उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:00 बजे की बड़ी खबरें……….* 19.10.2024

➡लखनऊ-लखनऊ से जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को उतारा गया, रन-वे से विमान हटाया, एक-एक सामान उतारकर विमान की चेकिंग, किशनगढ़ जा रही फ्लाइट में बम की धमकी मिली, सभी विमान यात्रियों को टर्मिनल ले जाया गया, एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों जांच में जुटी

➡लखनऊ-बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों का चालान, बेतरतीब खड़े वाहन स्वामियों को दी गई हिदायत, रॉन्ग साइड से आ रहे लोगों के भी कटे चालान, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती, चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौराहे पर चेकिंग

➡लखनऊ-फ्लैट में चल रहे फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, साइबर क्राइम सेल,सर्विलांस टीम,PGI पुलिस ने किया खुलासा, फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर से 12 लोगों की गिरफ्तारी, विदेशी लोगों को लाखों की चपत लगाने वाले गिरफ्तार, यूएस और कनाडा के नागरिकों के साथ करते थे ठगी, PGI थाना क्षेत्र के एवरेस्ट एन्क्लेव में था कॉल सेंटर

➡लखनऊ-लखनऊ में महिला का शव रखकर प्रदर्शन , रोड जाम कर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन , कल बस से कुचलकर हुई थी महिला की मौत , कैसरबाग़ बस स्टैंड चौराहे पर धरने पर बैठे , प्रदर्शन कर रहे पति, परिजन और इलाके के लोग , भारी संख्या में लोगों की चौराहे पर भीड़ मौजूद

➡लखनऊ -संदिग्ध परिस्थितियों में 5वीं मंजिल से गिरा गार्ड, होटल की 5वीं मंजिल से गिरने से गार्ड की मौत, कृष्ण नगर के बाराबरवा में है जेबी स्काई हिल्टन होटल, होटल की 5वीं मंजिल पर चल रहा था निर्माण कार्य, लोकबंधु पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, स्टेट फास्ट सिक्योरिटी का गार्ड है मृतक व्यक्ति

➡मुजफ्फरनगर -कॉलेज में 2 दबंग छात्रों द्वारा कई छात्रों को पीटा , दबंगों द्वारा कई छात्रों की बेरहमी से की गई पीटाई , छात्रों की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, दबंगों ने कॉलेज गेट पर छात्रों की जमकर की पिटाई , बुढाना कोतवाली के डीएवी डिग्री कॉलेज का मामला

➡बरेली-एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने जारी किया नंबर, गोपनीय सूचना देने के लिए एसएसपी जारी किया नंबर, SSP ने हेल्प लाइन नंबर 09917020009 किया जारी, अपराधियों के विरुद्ध व्हाट्सएप करके भेज सकेंगे सूचनाएं , सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा पूर्णतया गोपनीय

➡कानपुर -नाबालिग को दबंगों ने अगवा कर जमकर की पिटाई, पीटने के बाद नाबालिग को निर्वस्त्र कर चटवाया थूक, पीड़ित नाबालिग के अनुसार 4 दबंगों ने जमकर पीटा, पनकी के गंगागंज में लेजाकर घटना को अंजाम दिया, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चारों पर दर्ज किया केस, पनकी क्षेत्र के गंगागंज जी ब्लॉक इलाके का मामला

➡कन्नौज-मंत्री असीम अरुण ने बोर्डिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण, मंत्री ने ग्राउंड में लग रहीं फ्लड लाइट का देखा काम, एक हफ्ते बाद दूधिया रोशनी से नहाएगा मैदान- मंत्री, ‘जिले की खेल प्रतिभाओं को बोर्डिंग ग्राउंड में मिलेगा मंच’, विधायक निधि से बोर्डिंग ग्राउंड में लगाई गई है लाइट, लाइट चालू होने के बाद मैदान में हो सकेंगे नाईट मैच

➡वाराणसी-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में हुई तोड़फोड़ , परिसर में काउंटर लगाने को लेकर हुई तोड़फोड़ , बिना मंदिर प्रशासन की अनुमति लगाया था काउंटर , बिना अनुमति के लाल पेड़ा विक्रेता ने लगाया काउंटर, अनुबंध समाप्त होने के बाद लगाया गया काउंटर, गुंडई, तोड़फोड़ कर काउंटर लगवाए जाने का आरोप , काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पुलिस से की शिकायत, मंदिर के एसडीएम की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा , लालपेड़ा विक्रेता सहित 7 नामजद लोगों पर केस दर्ज , श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के चौक परिसर का मामला

➡कन्नौज -बहराइच की घटना पर बोले मंत्री असीम अरुण , बहराइच में जो घटना हुई, हत्या हुई गम्भीर विषय- मंत्री, जो हत्या हुई वह बहुत गंभीर बात थी- असीम अरुण , ‘जो अपराधी बचे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी’, सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है- मंत्री , कार्यकर्ता भी प्रशासन का पूरा सहयोग करते है- असीम , ‘सूबे में हो रहे उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा जीत रही’

➡चंदौली-BJP MLA के खिलाफ अधिवक्ता ने खोला मोर्चा, वकील अर्द्धनग्न होकर तहसील के गेट पर धरना दिया, मुगलसराय से भाजपा विधायक हैं रमेश जायसवाल, शराब की दुकान से अवैध से बिक्री, जलभराव का मुद्दा, MLA के प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया पर भी आरोप, वकील ने आवाज उठाने पर केस दर्ज होने पर खोला मोर्चा, सीओ आशुतोष, एडीएम आलोक ने अधिवक्ता को मनाया, पीडीडीयू नगर तहसील पर धरने पर बैठे थे अभिषेक गौतम

➡शाहजहांपुर-PDS के गेहूं में मिट्टी मिली होने का मामला, खाद्य एवं विपणन विभाग के 3 अधिकारी सस्पेंड, SMI रामकृष्ण दुबे को निलंबित किया गया, मार्केटिंग इंस्पेक्टर रविकांत मिश्रा,मोहित कुमार सस्पेंड, डीएम ने शासन से की थी निलंबित करने की संस्तुति

➡जौनपुर-यूपी के जौनपुर में एक बड़ी घटना हुई, शाहगंज पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया , कोतवाली के वॉशरूम में फंदे पर लटकता युवक का शव मिला, पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी युवक को पकड़कर लाई थी, पुलिस हिरासत में मौत के मामले में लोगों में नाराज़गी, बड़ी संख्या में लोग थाना घेरकर प्रदर्शन कर रहे हैं
सूचना के बाद SP और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए , पुलिस ने युवक को पीट पीटकर मार डाला है- परिजन, हत्या की FIR,आरोपी पुलिस वालों की गिरफ्तारी की मांग

➡जालौन-कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, SBSP की सरकार बनने पर करेंगे शराब बंदी-राजभर, सपा सरकार में प्रदेश में 815 दंगे हुए थे- राजभर, दंगों में 1300 लोगों की हुई थी मौत-राजभर, साढ़े 7 साल में पहली बार दंगा हुआ-राजभर, पुलिस की मुस्तैदी से घटना पर लगाम लगी-राजभर

➡प्रयागराज-प्रयागराज में जीवंत हुईं संगम नगरी की दीवारें , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनूठी पहल, 10 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में उकेरी सनातन संस्कृति , देशभर के कलाकार दिन-रात जुटकर दे रहे नया रूप , मुख्यमंत्री योगी की कलाकारों ने की जमकर प्रशंसा

➡हमीरपुर-SNK गुटखा एजेंसी में सीजीएसटी में छापेमारी का मामला, CGST टीम ने 24 घंटे बीत जाने के बाद काटे ताले, CGST टीम ने एजेंसी का ग्राइन्डर मशीन से काटे ताले, ताले काटकर एजेंसी के अंदर टीम ने दस्तावेज किए चेक, एजेंसी मालिक का टीम कर रही थी 24 घंटों से इन्तिज़ार, एजेंसी मालिक के फरार रहने के बाद ताले काटकर अंदर घुसे, बीते कई घंटों से टीम कर रही है जांच पड़ताल, सदर कोतवाली क्षेत्र के कालपी चौराहे का मामला

➡कानपुर -सीसामऊ उपचुनाव के नामांकन का आज दूसरा दिन , दूसरे दिन 7 प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट से लिए नामांकन , दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नहीं कराया नामांकन , नामांकन स्थल पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था , 25 अक्टूबर तक होंगे नामांकन

➡गोंडा -गैंगस्टर नीरज शुक्ला का एक और कारनामा , निजी न्यूज चैनल के नाम से बनाई फर्जी आईडी, हाथ में कट्टा लिए पोस्ट हुई वायरल, कीर्तिवर्धन सिंह के फार्म हाउस से काटे 2 पेड़ , सागौन के पेड़ काटने की वजीरगंज में FIR, कई मामलों में जेल भी जा चुका नीरज शुक्ला, समाधान दिवस में नीरज शुक्ला की शिकायत

➡देवरिया-प्रभारी इंस्पेक्टर ने बचाई व्यक्ति की जान, विनोद कुमार सिंह ने बचाई व्यक्ति की जान, स्कूटी सवार व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, मूर्छित होकर स्कूटी से नीचे गिरा व्यक्ति , CPR दे इंस्पेक्टर विनोद ने बचाई जान, व्यक्तिय की जान बचाने का वीडियो वायरल

➡ललितपुर-बिना टेंडर दिए करोड़ों का किया गया बंदर बांट, एक्सईएन, एई,जेई ने ठेकेदारों से मिलकर किया खेल, नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर किया खेल, बिना टेंडर ऑफलाइन का किया गया खेल, ललितपुर के सिंचाई विभागों में चल रहा बड़ा खेल

➡आगरा -पुलिस लाइन में हुआ सफल दंपति सम्मान समारोह, काउंसलिंग के बाद एक हुए दंपतियों का सम्मान समारोह, अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे 35 दंपत्तियों को दी गई भेंट, काउंसलिंग के बाद आए अच्छे फीडबैक के चलते सम्मान, करवा चौथ की पूर्व संध्या पर हुआ आयोजन, परिवार परामर्श केंद्र में अब तक आ चुके हैं 3636 मामले, आगरा के परिवार परामर्श केंद्र का मामला

➡मेरठ-मेरठ में फिर पकड़ी गई अवैध पटाखों की खेप, व्यापारी के घर में मिला अवैध पटाखों का जखीरा, लाखों की कीमत बताई गई अवैध पटाखों की, दिवाली पर चोरी छिपे बेचे जाने थे पटाखे, कल भी पकड़ा गया था पटाखों का बड़ा ज़खीरा, अवैध पटाखे कब्ज़े में ले व्यापारी से पूछताछ जारी, थाना दौराला क्षेत्र के सकोती का मामला

➡बरेली-हिन्दू महासंघ अध्यक्ष देवहंस महाराज के साथ मारपीट, खनन माफिया शहदाब ने गुर्गों के साथ मिलकर की पिटाई, अवैध खनन की शिकायत पर डंपर से कुचलने की कोशिश, देवहंस महाराज ने CM,SDM और पुलिस से की शिकायत, साठगांठ के चलते माफिया पर अभी तक नहीं लिखी FIR, पूर्व में गुर्गों के साथ मिलकर किसानों की पिटाई की थी, नदी किनारे अवैध खनन करने का वीडियो वायरल, बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुड़िया मुकर्मपुर गांव की घटना

Related Articles

Back to top button