
➡लखनऊ – आज से यूपी टी-20 लीग सीजन-3 की शुरुआत हो रही है। यूपी T-20 लीग के मैच इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। आज इकाना स्टेडियम में सेलिब्रिटी का भी जमावड़ा होगा।
UP T20 गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा कि सीजन 2 के अच्छे परिणाम रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बार 13 खिलाड़ी IPL में परफॉर्म कर रहे थे और तीसरे सीजन में और बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
➡डीएस चौहान ने यह भी कहा कि तकनीक के क्षेत्र में सुधार किया गया है और मैच टीवी व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकेंगे। लीग का आगाज आज से होगा और समापन 6 सितंबर को होगा। यूपी टी-20 लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
➡लीग में लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास की टीमें खिताब के लिए जोर आजमाएंगी। दूसरे मैच से दर्शकों की एंट्री निःशुल्क रहेगी।
➡गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। वे निजी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। सुबह 11 बजे गुलहरिया में कार्यक्रम होगा। साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना का भी शुभारंभ किया जाएगा। यह परियोजना 72 टन प्रति वर्ष की हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता वाली है।
➡सीएम योगी के गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन वे मंदिर में पूजा-अर्चना और गौ सेवा करेंगे। इसके बाद जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीएम योगी गुलहरिया 10 बजे के बाद पहुंचेंगे और एक नवनिर्मित हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा गीडा क्षेत्र के खानीमपुर में टोरंटो गैस प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे।
➡दिल्ली – एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला भारत लौट आए हैं। वे रात 2 बजे दिल्ली में लैंड हुए। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। आज वे प्रधानमंत्री मोदी से भी मिल सकते हैं।
शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौटे हैं और वहां 18 दिन बिताए। वह ISS जाने वाले पहले भारतीय हैं और इस दौरान उन्होंने कई एक्सपेरिमेंट किए। रिहैब में समय बिताकर वे देश लौटे। वे एक्सिओम 4 मिशन के पायलट थे।
➡रायबरेली- तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। एक युवक घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के अलीहसन की है। एक अन्य घटना में चांदपुर क्षेत्र के पूरे लोनार मजरे बघेल में एक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। हमले में युवक की हाथ की उंगली कट गई और गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
➡लखनऊ -बेकाबू स्कॉर्पियो कार ने 10 लोगों को रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। सभी घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया। यह घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग का मामला है।
➡हापुड़- रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मौके पर पुलिस जांच में जुटी। यह घटना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के दो दौताई का मामला है। आज उपैडा बिजली घर के दो फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक बंद रहेंगे। फीडरों में तार बदलने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मरीजों में वायरल का प्रकोप जारी है। प्लेटलेट्स की कमी के साथ डेंगू के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। बारिश के कारण चर्म रोग के मामलों में भी इजाफा हुआ है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग में बैंक कर्मचारी बनकर अज्ञात व्यक्ति ने खाते से 1.57 लाख रुपए निकाले। वीडियो कॉल के झांसे में यह रकम निकाली गई। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। एक युवक की आत्महत्या में नया मोड़ आया है। उसकी मां ने बहू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। युवक 8 अगस्त को अपने कमरे में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगने से मृत पाया गया था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह घटना बहादुरगढ़ मोहम्मदपुर रुस्तमपुर का मामला है। धौलाना क्षेत्र के उदयरामपुर नगला में दूषित पानी को खेत में करने को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान सहित चार लोगों पर FIR दर्ज की गई। मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला है।
➡झांसी – एक महिला ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने पांच महीने पहले लव मैरिज की थी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। यह नवाबाद थाना क्षेत्र का मामला है।
➡कन्नौज -एसओजी ने लूट करने वाले लुटेरों को गिरफ्तार किया। दो दिन पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कार से आए बदमाशों ने ब्रजेश और उसकी पत्नी से लूट की थी। सीसीटीवी की मदद से पुलिस को सफलता मिली। बदमाशों के कब्जे से जेवर, नगदी और लूट की कार बरामद हुई। यह घटना मायापुर्वा रोड की है।
भीड़ ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। ग्रामीणों ने उसे भैंस चोर बताया और पुलिस के हवाले किया। यह घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद का मामला है।
➡बिहार
SIR के विरोध में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज से शुरू हो रही है। विपक्षी दलों के नेता भी इस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा बिहार के सासाराम से शुरू होगी और 1 सितंबर को पटना में इसका समापन होगा।
➡दिल्ली – चुनाव आयोग की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 3 बजे होगी। वोट चोरी के आरोपों और SIR विवाद के बीच यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है।
➡एटा – राजस्थान के दौसा में हुई 11 मौतों के मामले में कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम असरौली पहुंचे मंत्री बीएल वर्मा। उन्होंने दिवंगत लोगों के परिजनों को सांत्वना दी और घायल बच्चों से बातचीत कर परिवारों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर सदर विपिन वर्मा डेविड, जिलाध्यक्ष संदीप जैन और पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा मौजूद रहे।