
➡तेलंगाना- तेलंगाना के रण में सीएम योगी आदित्यनाथ,करवाकुर्थी में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा,तेलंगाना पर प्रकृति और परमात्मा की कृपा-CM,BRS की सरकार में तेलंगाना कर्ज में डूबा-CM,’यूपी में माफियाओं,अपराधियों का इलाज किया’,यूपी में पहले माफियाराज चलता था- सीएम,तेलंगाना के लोगों के लिए लंबा संघर्ष चला-CM,’माफियाओं के इलाज यूपी के बुलडोजर से पूछो’,गरीबों को शौचालय और मुफ्त आवास-CM,नया भारत छेड़ता भी नहीं,छोड़ता भी नहीं-CM.
➡महबूबनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,तेलंगाना की धरती को कोटि-कोटि नमन-सीएम,तेलंगाना के लोगों ने बहुत संघर्ष किया-सीएम,तेलंगाना राज्य के आंदोलन में संघर्ष किया-सीएम,‘लोगों ने अपनी आहुति देकर राज्य का निर्माण किया’,तेलंगाना आज 3 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है-सीएम,तेलंगाना माफिया,भू-माफिया की चपेट में है-सीएम,2017 से पहले यूपी में भी माफिया हावी थे-सीएम,यूपी में पहले दंगा और माफियागिरी चलती थी-सीएम,यूपी में अब नो दंगा नो पंग्गा सब कुछ चंगा-सीएम,विश्व स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है-सीएम योगी,आज ही के दिन बाबा साहब ने संविधान बनाया-सीएम,‘आज संविधान दिवस के साथ 26/11 हमला हुआ था’.
➡लखनऊ- एटीएस को फिर मिली बड़ी कामयाबी,ISI के 2 मददगारों को एटीएस ने पकड़ा,अमृत गिल और रियाजुद्दीन गिरफ्तार,ISI के लिए जासूसी,टेरर फंडिंग का आरोप,ISI को भेज रहा था आर्मी की जानकारी,अमृत गिल की भटिंडा पंजाब से गिरफ्तारी,रियाजुद्दीन को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार,अमृत गिल ISI एजेंट के संपर्क में था,रियाजुद्दीन के खाते से अमृत को भेजी गई रकम,आरोपी इजहारूल बिहार की बेतिया जेल में बंद है,रियाजुद्दीन के खाते को इजहारुल इस्तेमाल कर रहा था,इजहारूल को बी वारंट पर बिहार से लखनऊ लाएगी ATS,अमृत,रियाजुद्दीन,इजहारुल को रिमांड में लेगी ATS.
➡लखनऊ- डीजीपी विजय कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर पर दिए निर्देश,कानून व्यवस्था को लेकर थाना, सर्किल, जिला, रेंज की बैठक,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अधिकारी करेंगे संवाद-डीजीपी,जनप्रतिनिधियों के साथ सप्ताह में 2 दिन बैठक करें-DGP,पुलिस अधीक्षक शिकायतों,आवेदनों की समीक्षा करें-DGP,निवेशकों, उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण करें,महिला सम्बन्धी अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करें-डीजीपी,ओवर स्पीडिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं-डीजीपी,अवैध एम्बुलेन्स संचालन पर रोक लगाई जाए-संजय प्रसाद,लव जिहाद के मामलों में कार्रवाई की जाए-संजय प्रसाद,माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जाए-संजय प्रसाद,IGRS पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण किया जाए-संजय प्रसाद.
➡लखनऊ- घोटाले में पीडब्ल्यूडी का जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार,7 करोड़ रुपए के घोटाले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार,ईओडब्लू ने कानपुर से गोपाल सिंह कुशवाहा को पकड़ा,निर्माण कार्यों में सरकारी धन के गबन का है मामला,गाजीपुर जिले के निर्माण कार्य में हुआ था करोड़ों का घोटाला,कामाख्या धाम गहमर,कीनाराम स्थल के निर्माण कार्य में घोटाला,पर्यटन विभाग ने गाजीपुर में दर्ज कराई थी एफआईआर,2018 में मामले की जांच ईओडब्लू को मिली थी,राजकीय निर्माण निगम के कई अफसर,ठेकेदार थे शामिल,आरोपी गोपाल सिंह राजकीय निर्माण निगम में तैनात था.
➡लखनऊ- 30 नवंबर को होगा गीडा का स्थापना दिवस समारोह,1300 करोड़ रुपये के निवेश का मंच बनेगा गीडा-CM,800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे सीएम,500 करोड़ के निवेश को भूखंडों का आवंटन पत्र सौंपेंगे CM,गीडा के महत्वाकांक्षी कालेसर प्रोजेक्ट भी लांच करेंगे CM,155 करोड़ रुपये के अवस्थापना कार्यों का होगा शिलान्यास,200 एकड़ में विकसित होगी महत्वाकांक्षी कालेसर परियोजना,गीडा के सेवा पोर्टल को लांच करेंगे मुख्यमंत्री योगी.
➡लखनऊ- शिवपाल यादव के कार्यालय पर संजय निषाद की नजर,कार्यालय आवंटन के लिए परेशान हैं संजय निषाद,अपने पार्टी कार्यालय के लिए CM से लगा रहे गुहार,कार्यालय आवंटन के लिए कोशिश कर रहे-संजय निषाद,‘मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है जल्द आवंटन होगा’,ओपी राजभर मंत्री बने हम भी चाहते हैं-संजय निषाद ,नियम के अनुसार जाति जनगणना होनी चाहिए-संजय निषाद.
➡लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने दिए आवश्यक निर्देश,प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर दिए आवश्यक निर्देश,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कानून व्यवस्था को लेकर बैठक,जिला, रेंज, जोन, मंडल में तैनात अधिकारी रहे मौजूद,कल कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान,मेलों का आयोजन होगा,कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील-मिश्र,पुलिस क्षेत्राधिकारी-थानेदार हेडक्वार्टर में रात्रि निवास करें.
➡बहराइच- NRHM घोटाले के आरोपी के घर पहुंची पुलिस फोर्स,पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर पहुंची पुलिस,फोर्स के साथ विजिलेंस टीम के अधिकारी होने की सूचना,विजिलेंस टीम ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की शुरू,आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज हुआ है केस,विजिलेंस टीम की जांच के बाद दर्ज हुआ है मुकदमा,मुकेश श्रीवास्तव का घर पूरी तरह से छावनी में तब्दील,बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡आगरा- आगरा में जिला पंचायत की व्यवस्थाएं फेल,बटेश्वर मेला क्षेत्र में लगा गंदगी का अंबार,यमुना नदी किनारे गंदगी से बुरा हाल,श्रद्धालुओं में जिला पंचायत को लेकर आक्रोश,प्राचीन बटेश्वर मेले में व्यवस्थाओं से किरकिरी,कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंचे हैं श्रद्धालु,प्राचीन मेले में दूर दराज से आ रहे हैं श्रद्धालु,सिर्फ प्रचार प्रसार पर ध्यान दे रहा हैं जिला पंचायत,बाह के बटेश्वर प्राचीन मेले का मामला.
➡बदायूं- कार से डोडा चूरा लेकर जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा,कार से 49 किलो डोडा चूरा पुलिस ने बरामद किया,अभियुक्त के कब्जे से 17000 नकद बरामद किया,डोडा चूरा की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही,3 किलोमीटर दौड़कर पुलिस ने हाईवे से कार को पकड़ा,बिल्सी कोतवाल बृजेश कुमार सिंह ने दी जानकारी,पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को कार्रवाई के बाद जेल भेजा,बिल्सी पुलिस ने हाईवे से आरोपी को किया गिरफ्तार.
➡महराजगंज- भारत नेपाल सीमा पार कर रहे 2 ईरानी गिरफ्तार,दोनों ईरानी भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे,अवैध कूटरचित दस्तावेज बनाकर नेपाल जा रहे थे,दोनों ईरानी के पासपोर्ट में लगाया था फर्जी स्टाम्प,भारतीय इमिग्रेशन डिपार्टमेंट का लगाया था स्टाम्प,मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता,स्थानीय थाने पर पकड़े गए दोनों ईरानी, केस दर्ज,इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित सोनौली थाना क्षेत्र का मामला.
➡शामली- दबंग ने किशोरी को दी अगवा कर रेप की धमकी,फोन पर दबंग ने दी अगवा कर रेप की धमकी,पिछले 10 दिनों से लगातार आ रही फोन कॉल,पीड़िता की मां कोतवाली पुलिस से की शिकायत,पीड़िता का आरोप पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR,नाबालिग को इंस्टाग्राम पर भी करता है परेशान,सदर कोतवाली के पोश कॉलोनी का मामला.
➡प्रतापगढ़- बंटवारे को लेकर दिव्यांग युवती ने की आत्महत्या,झगड़े से तंग आकर दुकान के अंदर लगाई फांसी,फांसी से पहले वीडियो बनाकर किया पोस्ट,चौकी कोतवाली में सुनवाई न होने का आरोप,घटना के बाद परिजनों ने लगाया जाम,एएसपी विद्यासागर मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे,6 भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर है विवाद,नगर कोतवाली के चिलबिला बाजार का मामला.
➡हमीरपुर- बांदा मंडल के कमिश्नर जिला मुख्यालय पहुंचे,कलेक्ट्रेट परिसर के अब्दुल कलाम सभागार में बैठक की,कुरारा मार्ग पर पड़ने वाले 3 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया,कमिश्नर ने पचखुरा गांव में शिरकत की,हरौलीपुर पेयजल का भी निरीक्षण किया,कुरारा के उमराहट गांव में गौशाला का निरीक्षण किया,जिला अधिकारी सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.
➡कानपुर- हाइवे पर हुई महिला की हत्या का मामला,इलाज के दौरान हत्यारोपी प्रेमी की भी मौत,हत्यारे प्रेमी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था,पुलिस ने आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया था,हैलट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हत्यारोपी प्रेमी की मौत,प्रेमी ने प्रेमिका को उतार दिया था मौत के घाट,बिल्हौर में राढा गांव के सामने हाइवे पर की थी हत्या.
➡कानपुर देहात- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे कानपुर देहात,संविधान बचाओ भागीदारी पाओ रैली को संबोधित करने पहुंचे,सपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों में किया जोरदार स्वागत,मंच पर पहुचकर अखिलेश यादव ने सभी का किया अभिनंदन,माती मुख्यालय के पास संचालित हो रहा है कार्यक्रम.
➡मेरठ- छात्र को किडनैप कर बुरी तरह पीटा,बंधक बनाकर पीटा, मुंह पर पेशाब की,दीवाली की मिठाई बांटने गया था पीड़ित,कई दिन अस्पताल में भर्ती रहा पीड़ित,यूनिवर्सिटी से जुड़े कई दबंग गुंडे वारदात में शामिल,पुलिस ने मामूली धाराओं में लिखा केस, 1 अरेस्ट,मेडिकल थाना इलाके के सेक्टर-11 की घटना.
➡नोएडा- अनियंत्रित कार ने 6 राहगीरों को रौंदा,1 व्यक्ति की हुई मौत, 5 लोग घायल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,सड़क हादसे की घटना CCTV में हुई कैद,पुलिस टक्कर मारने वाली कार की तलाश में जुटी,थाना फेस टू इलाके के सेक्टर 82 में सड़क हादसा.
➡उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू पर प्रेस कॉन्फ्रेंस,’वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरु हो गया है’,’कल तक टूटे पार्ट्स को निकाल लिया जाएगा’,ऑगर मशीन के कई पार्ट्स अंदर हैं- सचिव,’प्लाज्मा कटर सिलक्यारा टनल पहुंचाया गया’,टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित है-सचिव,रुकावट नहीं आई तो 4 दिन में काम पूरा-सचिव,28 नवंबर से RVNL काम शुरु करेगा-NHIDCL,’सुरंग से मलबा निकालने का काम जारी है’.
➡उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल में मजदूरों के फंसे होने का मामला,सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद जारी,नए सिरे से रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया,रेस्क्यू टीम ने वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन के जरिए बोरिंग शुरू,200 मिमी चौड़े पाइप को जमीन के अंदर डाला जा रहा,90 मीटर तक खुदाई किए जाने की तैयारी है- बचाव टीम,15.24 मीटर से ज्यादा बोरिंग हो चुकी है- बचाव टीम.
➡दिल्ली- आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं,पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यर्ताओं को शुभकामनाएं दी,सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा,भाजपा ने 250 से अधिक फर्जी केस दर्ज कराए-केजरीवाल,लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी रुपया नहीं मिला-केजरीवाल,यही हमारी ईमानदारी का सर्टिफिकेट है- केजरीवाल,’हमारे नेताओं को तोड़ने और झुकाने का काम किया’,11 सालों में जनता ने हमें बहुत प्यार