उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 19.06.2024

➡लखनऊ- वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में हुई कार्रवाई, आरोपी यातायात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, उपनिरीक्षक उमेश सिंह, कांस्टेबल शुभम कुमार निलंबित, कांस्टेबल विवेक, विशाल और सचिन कुमार भी निलंबित, विभूतिखंड के कमता तिराहे पर बस चालकों से करते थे वसूली, सजेसीपी एलओ के नेतृत्व में कराई गई थी गोपनीय जांच, जांच में अवैध वसूली की शिकायत सही होने पर कार्रवाई , सस्पेंड हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश

➡लखनऊ- यातायात पुलिस को मिले 282 उपनिरीक्षक, प्रशिक्षण में बाद मिले हैं सभी उपनिरीक्षकों , कमिश्नरेट और अन्य जिलों में तैनाती के आदेश जारी, आगामी त्योहार, प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर की गई तैनाती, इनमे से 35 उपनिरीक्षक लखनऊ कमिश्नरेट को दिए गए

➡रायबरेली- रायबरेली एसपी ने देर रात चलाई तबादला एक्सप्रेस, उप निरीक्षकों व निरीक्षकों के बाद 3 निरीक्षकों का ट्रांसफर, ,एसओजी प्रभारी रहे अजय राय को जगतपुर थाना अध्यक्ष थानाध्यक्ष बबिता पटेल को हरचंदपुर थानाध्यक्ष की कमान, दरोगा प्रमोद सिंह को बनाया गया एसओजी प्रभारी

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का घर में मिला शव, ,आंगन में पड़े जाल पर फांसी पर लटकता मिला शव ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में ,पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, बछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा गांव की घटना

➡रायबरेली- रायबरेली जनपद में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, सरेनी थाना क्षेत्र के गंगागंज के पास की घटना

➡अमेठी- अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में लगी आग, ,आग की तेज लपटों ने दूसरे घर को भी जलाया, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पाया काबू, आग लगने से घर गृहस्थी का सारा समान जलकर राख, जामों थाना क्षेत्र के जेनपुर गांव का है मामला

➡बाराबंकी- दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, चले लाठी डंडे , ,विवादित जमीन पर आयोजित भंडारे में हुई कहासुनी ,सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना कुर्सी पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया, पुलिस के आला अधिकारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद, थाना कुर्सी क्षेत्र के अंतर्गत धरसंडा गांव की घटना

➡अमरोहा- बिजली के तार जोड़ते समय युवक की करंट से मौत, ,शटडाउन लेकर खेत पर तार सही कर रहा था युवक अचानक आयी बिजली से युवक को लगा करंट , परिवार ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम, देर रात तक परिजनों ने जाम नहीं खुलने दिया, पुलिस ने पहुंचकर शांत कराने की कोशिश की, बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई को लेकर अड़े रहे परिजन, थाना सैदनगली क्षेत्र के उझारी का मामला

➡फिरोजाबाद- सड़क पार कर रहे बुजुर्ग अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, वाहन की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौके पर मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे गांव नौशहरा की घटना

➡बदायूं- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, ,लोगों की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , सहसवान कोतवाली क्षेत्र चार नम्बर चौकी का मामला

➡बहराइच- युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत, ,शादी समारोह में टेंट बांधने गया था मृतक युवक , बिजली पोल पर चढ़कर लाइट जोड़ने के दौरान हादसा कोतवाली देहात इलाके के चौघड़िया गांव निवासी था , हादसे में परिवार में मचा कोहराम, परिजनों का बुरा हाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली देहात इलाके के भाटनपुरवा गांव की पूरी घटना

➡बहराइच- मां ने फोन चलाने से किया मना तो बेटी ने खाया जहर, ,गंभीर हालत में किशोरी को इलाज के लिए कराया गया भर्ती बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा किशोरी का इलाज, रानीपुर के हरराजपुर गांव निवासी है 16 वर्षीय लक्ष्मी

➡बहराइच- बहराइच रेलवे स्टेशन परिसर में मिला अज्ञात शव, ,अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मृतक अज्ञात महिला की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही, पुलिस ने शव को मर्चरी के रखवाया, शव की पहचान में जुटी , थाना दरगाह इलाके के रेलवे स्टेशन परिसर का मामला

➡जौनपुर- तत्कालीन बैंक मैनेजर पर चाय का बकाया पैसा, चाय का लगभग ₹16500 नहीं देने का आरोप, बैंक के बाहर धरने पर बैठा चाय विक्रेता , विदाई कार्यक्रम के दौरान धरने पर बैठा पीड़ित चाय वाला, चाय विक्रेता के समर्थन में पहुंचे व्यापार मंडल के कुछ पदाधिकारी, बदलापुर थाना क्षेत्र के बरौली वार्ड की एसबीआई बैंक का मामला

➡मथुरा- एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, ,13 निरीक्षक और 6 उपनिरीक्षक को किया इधर से उधर इंस्पेक्टर मांट भगवत सिंह गुर्जर को किया लाइनर हाजिर, जैत थानाध्यक्ष अजय वर्मा ने को अपराध शाखा भेजा गया, रिफाइनरी थानाध्यक्ष कुलवीर सिंह को अपराध शाखा भेजा गया, मग्गोर्रा थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह को अपराध शाखा भेजा गया, अश्विनी कुमार को थानाध्यक्ष जैंत बनाया गया, राजीव वर्मा को थानाध्यक्ष मांट बनाया गया, संजीव कुमार त्यागी को थानाध्यक्ष छाता बनाया गया, त्रिलोकी सिंह को थानाध्यक्ष बलदेव बनाया गया, ,रंजना सचान को थानाध्यक्ष महावन बनाया गया छोटेलाल को थानाध्यक्ष जमुना पार बनाया गया, संजीव कुमार दुबे को थानाध्यक्ष सदर बनाया गया, अवधेश कुमार को थानाध्यक्ष मग्गोर्रा बनाया गया, अजय किशोर को एसएसपी पीआरओ बनाया गया, नीरज भाटी को थानाध्यक्ष शेरगढ़ बनाया गया, आशा को महिला थाना अध्यक्ष बनाया गया

➡फ़िरोज़ाबाद – दो रेलयात्रियों की गर्मी के चलते हुई मौत , ,मालदा टाउन जा रही थी समर स्पेशल ट्रेन घटना के बाद ट्रेन को शिकोहाबाद में रोका गया, चिकित्सक ने गर्मी की वजह से मृत होना घोषित किया , शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया

➡अलीगढ़- गैर समुदाय के युवक की जान लेने का आरोप, ,गैर समुदाय के युवक की पीट-पीटकर हत्या का लगा आरोप मॉब लिंचिंग कर युवक को मौत के घाट उतारने का आरोप, युवक संग घटी पूरी घटना का लाइव वीडियो आया सामने ,त गांधीपार्क थाना इलाके के मामू-भांजा बाजार की घटना

➡अलीगढ़- युवक ने दलित युवक को चाकू मारकर किया घायल, घायल युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, सासनी गेट थाना इलाके के पठान मोहल्ले की घटना

➡अम्बेडकरनगर- देर रात थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव , एसपी ने चार थानों पर नये थानाध्यक्षों को किया तैनात 2 निरीक्षकों और 5 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय को हंसवर थानाध्यक्ष बनाया , एसपी के पीआरओ प्रेमचन्द्र बेवाना थानाध्यक्ष बने , बेवाना पर तैनात शशांक शुक्ला को अलीगंज थाने की कमान, हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय अहिरौली थानाध्यक्ष बने , अहिरौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार को जनसुनवाई सेल भेजा, निरीक्षक दर्शन यादव साइबर थाना की कमान सौंपी गई, उप निरीक्षक सर्वेश अस्थाना को चौकी इंचार्ज किछौछा बनाया गया

➡हापुड- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, एसपी अभिषेक वर्मा ने खबर का संज्ञान लिया हापुड एसपी का स्टंटबाजी के खिलाफ की कार्रवाई , बुलेट बाइक से स्टंट करने वाला युवक पहुंचा हवालात, एसपी के आदेश पर युवक के खिलाफ दर्ज हुआ केस, बुलेट बाइक पर 6 बच्चों का बैठाकर किया था स्टंट, बाइक द्वारा स्टंट करने का वीडियो हुआ था वायरल, थाना सिंभावली पुलिस ने लिया है एक्शन

➡देहरादून- पुलिस की बदमाशों संग हुई मुठभेड़, 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया घेराबंदी कर आरोपी मनीष, योगेश को पकड़ा, जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मनीष व अभियुक्त घायल, घायल बदमाशों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया, देर रात्रि देहरादून पुलिस टीम व हरिद्वार पुलिस टीम की कार्रवाई

➡दिल्ली- आज सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन, ,आम आदमी पार्टी की यूथ विंग एवं छात्र विंग का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, NEET पेपर लीक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी AAP , नई दिल्ली स्थित 19 तीन मूर्ति मार्ग पर विरोध प्रदर्शन

➡दिल्ली- बीजेपी में आज शामिल होंगी किरण चौधरी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम सैनी रहेंगे मौजूद, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व भी रहेगा मौजूद, सुबह 10.30 बजे भाजपा मुख्यालय में शामिल होंगी

Related Articles

Back to top button