
➡लखनऊ- माल थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग गायब, नाबालिग सोना चांदी व नकदी भी ले गई, नाबालिग को भगाने का गांव के युवक पर आरोप, पीड़ित परिजनों ने माल थाने पर दी तहरीर, माल पुलिस मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी
➡लखनऊ- आर्मी का जवान हुआ टप्पेबाज का शिकार, चारबाग स्टेशन के बाहर हुई टप्पेबाजी, छठ पर अपने घर कानपुर घर जा रहा था, टप्पेबाजों ने जवान का ATM पार कर दिया, ATM से बैंक खाते से निकाल लिए रुपये, लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र की घटना
➡लखनऊ- आर्मी का जवान हुआ टप्पेबाज का शिकार, चारबाग स्टेशन के बाहर हुई टप्पेबाजी, छठ पर अपने घर कानपुर घर जा रहा था,. टप्पेबाजों ने जवान का ATM पार कर दिया, ATM से बैंक खाते से निकाल लिए रुपये, लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र की घटना
➡चमोली- सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे बद्रीनाथ धाम , बद्रीनाथ धाम ने CM धामी ने की पूजा अर्चना, प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली की कामना की
➡बस्ती- जिले का स्वास्थ विभाग का दिख रहा खस्ता हाल, कंट्रोल रूम के नम्बर मिलाने पर नहीं लगता फोन, जिम्मेदार भी हस्ताक्षर कर काफी समय से नदारद, DM से की शिकायत, CMO को डीएम ने दिया निर्देश, स्वीपर फैज अहमद की देखरेख मे चल रहा कंट्रोल रूम, रविवार के दिन भी कंट्रोल रूम में होना चाहिए कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय में बने कंट्रोल रूम का पूरा मामला
➡दिल्ली- भारत-आसियान समिट में पीएम मोदी शामिल हुए, आसियान समिट में पीएम वर्चुअली शामिल हुए, मलेशिया में आसियान समिट का आयोजन, फिलिपिंग के प्रधानमंत्री का आभार- मोदी , ‘आसियान परिवार संग जुड़ने का मौका मिला’, सामवेशिता का उदाहरण है आसियान- मोदी, हम साझा मूल्यों की डोर से जुड़े हैं- पीएम, कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे- पीएम, ‘हर आपदा में भारत आसियान के साथ खड़ा’, 21वीं सदी भारत-आसियान की सदी है- मोदी
➡मऊ – एक व्यक्ति को कई लोगों ने मिलकर पीटा, सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गाली गलौज, जान से मारने की दी धमकी , मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡झांसी- झांसी में भक्ति और दंगल का संगम, मोठ में शुरू हुआ अखिल भारतीय विराट सम्मेलन, कवियत्री अनामिका अम्बर जैन ने गाए गीत, कई राज्यों के नामी पहलवानों के बीच मुकाबला
➡आगरा – आगरा पहुंचे संजीव बालियान, पूर्व मंत्री डीपी यादव , पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा की विचार गोष्ठी में पहुंचे, पश्चिम यूपी के विकास के लिए अलग राज्य की मांग, कई संगठनों, राजनीतिक दलों के लोगों ने किया प्रतिभाग, छोटे प्रदेश से एडमिनिस्ट्रेशन होता है- संजीव बालियान, डीपी यादव बोले- आगरा एक ऐतिहासिक शहर है , इतिहास ऐतिहासिक शहर से लिखा जाए तो बेहतर- डीपी यादव
➡उन्नाव – एसपी ने असोहा थानाध्यक्ष पर की कार्रवाई, क्राइम मीटिंग के दौरान नाराज हुए एसपी , मीटिंग के दौरान ही लाइन हाजिर किया, निखिलेश कुमार को लाइन हाजिर करने का आदेश, लूट की घटना में कार्रवाई न करने पर कार्रवाई
➡बदायूं – घर में अकेली लड़की को देख घुसे तीन मनचले, शोर मचाने पर भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस पर 2 दिन बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप, थाना उसहैत क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- महिला के साथ बीच सड़क पर मारपीट, मारपीट की घटना CCTV कैमरे में क़ैद, पिटाई के साथ कपड़े फाड़ने का भी आरोप, वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
➡मैनपुरी – सांसद डिंपल यादव ने प्रतिमा का अनावरण किया, सूबेदार रामपूत की प्रतिमा का अनावरण किया , डिंपल यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना , पिछली सरकारों में रेलवे का बड़ा बजट आता था- डिंपल , भाजपा सरकार में रेल हादसे बहुत बढ़ गए- डिंपल, ‘हादसे में पिछली सरकारों में मंत्री इस्तीफा देते थे’ , बिहार में NDA के पास कोई CM चेहरा नहीं- डिंपल, बरनाहल के नगला वरी गांव पहुंची थीं डिंपल यादव
➡अयोध्या- सूर्य प्रताप शाही ने पीएम के आगमन की जानकारी दी, PM मोदी 25 नवंबर को अयोध्या आएंगे- सूर्य प्रताप, पीएम राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे- सूर्य प्रताप, ‘अन्य मंदिरों के ध्वजारोहण कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे’, ट्रस्ट, पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कीं- सूर्य प्रताप, ‘14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी भी जारी है’
➡बदायूं – घर में अकेली लड़की को देख घुसे तीन बदमाश, शोर मचाने पर भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस पर 2 दिन बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप, थाना उसहैत क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- आर्मी का जवान हुआ टप्पेबाज का शिकार, चारबाग स्टेशन के बाहर हुई टप्पेबाजी, छठ पर अपने घर कानपुर घर जा रहा था, टप्पेबाजों ने जवान का ATM पार कर दिया, ATM से बैंक खाते से निकाल लिए रुपये, लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र की घटना
➡श्रावस्ती- नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, POCSO एक्ट में वांछित सौरभ मिश्रा अरेस्ट, शिकारीचौड़ा थाना मल्हीपुर से पकड़ा गया
➡हापुड़- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल, बाबूगढ़ कोतवाली के उपेड़ा के पास का मामला
➡रायबरेली- शराबी पति ने पत्नी पर किया हमला, चाकू से हमले से पत्नी हुई लहूलुहान, बच्चे पहुंचने पर पति हुआ मौके से फरार , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बछरावां थाना क्षेत्र के राजामऊ गांव की घटना
➡वाराणसी- वाराणसी में अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, नौकरी के नाम पर कॉल सेंटर से होती थी ठगी, कॉल कर नौकरी के नाम पर लोगों को बुलाते थे, नौकरी के नाम पर बुलाकर की जाती थी ठगी, मौके से करीब 50 लोग हिरासत में लिए गए, हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ, सरगना फरार, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र का मामला
➡महराजगंज- एक स्कूल की 3 लापता छात्राएं बरामद हुईं, स्कूल की तीन छात्राएं 10 दिनों से थी लापता, खोजबीन के लिए एसपी ने बनाई थी कई टीमें, तीनों को गोरखपुर से सकुशल किया बरामद, परिजनों से मिलवाकर, पूछताछ में जुटी पुलिस
➡बुलंदशहर- शहीद IPS नरेंद्र सिंह की स्मृति में दंगल, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बृजभूषण सिंह, देश के कई नामचिन पहलवान हुए शामिल, विजेता को मिलेगी बुलेट बाइक, 1 लाख 11 हजार, द्वितीय को 1 लाख 51 हजार, तृतीय को 71 हजार , खुर्जा तहसील क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में चल रहा दंगल



