उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30बजे की बड़ी खबरें….* 21.04.2023

➡️लखनऊ- नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़,गैंग के 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अंग्रेजी शराब का स्टीकर लगाकर बनाते थे शराब,खानीपुर में खाली मकान में चल रही थी फैक्ट्री,नशीली दवाएं,यूरिया,महंगी शराब के स्टीकर बरामद,अभियुक्त लखनऊ-सीतापुर-बाराबंकी के निवासी,थाना इटौंजा क्षेत्र के खानीपुर गांव में थी फैक्ट्री.

➡️लखनऊ- इलाज में देरी होने से मरीज की मौत का मामला,डिप्टी CM बृजेश पाठक ने प्रकरण का लिया संज्ञान,CMO औरैया को 2 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश,स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता अक्षम्य है-ब्रजेश, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी-ब्रजेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना का है मामला.

➡️लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के प्रयासों का हुआ असर,यूपी के स्वच्छ विरासत अभियान को मिला हडको अवार्ड, बेस्ट प्रैक्टिसेस टू इम्प्रूव द लिविंग एन्यवारमेंट पुरस्कार,14 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश भर में चला था अभियान,75 पर्यटक स्थलों-ऐतिहासिक स्मारकों पर चला था अभियान, 25 अप्रैल को नई दिल्ली में पुरस्कार दिया जाएगा.

➡️लखनऊ- इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने किया एलान,कल देशभऱ में मनाई जाएगी ईद-सुफियान निजामी,ईदगाह में चांद कमेटी द्वारा देखा गया ईद का चांद,मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली मौलाना रहे मौजूद, सुफियान निजामी और तमाम मौलाना मौजूद रहे.

➡️लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक से मिला यूरोपियन डेलीगेशन,यूरोपियन बिजनेस,टेक्नोलॉजी सेंटर के प्रबंध निदेशक मिले,एसीएस नवनीत सहगल भी साथ मौजूद रहे,यूपी में खेलों के विकास के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई.

➡️मेरठ- बसपा के पूर्व MP के धमकीबाज बेटे का मामला,पीड़ित रेस्ट्रा मैनेजर बोला- “हां मैं डरा हुआ हूं”,रेस्ट्रा मैनेजर ने शिकायत करने की बात भी नकारी,मैनेजर की शिकायत पर आरोपी को पकड़ा- पुलिस, पुलिस आरोपी को थाने में दो बार लेकर आयी थी,पहली बार बिना कार्रवाई के छोड़ा गया था शोएब,दूसरी बार SSP के दखल पर की गयी थी कार्रवाई,पहली बार में शोएब से नहीं बरामद हुई डमी पिस्टल,दूसरी बार में असली के बजाय ‘डमी’ पिस्टल बरामद,पुलिस ने दूसरी बार बुलाया,बिल समेत पिस्टल आयी,PL शर्मा रोड से कल खरीदी गयी थी ‘डमी’ पिस्टल,वारदात से पहले पिस्टल खरीदी या बाद में, जांच नही,पुलिस ने रेस्ट्रां,आर्म्स शॉप की सीसीटीवी नहीं जांची, मामले में अब तक रेस्ट्रा का फुटेज नहीं देखा गयाब, सपा के पूर्व MP के बेटे ने रेस्ट्रां मैनेजर धमकाया,पुलिस ने महज शांतिभंग की धारा में किया था चालान, सिविल लाइन पुलिस के खेल की पूरे शहर में चर्चा.

➡️मऊ- अफशा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी,माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी हैं अफशा अंसारी,50 हजार की इनामी है मुख्तार की पत्नी अफशा, मुख्तार के जेल में जाने के बाद संभाल रही थी कारोबार,अफशा अंसारी ने मऊ,गाजीपुर में बनाई थी 2 कंपनियां,विकास कंस्ट्रक्शन से संचालित होता था अवैध कारोबार,मऊ पुलिस के लिए चुनौती बनी अफशा अंसारी.

➡️अयोध्या- निकाय चुनाव के बीच AAP पार्टी ने लगाया बड़ा आरोप,निवर्तमान चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी पर लगाया आरोप,42 लाख रुपए के गबन का लगाया आरोप, 24 लाख LED,18 लाख वाटर कूलर लगाने में गबन का आरोप,SDM बीकापुर से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की,AAP पार्टी के युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मांगी थी RTI.

➡️महोंबा- सरकारी शिक्षक को साजिश करना पड़ा महंगा,वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ साजिश करना पड़ा महंगा,सरकारी शिक्षक विक्रांत पटेरिया पर मुकदमा दर्ज, वरिष्ठ लिपिक को जबरन रिश्वत दिलाने पर केस दर्ज, प्रवक्ता के द्वारा 12 हजार की रिश्वत दिलाने का आरोप, 2 गवाहों ने रिश्वत मामले को बताया बेबुनियाद, शहर कोतवाली के डीआईओएस कार्यालय का मामला.

➡️वाराणसी- सपा नेता व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने की प्रेस वार्ता,नगर निकाय चुनाव को लेकर की प्रेस वार्ता,काशी में सीवर एक गंभीर समस्या बना हुआ है- मंत्री,जल कल और नल कल की व्यवस्था ठीक नहीं है- मंत्री
महिलाओं के शौचालय की व्यवस्थाएं भी नहीं है- मंत्री,समाजवादी पार्टी हमेशा चुनौती कुबूल की है- मंत्री,सपा इस बार बीजेपी को काशी में हराएगी- ओमप्रकाश.

➡️चंदौली- डीएम निखिल टीकाराम फुंडे की सराहनीय पहल,लग्जरी गाड़ी से उतरकर किसान की खेत में पहुंचे,स्ट्रॉबेरी की लहलहाती फसल देखकर आश्चर्य हुए डीएम,प्रगतिशील किसान सुनील विश्राम के प्रयासों को सराहा,आधूनिक खेती को बढ़ावा देने का दिया आश्वासन,चंदौली के मानिकपुर गांव पहुंचे थे डीएम.

➡️सीतापुर- रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, एक घंटे तक बाधित रही कामाख्या एक्सप्रेस, रेलवे बूम बंद होने से परेशान हुए लोग, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महोली कोतवाली के चड़रा हाल्ट का मामला.

➡️प्रतापगढ़- तीन लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा,दो लुटेरे पुलिस के सामने हुए फरार,तमंचा, 2 बाइक, मोबाइल हुआ बरामद,चोरी, लूट की योजना बना रहे थे लुटेरे,8 अप्रैल को पेट्रोल पंप पर की थी लूट,जेठवारा पुलिस ने गजराही पुलिया के पास पकड़ा.

➡️कन्नौज- भागवत विसर्जन में आई 2 बालिकाएं डूबी,सूचना पर पहुंची पुलिस, रेस्क्यू जारी,भागवत विसर्जन करने आया था परिवार,सदर कोतवाली के महादेवी घाट का मामला.

➡️देहरादून- चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर,श्रद्धालुओं की सीमित संख्या का आदेश वापस,CM धामी ने पूर्व में जारी आदेश वापस लिया,यात्राकाल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी,यात्रियों की सुरक्षा,सुविधा का ध्यान रखा जाए-CM,चारधाम तीर्थपुरोहितों ने फैसले का स्वागत किया.

➡️दिल्ली- प्रशासनिक सेवा दिवस पर DM रवींद्र कुमार सम्मानित,दिल्ली विज्ञान भवन में PM मोदी ने किया सम्मानित,रामपुर में कुपोषण दूर करने के लिए किए गए सम्मानित,सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाने का प्रयास-रवींद्र, कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए मदद पहुंचाई-रवींद्र,रामपुर में जल संचय को लेकर भी मिल चुका है सम्मान, रामपुर को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जा रहे है, स्वार उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी है-रवींद्र कुमार, पूरी तरह से निष्पक्ष,शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयार-रवींद्र,निकाय चुनाव के लिए भी हमारी सभी तैयारियां है-रवींद्र.

➡️दिल्ली- दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP के खिलाफ शिकायत,महिला ASI ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई, सीपी संजय अरोड़ा को दिया है शिकायती आवेदन,जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया,3 सदस्यीय कमेटी ने मामले में शुरु की जांच.

Related Articles

Back to top button