उत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें….* 22.11.2023

➡लखनऊ- यूपी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी, प्रदेश के 10 प्रमुख स्थलों को चिन्हित किया गया, धार्मिक, आध्यात्मिक महत्व वाले स्थलों का होगा कायाकल्प, बस्ती में काली माता मंदिर, झरखंडी मंदिर का होगा सौन्दर्यीकरण, श्रीराम-जानकी मंदिर,कालिका मंदिर का होगा कायाकल्प, उन्नाव में सिद्धपीठ माता मंशारानी मंदिर का सौंदर्यीकरण, सीएम योगी के निर्देश पर UPSTDC ने शुरू की तैयारियां, बस्ती समेत 5 जिलों के तीर्थों का होगा कायाकल्प, धोपेश्वर नाथ मंदिर को भी मिलेगी अलग पहचान.

➡लखनऊ- गोमती नगर विस्तार पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, स्टंटबाजों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई शुरु, पुलिस ने तीन स्पोर्ट्स बाइकों को किया सीज, चेकिंग लगाकर स्टंट कर रहे बाइक सवारों को दबोचा, जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने पुलिस कर रही चेकिंग.

➡वाराणसी – ज्वैलर्स व्यापारी के रुपए लेकर फरार आरोपी आरेस्ट, 50 लाख रुपए लेकर फरार हुआ था अभियुक्त, सिगरा थाने की पुलिस ने अभियुक्त को किया अरेस्ट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पकड़ा, 20 अक्टूबर को 50 लाख लेकर फरार हुआ था नौकर, पुलिस ने अभियुक्त के पास से बरामद किया, 42 लाख विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को भेजा जेल.

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर, ट्रायल कोर्ट में आज हुई मामले में सुनवाई, शिकायतकर्ता अमर गिरी कोर्ट के निर्देश पर हुए पेश, अमर गिरी ने कोर्ट के सामने दर्ज कराया बयान, कोर्ट ने 11 दिसंबर की अगली तारीख तय की, महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालात में हुई थी मौत, मामले में स्वामी आनंद गिरि समेत 3 हुये थे अरेस्ट, प्रयागराज के जनपद न्यायालय में चल रहा है केस.

➡चंदौली- चंदौली में करोड़ों की हेराफेरी के मामले का खुलासा, रेलकर्मियों के खाते बदलकर हुई थी करोड़ों की हेराफेर, पुलिस ने आरोपी युवराज को किया गिरफ्तार, 3 करोड़ से ज्यादा की हुई थी हेराफेरी, रेलवे कर्मचारी सालों से कर रहा था खेल, RPF सिपाहियों के PF का पैसा फंसा तो मामला खुला कार, हेरा फेरी में प्रयुक्त प्रिंटर, मोबाइल बरामद, कानपुर नगर का रहने वाला है आरोपी कर्मचारी, पीडीडीयू नगर DRM ऑफिस में तैनात था आरोपी, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकरपुर से हुई गिरफ्तारी

➡बदायूं – बदायूं स्टेडियम में छात्र ने शिक्षक से की अभद्रता, खेल प्रतियोगिता के दौरान अभद्रता करने का आरोप, आक्रोशित शिक्षकों ने छात्र को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मामले में पुलिस को नहीं दी गई कोई सूचना, बहेड़ी स्थित बदायूं स्टेडियम का पूरा मामला.

➡देहरादून- उत्तरकाशी के सिलक्वारा टनल में रेस्क्यू हुआ तेज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर किया पोस्ट, ऑगर मशीन से 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी-सीएम, ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज दोनों ड्रिलिंग विकल्पों पर कार्य-CM, NDRF,SDRF की मदद से श्रमिकों से बातचीत हुई- सीएम, ‘श्रमिकों की एक-एक कर डॉक्टर से बात करवाई जा रही, ”श्रमिकों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखा जा रहा, ‘श्रमिक बंधुओं की कुशलता हमारी प्राथमिकता है-सीएम.

➡देहरादून- सिलक्वारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों का मामला, किसी भी वक्त मिल सकती है अच्छी खबर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उत्तरकाशी के लिए रवाना, श्रमिकों से सिर्फ 12 मीटर की दूरी पर रेस्क्यू टीम, ऑगर मशीन से अबतक 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी, 57 मीटर दूरी पर श्रमिक,45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी.

➡राजस्थान – अलवर में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, कांग्रेस सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया-CM, राजस्थान में अराजकता का माहौल है- सीएम योगी, राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है-सीएम

➡राजस्थान- रतनगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा, कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है-सीएम योगी, राजस्थान में भूमाफिया और अपराधी सक्रिय है-CM, राजस्थान में अराजकता और भ्रष्टाचार फैला है-CM

Related Articles

Back to top button