उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……. 26.08.2025

➡लखनऊ-एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 बजे हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मौसम की खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग हुई, कोलकाता से दिल्ली जा रहा था विमान, डेढ़ घंटे के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया, एयर इंडिया की फ्लाइट में 145 यात्री सवार थे

➡लखनऊ-चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी अरेस्ट, आज ही स्कूटी चोरी का दर्ज हुआ था केस, पुलिस ने स्कूटी बरामद की,आरोपी अरेस्ट, आरोपी की परेश कुमार के रूप में पहचान, नाका कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡लखनऊ-मोर्थ की सड़क सुरक्षा मित्र पहल को लेकर UP सक्रिय, परिवहन आयुक्त ने जिलाधिकारियों को भेजा पत्र , देश के 100 जनपदों में यूपी के 28 जनपद चयनित, सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने पर रहेगा फोकस

➡झांसी -शराब की दुकान पर आबकारी विभाग का छापा, दुकान के दस्तावेज, स्कैनर मशीन की जांच, डिप्टी कमिश्नर खुद रहे चेकिंग में शामिलॉ, इलाहाबाद बैंक चौराहे का मामला

➡इटावा-सिंचाई विभाग कर्मी की नहर किनारे मिली चप्पलें, बीती शाम से लापता हैं सिंचाई विभाग कर्मी अजय, परिजनों द्वारा चप्पलों की पहचान के बाद तलाश तेज, प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश की , अभी तक नहीं लगा सुराग, सर्च ऑपरेशन है जारी, थाना जवंतनगर के भोगनीपुर गंगनहर का मामला

➡कन्नौज -महिला ने जेठ पर लगाया आरोप, महिला ने जेठ पर दबोचने का लगाया आरोप, अश्लील हरकतें और छेड़खानी करता था जेठ, छिबरामऊ निवासी महिला की मैनपुरी में हुई थी शादी, एसपी से लगाई मुकदमा दर्ज करने की गुहार

➡कानपुर देहात-कानपुर देहात पुलिस की बड़ी सफलता , अन्तर्राज्यीय चोरी गैंग का भंडाफोड़ , 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, 79.8 ग्राम सोना, 938.4 ग्राम चांदी बरामद, नगदी, मोबाइल, अवैध तमंचा, कारतूस बरामद, सब्बल, पेचकस, बैग और 3 बाइकें बरामद, गिरोह का सरगना सुदेश सचान अभी भी फरार, शेष माल की बरामदगी के लिए टीमें दे रही दबिश, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

➡आगरा -थाना एत्मादपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद, कोल्ड स्टोर से बैटरी, कंप्यूटर,सामान किया था चोरी ,, फैक्ट्री पर गार्ड की नौकरी कर की थी रेकी, चोरी के बाद कबाड़ियों को बेच देते थे सामान , आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस के निवासी अभियुक्त, थाना एत्मादपुर पुलिस ने की कार्रवाई

➡जम्मू कश्मीर-माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से हादसा, लैंडस्लाइड में 5 लोगों की मौत, 14 घायल, वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर राहत बचाव जारी, बारिश के कारण 12 घंटे में तीसरा बड़ा हादसा

➡सीतापुर-डीएम ने नैमिषारण्य में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, डीएम ने निर्माण कार्यों की जांची गुणवत्ता, खराब कार्य प्रगति पर जताई नाराजगी, संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश, तीर्थ क्षेत्र में साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश

➡कन्नौज -फेसबुक पर प्यार कर युवक-युवती ने की शादी, कानपुर के मंदिर मे शादी कर बसाई गृहस्थी, 5 माह मे ही पति युवती को छोड़कर फरार, पति को खोजते परेशान युवती पहुंची कन्नौज, एसपी ऑफिस पहुंच युवती लगायी गुहार, तिर्वा की युवती को हुआ था फेसबुक से प्यार, इंदरगढ़ के कनकपुर के कृष्णा ने घर से भगाया था, युवती को अपनों ने भी अपनाने से किया इंकार

➡हापुड़-मामूली कहासुनी में दो पक्षों में मारपीट, दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, मारपीट के दौरान जमकर चले लात-घुंसे, दो पक्षों में मारपीट की घटना कैमरे में कैद, थाना हाफिजपुर के गांव मीरपुर कला का मामला

➡हरदोई -80 साल की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म, बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने किया रेप, गन्ने के खेत में घास काट रही थी पीड़िता, ग्रामीणों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले, महिला को कोथावां सीएचसी में कराया गया भर्ती, सीओ, प्रभारी निरीक्षक ने किया मौके का निरीक्षण, सीतापुर निवासी आरोपी नीरज रिश्तेदारी में रहता, सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡अलीगढ़ -मुर्गा फार्म पर कार्यरत मजदूर की हत्या, मजदूर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, मालिक, मजदूर के बीच कहासुनी के बाद हत्या, मुर्गा फार्म के मालिक, दो लोगों पर हत्या का आरोप, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, टप्पल थाना इलाके के गांव सिंगरौली की घटना

➡हापुड़-रोडरेज के विवाद में अधिवक्ता से गाली गलौज, गाली गलौज करने वाले आबकारी इंस्पेक्टर पर केस, आबकारी इंस्पेक्टर ने गाड़ी को मारी थी टक्कर, टक्कर के दौरान गाड़ी हुई थी क्षतिग्रस्त, हापुड़ में तैनात है आबकारी इंस्पेक्टर हिमांशु कर्दम, नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

➡मुजफ्फरनगर -आवारा कुत्तों का शिकार बना 15 वर्षीय किशोर, 15 वर्षीय शिवा की मौत से कोहराम, एक माह पूर्व आवारा कुत्ते ने काटा था, किशोर की बिगड़ी अचानक तबियत, पिटाई के डर से घर पर नहीं बताया था, उपचार के लिए चंडीगढ़ ले जाते समय मौत, बुढ़ाना तहसील के चदंहेड़ी गांव का मामला

➡जालौन-बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, पिता को बचाने आई मां पर हमला कर किया घायल, पुलिस ने आरोपी पुत्र को लिया हिरासत में, मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा बेटा, कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा की घटना

➡अमेठी -डामर फैक्ट्री में केमिकल से लगी आग, टैंक में बेल्डिंग करते समय निकला केमिकल, आग लगने से 4 मजदूर गंभीर झुलसें, मजदूरों का प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज, कंपनी के लोगों ने पुलिस को नहीं दी जानकारी, जगदीशपुर के जे एम वी डी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री का मामला

➡अमरोहा-सिपाही पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की साजिश रची, देवेंद्र ने पारुल को जिंदा जलाने की कोशिश की, पड़ोसियों ने मायके वालों को दी सूचना, गम्भीर हालत में विवाहिता दिल्ली रेफर, घटना के बाद से आरोपी परिवार सहित फरार, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र इकोंदा में तैनात पारुल, पति, सास देवर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, थाना डिडौली क्षेत्र के गांव नारंगपुर का मामला

➡बस्ती-पासपोर्ट सेवा वैन की सुविधा हुई उपलब्ध, डाकघर में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा का शुभारंभ, नागरिकों को पासपोर्ट आवेदन का मिल सकेगा लाभ, 40 सामान्य अपॉइंटमेंट किए जाएंगे जारी

➡इटावा-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा, जानवर चराते वक्त युवक हुआ हादसे का शिकार, युवक को लोगों ने भेजा अस्पताल, हालत गंभीर, इटावा के कोतवाली भरथना इलाके का मामला

➡बहराइच-मोहम्मद साहब पर की अभद्र टिप्पणी, पोस्ट से स्थानीय लोगों में भारी रोष., पुलिस ने आरोपी किशोर को किया अरेस्ट, पोस्ट को डिलीट करके बंद कराई गई आईडी, थाना हरदी इलाके के महसी महाराजगंज का मामला

Related Articles

Back to top button