
➡लखनऊ- सीएम योगी का आज का कार्यक्रम, सूचना विभाग की बैठक में शामिल होंगे CM,सुबह, 9.15 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक, व्यापार कर विभाग की समीक्षा बैठक में होंगे शामिल,6 बजे समीक्षा बैठक में शामिल होंगे सीएम
➡लखनऊ- देश में आज धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद\, बकरीद पर यूपी के सभी जिलों की पुलिस सतर्क, संवेदनशील इलाकों पर रखी जा रही नजर, ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर, सोशल मीडिया की लगातार हो रही मॉनिटरिंग
विवादित वीडियो डालने पर होगा एक्शन, नमाज के लिए मस्जित में पहुंच रहे लोग, मस्जिदों के पास भारी पुलिस बल तैनात, सार्वजनिक जगहों पर नहीं होगी कुर्बानी,. प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर होगी कार्रवाई, जिलों में लगातार पुलिस कर रही पैदल गश्त
➡लखनऊ- लखनऊ के विधायक राजेश्वर सिंह को लंदन में सम्मान , यूके इंडिया लीगल पार्टनरशिप संस्था द्वारा सम्मान , जनसेवा, राजनीति में बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित , लंदन की संसद हाउस ऑफ लॉर्ड्स में हुआ सम्मान, भारत के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रहे मौजूद, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी रहे मौजूद, MLA के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजेश्वर सम्मानित , सरोजिनी नगर में स्वरोजगार,महिला सशक्तिकरण की लंदन तक गूंज
➡लखनऊ – यूपी STF को मिली कामयाबी, कछुओं की तस्करी करने वाले अभियुक्त को पकड़ा, अभियुक्त पिंकू लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा , अभियुक्त पिंकू के पास से 102 कछुए किए बरामद,अभियुक्त पिंकू को थाना बंथरा लखनऊ से पकड़ा
➡अयोध्या- बकरीद ईद उल अजहा को लेकर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा बलों ने लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा, आज मनाया जाएगा ईद उल अजहा का पर्व
➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में पत्नी की गला रेतकर हत्या, घर की दूसरी मंजिल पर मिली प्रीति की लाश,आरोपी पति फरार, फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी,थाना जलालाबाद के गुनारा गांव की घटना
➡सीतापुर – दुल्हन लेकर घर पहुंचा दूल्हा,दूल्हे का हुआ लाठी-डंडों से स्वागत, पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से किया हमला , मारपीट में दूल्हा समेत कई लोग घायल, दुल्हन के 1.5 लाख के जेवरात हुए गायब , गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद,जनपद के थान गांव इलाके का मामला
➡अलीगढ़- अलीगढ़ में भतीजे ने चाचा को मारी गोली,,पुलिस घायल को लेकर पहुंची मेडिकल कॉलेज,सीने में गोली लगने से चाचा की हुई मौत,भतीजे का नाम चीनी बताया जा रहा है, भतीजा कई मुकदमे में जेल जा चुका है, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी से इलाके की घटना
➡कन्नौज – तेज रफ्तार बाइक ने पुलिस की बाइक में मारी टक्कर, हादसे में डायल 112 बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल, हादसे में अन्य बाइक सवार युवक भी हुआ घायल,तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कंडेरा पुलिया के पास की घटना
➡हरदोई- ई रिक्शा और बाइक में जोरदार टक्कर,ई रिक्शा और बाइक सवार युवक घायल, शाहाबाद के अल्लाहपुर मोहल्ले का मामला
➡कौशाम्बी- करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, लेंटर डालने के दौरान लगा था युवक को करंट, पिपरी थाना इलाके के वार्ड नम्बर 2 का मामला
➡मुजफ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर में बकरा ईद की नमाज को लेकर अलर्ट,सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईदगाह में पढ़ी जाएगी नमाज, भारी संख्या में नमाजी बढ़ रहे हैं ईदगाह में नमाज, ड्रोन-सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है निगरानी, DM उमेश, SP सत्यनारायण ईदगाहों पर मौजूद
➡अमेठी- मामूली बात को लेकर महिला के साथ मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो में कई एक साथ मारपीट करते आ रहे नजर, मारपीट के दौरान महिला की बेटी को आई चोट, महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ थाने में दी तहरीर, कमरौली थाना क्षेत्र के छिटई का पुरवा का मामला
➡मैनपुरी – मैनपुरी के जिला अस्पताल का हाल बदहाल , बिना लाइट के हो रहा है मरीजों का इलाज , अस्पताल के सभी वार्डों में बिजली गुल , भीषण गर्मी से मरीजों का जीना हुआ मुश्किल , बार्ड में नहीं पहुंच रही है बिजली की सप्लाई , अंधेरे में हो रहा अस्पताल में मरीजों का उपचार , स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, मोबाइल की रोशनी में रहने को मजबूर है मरीज ,शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला
➡अलीगढ़ – गांव में अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद, मूर्ति लगाने को लेकर 2 लोगों के बीच हुई गाली गलौज, BJP ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान पति के बीच विवाद, दोनों के बीच हुई गाली गलौज का ऑडियो वायरल, वेलोठ गांव की प्रधान पुष्पा रानी के पति है राजीव शर्मा , BJP ब्लाक प्रमुख भगवान देवी के प्रतिनिधि है अरुण फौजी
➡कन्नौज- पैगंबर साहब पर की गई टिप्पणी पर आक्रोश, धर्मगुरु उमेश पुरी ने की अमर्यादित टिप्पणी, एक निजी चैनल पर डिबेट के दौरान की टिप्पणी, टिप्पणी से आक्रोशित मुस्लिम समाज पहुंचा कोतवाली,छिबरामऊ कोतवाली में केस दर्ज करने की मांग
➡कन्नौज- अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने दबोचा, 19 पउआ शराब के साथ पुलिस ने किया अरेस्ट,कानपुर के उत्तरीपुरा का राजेश बेच रहा था शराब,विशुनगढ़ थाना पुलिस ने सूचना पर किया अरेस्ट
➡सोनभद्र- नदी में लापता युवक का शव उतराता मिला, ग्रामीण ने उतराता शव देख पुलिस को दी सूचना,ग्रामीण ने खुद नदी से निकाला शव,ओबरा के रेणुका नदी का मामला
➡रायबरेली-बीच सड़क पर महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पति की जमानत कराने आई थी महिला, महिला ने बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला के पति का पुलिस ने किया था चालान,हंगामा बढ़ता देख सिपाहियों ने पहुंचाया कोर्ट, महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया गंभीर आरोप,महराजगंज तहसील गेट के पास का पूरा मामला