
➡लखनऊ-MP प्रिया सरोज, क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई,आज होटल सेंट्रम में भव्य रिंग सेरेमनी,रिंग सेरेमनी में कई VVIP मेहमान शामिल होंगे,अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन को निमंत्रण,इकरा हसन कई मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया,18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होगी शादी
➡औरैया-सीएम योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा आज,आज अजीतमल के जनता कॉलेज में होगा आगमन,जनता महाविद्यालय के मैदान की साफ-सफाई शुरू
➡अलीगढ़ -कंवारीगंज में बड़ा हादसा होने से बचा,मकान के दरवाजे का हिस्सा गिरा,हिस्सा गिरने का वीडियो CCTV में कैद,बाल बाल बचा काम करने वाला मजदूर
➡जालौन-पुलिस ने जुए के अड्डे पर की छापेमारी,जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को किया अरेस्ट,कब्जे से 3.85 लाख, 12 फोन किए बरामद,पकड़े गए सभी जुआरियों पर केस दर्ज ,उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड के पास का मामला
➡मुरादाबाद-PWD के भ्रष्टाचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,डामर सड़क को हाथों से खोद कर ग्रामीणों ने दिखाया ,ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया से न्याय की लगाई गुहार,कुछ समय पहले ही कई किलोमीटर की सड़क डाली गई,सड़क में मिट्टी पर बिना कोलतार डाले बना दी सड़क,कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के महेशपुर खेम का मामला
➡इटावा-ट्रेन की चपेट में आकर युवक की गई जान,मृतक रोहित रेलमंडी जसवंतनगर का रहने वाला,प्रथम दृष्टया आत्महत्या की लगाई जा रही आशंका,घटनास्थल के पास बाइक भी पुलिस ने की बरामद,जसवंतनगर क्षेत्र डीएफसी रेलवे ट्रैक के पास की घटना
➡गाजियाबाद-रेस्टोरेंट में घुसकर दर्जन भर बदमाशों का हंगामा,लाठी डंडों से लैस बदमाशों ने की तोड़फोड़,खाना खा रहे परिवार के लोग में फैली दहशत,बदमाशों के तांडव का वीडियो CCTV में कैद,नंदग्राम के राजनगर एक्सटेंशन के पास की घटना
➡भदोही-कार ने सड़क पर कई गाड़ियों में मारी टक्कर,कार समेत कई बाइक सवार बाल-बाल बचे,भीड़भाड़ वाले इलाके में कार लेकर भाग रहा था चालक,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,भदोही कोतवाली इलाके की घटना
➡सहारनपुर -पुलिस की हिस्ट्रीशीटरों के साथ मुठभेड़,गोली लगने से दोनों हिस्ट्रीशीटर घायल ,कब्जे से कार, बाइक, 2 तमंचे बरामद,देवबंद क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡रायबरेली-बिजली के खंभे में लगी भीषण आग,शॉर्ट सर्किट से बिजली के खंभे में लगी आग,घंटों जलता रहा बिजली का तार व खंभा,शहर कोतवाली क्षेत्र के बस्तेपुर की बताई जा रही घटना
➡औरैया-सीएम योगी का आज औरैया दौरा,सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगे सीएम योगी,अजीतमल में जनता महाविद्यालय में सभा,सीएम किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित,सीएम प्रगतिशील किसानों को करेंगे सम्मानित
➡कानपुर -पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो चेन स्नैचरों को पकड़ा,अभियोग पंजीकृत कर पुलिस कर रही थी तलाश,अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर तमंचे से की फायरिंग,फायरिंग में अभियुक्त अंकित सिंह के पैर में लगी गोली,दूसरे अभियुक्त अशरफ से कर रही हैं पूछताछ,कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस समेत नकदी बरामद,रूरा क्षेत्र के गांव सराय गढ़ेवा अंडरपास के पास मुठभेड़
➡सहारनपुर -महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने पर कार्रवाई ,नगर पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार,जान मोहम्मद निवासी अल्हेडी को किया अरेस्ट,फाइव स्टार स्वीट्स घंटाघर के पास से गिरफ्तारी
➡दिल्ली-सोनिया गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत,सोनिया गांधी को अस्पताल में किया गया भर्ती ,शिमला के अस्पताल में किया गया भर्ती
➡दिल्ली-दिल्ली NCR में GRAP 1 लागू,बढ़ते प्रदूषण की वजह से लिया गया फैसला,दिल्ली में आज AQI 209 रिकॉर्ड किया गया