उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी खबरें….* 12.12.2023

➡लखनऊ- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान , उत्तर प्रदेश में अपराध थम नहीं रहे हैं-अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री के अपराध नियंत्रण के दावे अब जुमला हैं-अखिलेश, ‘जनता आतंक तथा भय के माहौल में जीने को विवश है’, जीरो टॉलरेंस अब जीरो हो गया है-अखिलेश यादव, अब बच्चे भी यौन उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं-अखिलेश, लखनऊ में ही महिलाएं-बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं-अखिलेश.

➡लखनऊ- परिवहन विभाग ने एसी बसों के किराये में की छूट, 16 दिसम्बर से वातानुकूलित बसों में 10 प्रतिशत छूट, एसी बसों में 10 % कम किराया देकर कर सकेंगे यात्रा, 28 फरवरी 2024 तक किराये में छूट का प्राविधान, वातानुकूलित सेवाओं को लाभप्रद बनाने में करेगा मदद, राजधानी सेवा की बसों में भी मिलेगी यात्री सुविधा, राजधानी सेवा की बसों में दिव्यांगजनों को यात्रा सुविधा, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने किया एलान.

➡लखनऊ- सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बयान, हम हनुमान जी के वंशज हैं- ओम प्रकाश राजभर, पाताल से राजा सुहेलदेव का नाम निकालकर लाया हूं, सभी जाति सभी धर्म के लोगों को बीजेपी सम्मान दे रही है, 2024 के चुनाव में विपक्ष कुछ भी नहीं कर पाएगा-राजभर, एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे-राजभर.

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, 20 दिसंबर से यूपी जोड़ो यात्रा शुरू होगी- अजय राय, प्रदेश की पूरी लीडर शिप मौजूद रहेगी- अजय राय, यात्रा में केंद्रीय नेतृत्व भी समय समय में शामिल होगा, ‘गठबंधन 2024 के लोकसभा के लिए बना हुआ है’
नैमिषारण्य में स्नान करेंगे हम लोग- अजय राय, मकर सक्रांति के दिन स्नान करेंगे- अजय राय, ‘बीजेपी किसकों क्या बना रहे हैं ये उनका मामला है’, कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है- अजय राय.

➡मेरठ- रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी, तमंचा,भारी तादात में कारतूस लेकर घर में घुसा दबंग, बेखौफ दबंग ने रंगदारी के लिए परिवार पर बनाया दबाव, टेबल पर तमंचा और कारतूस रखकर परिवार को धमकाया, शिकायत के बाद थाना मुंडाली पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, आरोपी की फ़ोटो SSP को सौंप कर कार्रवाई की मांग की.

➡देवरिया- हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड चल रहा डायल 112 की गाड़ी, हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड कमलेश यादव चला रहा गाड़ी, जिस थाने का हिस्ट्रीसीटर उसी थाना में चला रहा गाड़ी, एसपी संकल्प शर्मा ने मामले का लिया संज्ञान , हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड को डायल 112 से हटाया, हत्या,अपहरण जैसे केस कमलेश पर दर्ज है, बरहज थाने का हिस्ट्रीशीटर है होमगार्ड कमलेश.

➡उन्नाव- उन्नाव में खनन माफियाओं पर मुकदमा हुआ दर्ज, सरकारी काम में मिट्टी डालने की परमिशन ली थी, परमिशन की आड़ में अन्य जगह बेची जा रही थी मिट्टी, निर्माणाधीन पॉवर हाउस में मिट्टी डालने की हुई परमिशन, नवीन चौरसिया, दिव्यांश तिवारी ने लाखों की बेंची मिट्टी, गंगाघाट कोतवाली में गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡मिर्जापुर- मंत्री सूर्य प्रताप शाही मिर्जापुर पहुंचे, मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में हुए शामिल, BJP लोकतांत्रिक पार्टी हैं परिवार की नहीं- शाही, MP में डॉ.मोहन यादव को सीएम बनाया गया- शाही, रबी फसल की गोष्ठी पर बोले मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ‘रवि की फसल के लिए इस बार रकबा बढ़ाया गया है’.

➡मेरठ- छात्र की सरेआम गोली मारकर हत्या से हड़कंप, बाइक सवार 2 हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, बाइक से जा रहे छात्र की सड़क पर की गई हत्या, हमलावरों से पहले कहासुनी फिर छात्र की हत्या, हत्या कर बाइक सवार दोनों हमलावर मौके से फरार, मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, थाना रोहटा क्षेत्र के उत्सव मंडप के पास का मामला.

➡सोनभद्र- बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार, रेप में मामले में BJP विधायक दोषी दरार, सोनभद्र MP/MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया, 15 दिसंबर को MP/MLA कोर्ट सुनाएगी फैसला, रेप के मामले में वर्ष 2014 से चल रहा मुकदमा, दुद्धी विधानसभा से भाजपा विधायक हैं रामदुलार गोंड.

➡बदायूं- जिले को मिली 11 नई 102 एम्बुलेंस की सौगात, गर्भवती महिलाओं के लिए 11 नई एंबुलेंस की सौगात, MLA महेश चंद्र गुप्ता, CMO ने एंबुलेंस को किया रवाना, सीएचसी केंद्र समरेर, दातागंज, म्याऊ के लिए सौगात, ककराला,आसफपुर, बिसौली, ,बिनावर के लिए भी सौगात, इस्लामनगर, बिल्सी के लिए भी नई एंबुलेंस की सौगात.

➡फतेहपुर – सड़क निर्माण में ठेकेदार कर रहा जमकर धांधली, PWD के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा खेल, सड़क निर्माण में धांधली की MLA के सामने खुली पोल, मिट्टी के ऊपर लीपी गई सड़क को विधायक ने उखड़वाया, पूर्व कारागार राज्यमंत्री,बिन्दकी विधायक ने जांची गुणवत्ता, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, दोबारा गुणवत्ता पूर्वक सड़क बनाने के भी दिए निर्देश, मलवां विकास खण्ड के चौडगरा शिवराजपुर का मामला.

➡अलीगढ़ – राम मंदिर के लिए ताला बनाने वाले सत्यप्रकाश की मौत, 400 किलो का ताला बनाने वाले सत्यप्रकाश शर्मा की मौत, दिल का दौरा पड़ने से हुई ताला कारीगर सत्यप्रकाश की मौत,25 दिसंबर को ताला राम मंदिर में ताले को भेंट करना था, क्वार्सी थाना इलाके के सुरेंद्र नगर निवासी है परिवार.

➡प्रयागराज- आरोपी रामसेवक सरोज की जमानत अर्जी खारिज, धर्मांतरण के आरोपी रामसेवक की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, एसीजेएम कोर्ट 9 ने जमानत अर्जी खारिज कर दी, यीशु दरबार चलाकर अवैध धर्मांतरण का है आरोपी, 11 दिसंबर 2023 को दर्ज कराई गई थी एफआईआर, अवैध धर्मांतरण में विदेशी फंडिंग की जांच की मांग.

➡रामपुर – आजम खान, अब्दुल्ला आजम को कोर्ट से लगा झटका, आजम खान और अब्दुल्ला को सेशन कोर्ट से लगा झटका, मशीन को जमीन में दबाने के मामले में जमानत अर्जी खारिज , चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होने तक गिरफ्तारी पर था HC से स्टे, सेशन कोर्ट से भी आजम खान और उनके बेटे को लगा झटका.

➡देहरादून- विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बोले सीएम धामी, अभियान को मिशन मोड में लें अधिकारी-मुख्यमंत्री धामी, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना लक्ष्य है-धामी, ‘योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य’, सीएम ने सचिवालय में बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश, वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये, अभियान को सफल बनाने के लिए नोडल नियुक्त करें-धामी, जनपद स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें-धामी.

➡जयपुर- भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे, भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए CM, सांगानेर से विधायक हैं भजन लाल शर्मा, ब्राह्मण समाज से आते हैं भजन लाल शर्मा, राजस्थान BJP में महामंत्री हैं भजन लाल शर्मा, पहली बार के विधायक भजन लाल CM बनाए गए, BJP विधायक दल की बैठक में नाम का एलान, पहली बार विधायक बने हैं भजन लाल शर्मा, संगठन में लंबे समय से विभिन्न पदों पर रहे, भरतपुर के रहने वाले हैं, RSS के करीबी हैं भजन लाल, दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा डिप्टी सीएम, भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री से फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने की भेंट, मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड में फिल्मांकन को लेकर चर्चा की, उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माण से संबंधित विषयों पर की चर्चा, उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए प्रयास बेतहर प्रयास-धामी, बेहतर वातावरण बनाने को सरकार निरंतर प्रयासरत- धामी, सचिवालय में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भेंट की.

Related Articles

Back to top button