएम ने दिये कड़े निर्देश, प्रयागराज, प्रतापगढ़ व कानपुर देहात मामलों में फिसड्डी
➡लखनऊ- आलमबाग नटखेड़ा के निवासियों का अनोखा विरोध, सड़क बनवाने के लिए किया अनोखा विरोध, ख़राब सड़क के गड्ढो में फूल डालकर किया विरोध, बारिश में सड़क के गड्ढे में भर जाता है पानी, क्षेत्रीय लोगों और कारोबारी ने किया विरोध प्रदर्शन, नगर निगम में सुनवाई न होने के चलते किया प्रदर्शन
➡लखनऊ- तेज़ रफ्तार बाइक ने मासूम को मारी टक्कर, बाइक की टक्कर से मासूम की हुई मौत, मौके पर परिजन रोते बिलखते रहे, थाने से 500 मीटर की दूरी पर घटना, पुलिस बेखबर, जानकीपुरम थानाक्षेत्र के एलयू न्यू कैंपस रोड की घटना
➡लखनऊ- UP के 4 हज़ार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर आज करेंगे हड़ताल, OPD समेत मेडिकल की कई सेवाएं रहेंगी प्रभावित, कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टर करेंगे स्ट्राइक, UP रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का हड़ताल का ऐलान, गंभीर मरीज़ों की आपातकालीन सेवाएं रहेंगे जारी, KGMU, एसजीपीजीआई व लोहिया के डॉक्टर करेंगे हड़ताल
➡लखनऊ- पुराने लखनऊ में मनाया गया बैतूल माल का अशरा, झाऊलाल के इमामबाड़े पर मनाया गया अशरा, इस्लामी माह के प्रथम रविवार को मनाया गया अशरा, दर्जनों मातमी अंजुमन अशरे में हुई शामिल, मोहर्रम के अशरे में औरते बच्चे हजारों लोग शामिल, सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी पुलिस बल भी रहा मौजूद, कार्यक्रम की ओर जाने वाले रास्तों को किया गया डायवर्ट
➡लखनऊ- सावन महीने का चौथा सोमवार आज , शिव मंदिर में भक्तों की लगी लंबी कतारें, बम बम भोले के जयकारों से गूंज रहे शिवालय, पुलिस प्रशासन ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अलर्ट, भक्त दूध और जल से कर रहे श्री शिव का अभिषेक
➡मेरठ – लंबे समय से जमे कई मठाधीश थानेदारों की हुई छुट्टी, परतापुर से जयकरन हटे, सुभाष गौतम नये थानेदार, महेश राठौड़ से नौचंदी छिनी, ईलमसिंह को थानेदारी, महावीर सिंह को सिविल लाइन थाने का चार्ज मिला है, इंदू कुमारी बहसूमा भेजी, संतोष कुमार को लालकुर्ती, दिनेश प्रताप सिंह को किला परीक्षितगढ़ का चार्ज मिला, समरगार्डन चौकी से अजय शुक्ला सरूरपुर थानेदार बने, सरूरपुर थानेदार अखिलेश गौड़ एएचटीयू भेजे गये है, अभी शहर के कई थानों की मठाधीशी पर एक्शन बाकी, एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने आधी रात को बदले थानेदार
➡इटावा- 15 किलोमीटर तक कार सवारों ने स्कूटी को घसीटा , घटना के बाद लोगों ने कार सवार का किया पीछा, स्कूटी सवार बचा लेकिन स्कूटी कार में फंसी, फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज में मारी थी टक्कर, थाना जसवंतनगर पुलिस ने कार को रोका, तीन गिरफ्तार
➡संभल – नगर पालिका में डीएम की छापेमारी का मामला, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन संस्था का अनुबंध निरस्त, श्री बालाजी स्टील एंड बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर से था अनुबंध, छापेमारी के दौरान 100 कर्मचारी गायब मिले थे, जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई, गबन की गई रकम का आकलन कर होगी रिकवरी, संभल नगर पालिका में चल रहा था बड़ा घोटाला
➡बुलंदशहर – बस की कटिंग करते समय लगी भयंकर आग, अवैध रूप से गैराज खोल हो रही थी कटिंग, लोगों ने घंटो की मेहनत के बाद बुझाई आग, पेट्रोल पंप के समीप चल रहा है अवैध कारोबार, लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर किया वायरल, बुलंदशहर जहांगीराबाद मार्ग के अच्छेजा गांव की घटना
➡रायबरेली- घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, युवक की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, दबंगो ने युवक अर्जुन सरोज को मारी गोली, गोली मारकर हमलावर मौके से हुए फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, नागपंचमी के दिन मृतक का दबंगों संग हुआ था विवाद, नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव की घटना
➡अमेठी – बेहोशी की हालत में मिली अज्ञात बुजुर्ग महिला, संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन पर पड़ी मिली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भेजा सीएचसी मुसाफिरखाना, डाक्टरों की टीम ने बुजुर्ग महिला को किया मृतक घोषित, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन की घटना
➡फिरोजाबाद- पुलिस की मुठभेड़ में रेप का आरोपी गिरफ्तार, गढी छत्रपति निवासी रेप का आरोपी हुआ गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में आरोपी के लगी पैर में गोली, पुलिस ने आरोपी दिलशाद को अस्पताल में कराया भर्ती, एसपी के निर्देशन में हुआ था पुलिस टीम का गठन, थाना नारखी क्षेत्र के बेदी पुलिया के निकट हुई मुठभेड़
➡मुजफ्फरनगर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का मुजफ्फरनगर दौरा आज, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीरापुर उपचुनाव पर करेंगे मंथन, भाजपा पदाधिकारी और नेताओं से भी संवाद कर सकते हैं, मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिए कमर कस चुके भूपेंद्र, आरएलडी के खाते में रहेगी मीरापुर विधानसभा सीट, RLD कैबिनेट मंत्री अनिल भी मीरापुर सीट पर अलर्ट, आरएलडी के कई नेता कर चुके छोटी-छोटी जनसभा
➡जालौन- पुलिस चौकी में महिलाओं ने सिपाही से की अभद्रता, चोरी के आरोप में लाए गए व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास, व्यक्ति के भागने के बाद महिलाओं ने की अभद्रता, अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, उरई कोतवाली के डिप्टीगंज चौकी का मामला
➡अम्बेडकरनगर – गोविन्द सरोवर में तैरता हुआ मिला युवक का शव , कल सुबह घर से नहाने के लिए निकला था युवक, सरोवर में डूबकर मौत की जताई जा रही आशंका, शव निकलवा कर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस, कटका थानाक्षेत्र के महात्मा गोविन्द साहब तपोस्थली का मामला
➡वाराणसी – सावन के चौथे सोमवार को शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे शिव भक्त, मंगला आरती के बाद से ही भक्त कर रहे हैं दर्शन पूजन, रात से ही कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन कर रहे श्रद्धालु, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए की गई वैरिकाडिंग , तीन प्रमुख द्वारों से शिव भक्तों को कराया जा रहा दर्शन , आज 4 से 5 लाख शिव भक्तों के दर्शन पूजन करने उम्मीद
➡सुल्तानपुर- बीजेपी नेता संत बक्श सिंह उर्फ चुन्नू ने दी सफाई, चौरासी बाबा की जबरन संपत्ति कब्जाने का आरोप, ट्रस्ट बनाकर संपत्ति हथियाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बीजेपी नेता की सफाई, बोले- कब्जा करने के लिए नही बल्कि बचाने को बनाया ट्रस्ट, आश्रम के आस पास रहने वाले हड़पना चाहते हैं संपत्ति- चुन्नू, मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के बेलहरी गांव में है चौरासी बाबा का आश्रम
➡बरेली- मनौना धाम के महंत ओमेंद्र चौहान ने की पुष्प वर्षा, हेलीकॉप्टर से महंत ने कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा, आंवला थाना क्षेत्र में स्थित है प्रसिद्ध मनौना धाम, मनौना धाम हर रोज दर्शन को आते हैं लाखों श्रद्धालु, बदायूं स्थित कछला घाट पर कावड़ियों पर की पुष्प वर्षा
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, 12 बजे महिला समूहों के स्टॉलों का अवलोकन करेंगे, 12.30 बजे सी०एम० डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करेंगे, 5 बजे इण्डस्ट्रीयल एक्सीलेंस अवार्ड-2024 कार्यक्रम जाएंगे, 6.10 बजे मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, देहरादून जाएंगे सीएम
➡दिल्ली- सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा आज- आज दोपहर 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी, भारत मंडपम में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे सीएम, सड़क परिवहन,राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर समीक्षा