उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 13.06.2024

➡लखनऊ- कानून व्यवस्था को लेकर CM योगी की बड़ी बैठक आज , त्योहारों और कानून व्यवस्था को लेकर होगी समीक्षा , सभी ADG जोन, मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर होंगे शामिल, सभी IG,DIG भी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे, सभी डीएम और कप्तान भी बैठक में होंगे शामिल , CDO, नगर आयुक्त और CMO भी बैठक में जुड़ेंगे , आज 7 बजे CM योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे बैठक, अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी भी होंगे शामिल

➡लखनऊ- अनियंत्रित ट्रक ने युवक को मारी जोरदार टक्कर , ट्रक की टक्कर से युवक सुधीर यादव की मौत , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रक व चालक की पुलिस कर रही तलाश, बंथरा थाना क्षेत्र अंर्तगत बिजनौर रोड की घटना

➡लखनऊ- अकबरनगर मे अवैध ध्वस्तीकरण का मामला, ध्वस्तीकरण को लेकर डायवर्जन रहेगा जारी, सुबह 6 बजे से लेकर समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा

➡लखनऊ- युवती से युवक ने की छेड़छाड़ और मारपीट की घटना, ई-रिक्शा से नौकरी से घर लौट रही थी पीड़ित युवती, केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा , डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने दी जानकारी, लखनऊ के बीकेटी थानाक्षेत्र का है पूरा मामला

➡लखनऊ- अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, इलाज के लिए सौ शैय्या हॉस्पिटल लाया गया था, इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया, लखनऊ के थाना बीकेटी इलाके की है पूरी घटना

➡लखनऊ- बिजली कटौती से शहर वासी हुए परेशान, डालीबाग,चौक, मेडिकल कॉलेज, ऐशबाग में कटौती, लाइट न आने से लोगों को गर्मी का करना पड़ा सामना

➡मैनपुरी- मैनपुरी में कांग्रेस आज निकालेगी धन्यवाद यात्रा, कांग्रेस शहर में सभी मतदाताओं का करेगी धन्यवाद , मैनपुरी से कांग्रेस ने नहीं उतारा था अपना प्रत्याशी , कांग्रेस कार्यालय से शाम 5 बजे से शुरू होगी यात्रा

➡लखीमपुर- SKM का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज आएगा लखीमपुर , तिकुनिया कांड में चल रहे मुकदमे का अवलोकन करेगा दल, किसानों के ऊपर चल रहे केस को लेकर पीड़ित परिजनों मिलेंगे, किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में आएगा प्रतिनिधिमंडल

➡ग़ाज़ियाबाद- मकान में आग लगने से कई लोगों की मौत, आग की चपेट में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मरने वालों की संख्या में मासूम बच्चें भी शामिल , लोनी बिरदेत के बेहटा हाजीपुर गांव का मामला

➡कानपुर- डीसीपी पश्चिम विजय ढुल की टीम को मिली सफलता महिला से चैन लूट कर घायल करने वाला गिरफ्त में, लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ा, आरोपी के पैर में लगी गोली, एक अन्य साथी भी गिरफ़्तार, जवाहरपुरम में जवाबी कार्रवाई के चलते लगी गोली , कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़, अधिकारी मौक़े में मौजूद

➡कानपुर- विद्युत पोल में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, पोल में आग लगने से क्षेत्र की आपूर्ति हुई बाधित, क्षेत्रीय लोगों के प्रयास से किसी तरह बुझाई गई आग, गोविंद नगर थानाक्षेत्र के रामलीला मैदान के पास का मामला

➡रायबरेली- सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंदा, अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा को भी मारी टक्कर, साइकिल सवार की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मिश्रा बुक डिपो की घटना

➡अयोध्या- भाजपा की हार को लेकर संतों ने भी शुरू की समीक्षा बैठक , अयोध्या के संतों ने भी इस पर मंथन शुरू कर दिया , साधु सतों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को भेजा पत्र, संतों की तरफ से समीक्षा और सुझाव पत्र भी भेजा गया

➡सहारनपुर- इलेक्ट्रॉनिक ई रिक्शा पलटी, महिला की दर्दनाक मौत, ई रिक्शा में बैठकर रामपुर कस्बा आ रही थी मृतका, घायल महिला को लेकर रामपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव सलेमपुर की घटना

➡कन्नौज- पुलिस ने महाराष्ट्र के चंदन तस्कर को दबोचा, कार से लाया था 2 कुंतल से ज्यादा चंदन लकड़ी, मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, कोतवाल दिग्विजय सिंह ने शहर के अंदर से की गिरफ्तारी, तस्कर राजेंद्र सास्वडे महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला

➡कन्नौज- 25 हजार के ईनामी शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा, शातिर का एक साथी भी तमंचे के साथ गिरफ्तार, गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने डुंडवाबुज़ुर्ग हाइवे से पकड़ा, आरोपी शंकर पर सदर और गुरसहायगंज में दर्ज हैं कई केस

➡कन्नौज- स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिये एसपी कन्नौज की नयी पहल ,पुलिस लाइन में लगाया गया स्पोर्ट का समर कैंप मर कैंप में स्टूडेंट्स को सिखाये जा रहे खेल, एसपी बोले खेल सीखने से बच्चों का होगा शारीरिक विकास, समर कैम्प में पहले दिन उमड़ी बच्चों की भीड़

➡मेरठ- संजीव बालियान पर संगीत सोम के भ्रष्टाचार के आरोप, बालियान ने मित्र के जरिए ऑस्ट्रेलिया में खरीदी जमीनें, मां,पिता ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया जाकर जमीनें खरीदी , शुक्रताल में बालियान ने 800 बीघा जमीन खरीदी, अपनी कंपनी का इफको से अनुबंध, करोड़ों कमाए, शुगरमिल से कच्चे माल से खाद की फैक्ट्री लगाई, सपा नेताओं के साथ स्टील प्लांट,कारोबार में साझी, चिलर प्लांट लगाने में मंत्री पद का इस्तेमाल किया, कबाल कांड के आरोपी के साथ साझीदार बालियान, कई अपराधिक कांडों के आरोपियों को संरक्षण दिया, मंत्री के मित्र संजीव खरदू ने भेजा संगीत सोम को नोटिस, 10 करोड़ की मानहानि का खरदू ने भेजा है नोटिस, संगीत सोम के लेटर हेड पर जारी हुआ था आरोपपत्र

➡हापुड- ट्रांसफार्मर पर काम करते समय झुलसे दो लाइनमैन, ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दोनों घायल लाइनमैन की हालत नाजुक, थाना बाबू गढ़ के गांव रशुलपुर का मामला

➡हापुड- खेत पर गए किसान को लगा करंट, खेत पर काम करते समय लगा करंट, करंट लगने से बुजुर्ग की मौके पर हुई मौत, पुलिस मौके पर जांच में जुटी, थाना बाबूगढ़ के नली हुसैनपुर का मामला

➡आगरा- डीसीपी सिटी सूरज राय ने की बड़ी कार्रवाई, सिटी जोन के 31 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, कार्य में लापरवाही,अनुचित लाभ लेने वालों पर एक्शन, दरोगा,हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल शामिल, विभाग में कार्रवाई होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, आचार संहिता हटते ही सिटी जोन में हुई है कार्रवाई

➡न्यूयॉर्क- टी-20 विश्वकप में भारत की लगातार तीसरी जीत, टीम इंडिया ने यूएसए को 7 विकेट से दी मात, यूएसए ने भारत को दिया था 111 रनों का लक्ष्य, भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया,
भारत की जीत में अर्शदीप, सूर्या और शिवम दुबे चमके, इस जीत के साथ भारत सुपर-8 में क्वालीफाई

➡दिल्ली- दिल्ली में जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है, हरियाणा को पानी छोड़ने का निर्देश देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से लफनामा मांगा, रिपोर्ट दीजिए फिर सुनवाई होगी- सुप्रीम कोर्ट, पानी की बर्बादी रोकने के लिए क्या कदम उठाए- SC, टैंकर माफिया पर क्या कार्रवाई की गई – सुप्रीम कोर्ट

Related Articles

Back to top button