
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम , सीएम योगी आज बरेली,बदायूं और एटा दौरे पर रहेंगे, दोपहर 12.05 बजे बरेली में जनसभा को करेंगे संबोधित , दोपहर 01.30 बजे बदायूं में जनसभा को संबोधित करेंगे, दोपहर 03.05 बजे एटा में जनसभा को करेंगे संबोधित
➡लखनऊ- गृह मंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा आज , आज कासगंज,मैनपुरी,इटावा और कानपुर दौरा, दोपहर 12.15 बजे कासगंज के बारह पत्थर पहुंचेंगे , दोपहर 1.50 बजे मैनपुरी में जनसभा करेंगे अमित शाह, दोपहर 3.20 बजे इटावा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे
शाम 5 बजे कानपुर में संगठनात्मक बैठक करेंगे
➡लखनऊ- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का दौरा आज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा और कानपुर के दौरे पर रहेंगे, दोपहर 12.15 बजे कासगंज में जनसभा में शामिल होंगे, दोपहर 01.50 बजे मैंनपुरी की जनसभा में शामिल होंगे, दोपहर 3.20 बजे इटावा में आयोजित जनसभा जाएंगे, शाम 5 बजे कानपुर में संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कौशाम्बी का दौरा आज, दोपहर 1 बजे पश्चिम शरीरा पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक, पश्चिम शरीरा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में होंगे शामिल , दोपहर 2.40 बजे प्रबुद्ध जनों से करेंगे मुलाकात, ओसा चौराहा कौशांबी में प्रबुद्ध जनों से करेंगे मुलाकात , दोपहर 3.20 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल , सिराथू रोड भाजपा विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में सम्मेलन
➡लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बरेली, मुरादाबाद दौरा, आज दोपहर 12.30 बजे मुरादाबाद में करेंगे जनसभा, बिलारी के स्योहारा गांव में जनसभा को करेंगे संबोधित, दोपहर 2.20 बजे बरेली में जनसभा करेंगे अखिलेश यादव , बरेली के सिविल लाइन स्थित कॉलेज में चुनावी जनसभा
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ , सोमवार को राजनाथ सिंह करेंगे अपना नामांकन, एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे, रक्षा मंत्री 29 अप्रैल को निकालेंगे नामांकन जुलूस , सुबह 10 बजे प्रदेश मुख्यालय से जुलूस में शामिल होंगे, लगभग 12 बजे डीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का एमपी दौरा आज , एमपी के मुरैना में जनसभा को करेंगी संबोधित, पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगी मायावती,
➡लखनऊ- आज प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू करेंगे बैठक, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय में होगी बैठक, क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे
➡लखनऊ- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बांदा,फतेहपुर दौरा आज , 12 बजे बांदा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, 1.30 बजे फतेहपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे,
➡लखनऊ- मंत्री असीम अरूण का हाथरहस और बरेली दौरा आज , सुबह 10 बजे हाथरस में जनसम्पर्क करेंगे असीम अरुण, 12 बजे बरेली में अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे
➡लखनऊ- विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता भाजपा में शामिल होंगे, आज सुबह 9.30 बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कराएंगे शामिल, बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज सदस्यता ग्रहण करेंगे
➡अमेठी- BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी नामांकन से पहले जाएंगी अयोध्या, नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले करेंगी श्री राम के दर्शन, आज अपने आवास से अयोध्या के लिए जायेंगी स्मृति ईरानी, अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं स्मृति ईरानी, 29 अप्रैल को नामांकन से पूर्व 2 सभा कर रोड शो करेंगी
➡सीतापुर- BSP राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का दौरा आज, सीतापुर के राजा कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा , BSP प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के समर्थन में करेंगे जनसभा, आकाश आनंद BSP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
➡उन्नाव- बसपा कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का उन्नाव दौरा, आकाश आनंद आज करेंगे जनसभा को संबोधित, बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय के समर्थन में करेंगे सभा, उन्नाव के रामलीला मैदान में होगी जनसभा, दोपहर 3 बजे आकाश आनंद करेंगे जनसभा, जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
➡जालौन- एसडीएम ने अवैध मिट्टी खनन पर की छापेमारी , एसडीएम सदर ने पुलिस बल संग की कार्रवाई, मिट्टी खनन कर रहे माफियाओं में मची भगदड़, जेसीबी मशीन व मिट्टी से भरी ट्रॉलियां लेकर भागे, 8 ट्रैक्टर ट्रॉलियां,1 कार ,1 बाइक संग 6 लोग पकड़े, उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रगौली के पास का मामला
➡शाहजहांपुर- जंगल में नई पौध में लगी भीषण आग, हजारों की संख्या में नई पौध जलकर खाक हुई, वन विभाग और ग्रामीण आग बुझाने में जुटे, खुटार रेंज के फतेहपुर बीट के हिमांचलपुर जंगल की घटना
➡कौशाम्बी- दुबई में सुनीता ने लहराया भारत का परचम, कौशाम्बी की बेटी सुनीता ने दुबई में छाई, एक्कीसवीं एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता कांस्य , पांच हजार मीटर की दौड़ में जीता कांस्य पदक, कौशाम्बी वासियों में दौड़ी खुशी की लहर, सुनीता के घर लगी बधाई देने वालों की भीड़
➡एटा- लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, लगाए बैनर, वर्षो से खारे पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाए हैं बैनर, दशकों से लोगों ने मीठे पानी का स्वाद नहीं चखा, जलेसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत महानमई का मामला
➡नोएडा- 4 मंज़िला इमारत में लगी भीषण आग, पूरी बिल्डिंग में लगी आग ने मचाया कोहराम, एक दर्जन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, फ़ैक्ट्री एरिया की 4 मंज़िला इमारत में आग, सभी को सुरक्षित निकाला गया बिल्डिंग से बाहर, आग के चलते करोड़ों रुपए का हुआ है नुक़सान, फ़ेज 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 65 की पूरी घटना
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्नाटक दौरा आज , आज सुबह 11 बजे बेलगावी में जनसभा करेंगे , दोपहर 1 बजे उत्तर कन्नड़ में जनसभा करेंगे, दोपहर 3 बजे दावणगेरे में करेंगे जनसभा को संबोधित, शाम 5 बजे बल्लारी में जनसभा को संबोधित करेंगे
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ओडिशा दौरा आज , ओडिशा और दमन और दीव में यात्रा कार्यक्रम , आज 12 बजे सालेपुर कुलिया आरएमसी ग्राउंड में बैठक, केन्द्रपाड़ा के सालेपुर कुलिया आरएमसी ग्राउंड में कार्यक्रम, ओडिशा में सार्वजनिक बैठक और केंद्रपाड़ा में पीसी करेंगे, मोतीदामन लाइट हाउस, दमन और दीव में सार्वजनिक बैठक, दमन और दीव में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गांधी
➡दिल्ली- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यक्रम आज , दोपहर 12.30 बजे सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे, जोली बागान ग्राउंड, 67-बुरवान एसी, बरहामपुर में कार्यक्रम, दोपहर 2.35 बजे पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करेंगे, शाम 5.50 बजे ओडिशा में रैली को संबोधित करेंगे.