उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:00 बजे की बड़ी खबरें………04.11.2023

➡️लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान , राज माता कृष्णा पटेल का आभार-अखिलेश यादव , पल्लवी पटेल का आभार आपने बुलाया-अखिलेश, हमारी आपकी पार्टी में सिर्फ 3 साल का फर्क-अखिलेश, स्व.मुलायम सिंह,सोने लाल पटेल ने संघर्ष किया, यूपी में राजनैतिक गठबंधन दूसरी तरह दिखाई देगा,‘आपका एक विधायक है,ताकतवर मंत्री को हराया है’ ,सपा,कमेरावादी ने मिलकर ताकतवर मंत्री को हराया ,हारे हुए को सम्मान मिला-अखिलेश यादव, जो विरासत में मिला है ये हमारी जिम्मेदारी है-अखिलेश, जो उन लोगों ने सपना देखा उसे पुरा किया-अखिलेश, आज सब जातिगत जनगणना चाहते हैं-अखिलेश यादव, ‘जिसकी जितनी आबादी है उसको उसका हक मिल जाएगा’, प्राइवेटाइजेशन होगा तो नौकरी नहीं मिलेगी-अखिलेश, 2024 में हमलोग कामयाब होंगे-अखिलेश यादव .

➡️लखनऊ- ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने की प्रेस कॉफ्रेंस , ‘एकमुश्त समाधान योजना’ के संबंध में पीसी,किसानों से नहीं लिया जाएगा बिजली बिल-ए.के शर्मा ,‘एक अप्रैल 2023 के बाद से नहीं लिया जाएगा बिल’ ,8 नवंबर से ओटीएस योजना होगी लागू- ए.के शर्मा,ओटीएस योजना में लोग बिजली चोरी में पकड़े गए हैं ,उन पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उनको भी लाभ मिलेगा ,किसानों का बिल माफ होगा,नलकूप पर लागू होगा ,अगले चार दिनों में IT सेक्टर पूरा काम करेगा- ए.के शर्मा,सभी सिस्टम में चार दिनों के अंदर अपलोड हो जाएगा ,उसके बाद योजना का लाभ मिलेगा- ए.के शर्मा , बिजली विभाग में ओटीएस योजना शुरू की- ए.के शर्मा.

➡️लखनऊ- श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में फ्रेशर पार्टी का आयोजन ,द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए किया आयोजन , प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया,प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, दितीय वर्ष के छात्रों ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये, मुख्य अथिति प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे हुए शामिल ,मुख्य अथिति प्रदीप दुबे ने बच्चों को सम्मानित किया , राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी भी शामिल हुईं.

➡️लखनऊ- सपा विधायक पल्लवी पटेल का बयान, कार्यक्रम में अखिलेश यादव का स्वागत है- पल्लवी पटेल,अपना दल के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में स्वागत है-पल्लवी ,सोने लाल पटेल ने अपना दल की स्थापना की थी-पल्लवी,सोने लाल पटेल समाजिक न्याय के प्रखर वक्ता थे-पल्लवी , समाज के उत्थान के लिए सोने लाल ने काम किया-पल्लवी

➡️लखनऊ- उमेश कुमार सिंह को जूडो का ज्यूरी बनाया गया, जूडो फ़ेडरेशन आफ इंडिया ने जूडो का ज्यूरी बनाया, 37वें नेशनल गेम्स गोवा के सफल संचालन पर ज्यूरी बनाया ,जूडो के अंतरराष्ट्रीय रेफरी उमेश कुमार सिंह को ज्यूरी बनाया, आज लखनऊ से गोवा के लिए रवाना हुए उमेश कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह को नेशनल गेम्स का ज्यूरी बनाया गया है.

➡️लखनऊ- मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बच्चों को मेहमान बनाया , झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को राजभवन का मेहमान बनाया, प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा के बच्चों को मेहमान बनाया ,51 दलित एवं मलिन बस्तियों में रहने वालों को मेहमान बनाया , बच्चों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आशीर्वाद प्राप्त किया, भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा रहे मौजूद.

➡️लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, कांग्रेस ने अपनी सरकार में भ्रष्टाचार किया- भूपेंद्र,कांग्रेस ने जल,थल और नल सभी में भ्रष्टाचार किया ,भूपेश बघेल का नाम सामने आया- भूपेंद्र चौधरी ,महादेव के स्कैंडल में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की यात्रा दिखी, कल भूपेश के खिलाफ कुछ तथ्य सामने आये-भूपेंद्र

➡️कोटा- कोटा ग्रामीण जिले में पकड़ा गया एल्विश यादव,पूछताछ के बाद कोटा ग्रामीण पुलिस ने छोड़ा ,नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एल्विश की रुकवाई थी कार , कार में एल्विश यादव के होने की आई थी जानकारी, एल्विश को पड़कर कोटा पुलिस ने दी नोएडा पुलिस को सूचना, नोएडा पुलिस से बात करने के बाद छोड़ा गया एल्विश को,पुलिस ने किया उनके मुदकमे में वांटेड होने से इंकार , तब कोटा पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़ा , राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने की पुष्टि.

➡️प्रतापगढ़- सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव पर केस, पूर्व चेयरमैन और 2 अज्ञात के खिलाफ केस हुआ दर्ज, मुकदमे की पैरवी करने पर धमकी का आरोप, न्योता देकर वापस लौटते समय बाइक सवारों ने रोका, गुलशन यादव से फोन पर बात कराने का आरोप, फूलचंद्र सोनकर ने कुंडा पुलिस की दी तहरीर, कुंडा थाने में गुलशन यादव समेत 3 पर मुकदमा दर्ज.

➡️अयोध्या- अनुप्रिया पटेल ने अयोध्या में दिखाई सियासी ताकत, अनुप्रिया पटेल कार्यकर्ताओं को दे गईं जीत का मंत्र,अपना दल एस के स्थापना दिवस समारोह में पहुंची थीं ,70 से अधिक सीट जीतने के लिए दिया जीत का मंत्र , आज प्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं- अनुप्रिया, ‘सामाजिक न्याय का एजेंडा हमारे दिल के करीब है’, ‘हम इसको लेकर कोई दिखावे की राजनीति नहीं करते’.

➡️छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, छत्तीसगढ़-यूपी का बहुत बड़ा इतिहास है-सीएम,माता कौशल्या का मायका है छत्तीसगढ़-सीएम ,प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है-सीएम ,हमने यूपी में 55 लाख आवास दिये-सीएम योगी, आतंकवाद, नक्सलवाद कांग्रेस ने दिया-सीएम योगी

➡️दिल्ली- डीटीसी बस ने कई लोगों को मारी टक्कर , बस ने कई दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल , घायलों की हालत बताई जा रही गंभीर, दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 4 में हुआ हादसा.

➡️नोएडा – पुलिस ने एल्विश यादव को किया गिरफ्तार , राजस्थान के कोटा ग्रामीण से एल्विश यादव गिरफ्तार , रेव पार्टी मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था , नाकाबंदी तोड़ भागने की कोशिश कर रहा था एल्विश, कोटा ग्रामीण के रामगंज सुकेत से पुलिस ने पकड़ा, रेव पार्टी नशे की तस्करी के मामले में थी तलाशी,नोएडा पुलिस कर रही थी एल्विश यादव की तलाश ,फरार होकर राजस्थान में पहुंचा था एल्विश यादव, कोटा में पकड़ा गया, एल्विश की गाड़ी भी जब्त

Related Articles

Back to top button