
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,. ग्राम पंचायतों में खेलकूद प्रतियोगिताएं हों-CM, खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखने का माध्यम-CM, गांवों में इस समय रामलीला का आयोजन-CM, टीम भावना से अच्छी रामलीला का आयोजन-CM, जीवन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बेहद जरुरी- सीएम, खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जा रहा-CM, सैकड़ों,हजारों युवाओं को एक मंच मिलता है-CM, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकास में सहयोगी- सीएम, PM के मार्गदर्शन में एक नया उत्तर प्रदेश-CM, देशभर में खेलो इंडिया कार्यक्रमों का आयोजन-CM, जिलों में खेल स्टेडियम का निर्माण हो रहा-CM, विकसित यूपी का अभियान आगे बढ़ रहा है-CM, प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल रहा है-CM, युवा अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ रहे हैं-सीएम, हर विधानसभा में मिनी स्टेडियम बन रहे-CM, मेडल लाइए सरकारी नौकरी पाइये- सीएम, युवाओं के पास प्रतिभा,उन्हें प्लेटफार्म चाहिए
➡लखनऊ- CM योगी ने इन्वेस्ट UP के पुनर्गठन को दी मंजूरी, विशेषज्ञ सेल और सैटेलाइट ऑफिस स्थापित होंगे, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद में सैटेलाइट ऑफिस बनेंगे, चेन्नई और नई दिल्ली में भी सैटेलाइट ऑफिस बनेंगे, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल क्षेत्र में विशेषज्ञ सेल गठित होंगे, प्रत्येक प्रकोष्ठ का कार्यक्षेत्र स्पष्ट, निवेशक केंद्रित हो-CM, 11 GM-AGM पदों पर कार्योत्तर स्वीकृति दी गई, 2 ज्वॉइंट CEO की प्रतिनियुक्ति पर होगी तैनाती, 2024-25 में लगभग 4,000 नई फैक्ट्रियां स्थापित, सेफ सिटी की तर्ज पर सेफ इंडस्ट्री की परिकल्पना-CM, CCTV,सुरक्षा और निवेशक विश्वास बढ़ाने पर जोर-CM
➡अलीगढ़ – पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या, व्यक्ति की गोली मारकर हुई थी हत्या, एसपी ग्रामीण ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया, गोण्डा थाना इलाके के रफायतपुर की वारदात, हत्या की मास्टरमाइंड निकली मृतक की पत्नी, गोण्डा पुलिस और एसओजी की टीम का एक्शन, दो दिन में आरोपियों की गिरफ़्तारी कर खुलासा, मृतक रिंकू की पत्नी का प्रेमी था आरोपी अजीत, घटना में शामिल तमंचा बरामद कर जेल भेजा
➡अयोध्या- 22 लाख रुपए का अवैध गांजा जब्त हुआ, कार्रवाई नगहरन पुरवा में चेकिंग में पकड़ा, सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी का नेतृत्व, कार से 8 बोरियों में 88 पैकेट गांजा बरामद, बरामद गांजे का कुल वजन 92 किलोग्राम, गांजा तस्कर सोनू कुमार पासवान को गिरफ्तार, दो फर्जी नंबर प्लेट, दो फोन, ₹9050 नकद बरामद, इनायतनगर पुलिस, एंटी थेफ्ट पुलिस की कार्रवाई, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने की प्रेसवार्ता
➡चंदौली- गांव में कच्ची दीवार गिरने से बड़ा हादसा, मलबा हटाते समय पिता-पुत्र दबे, गंभीर घायल, हादसे में ललताराम, लाल बहादुर घायल, चकिया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती, अस्पताल में दोनों का इलाज जारी, शहाबगंज क्षेत्र के रसिया गांव का मामला
➡वाराणसी- आगामी त्योहार को लेकर वाहनों की चेकिंग, फर्जी विधायक का स्टीकर लगाना पड़ा महंगा, दो गाड़ियों हुई सीज, ब्लैक फिल्म उतारी, कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार में चेकिंग अभियान
➡बागपत- मस्जिद में मां और 2 बेटियों की हत्या मामला , हत्या के बाद गांव की मस्जिद में पसरा सन्नाटा , पुलिस के खुलासे पर खुलकर बोले ग्रामीण, पुलिस ने सही कातिलों को पकड़ा- ग्रामीण, कातिलों ने मस्जिद से बरामद कराया चाकू-हथौड़ा, दोघट थाना क्षेत्र के गंगनौली गांव में हुई थी हत्या
➡लखनऊ- लखनऊ में दिखी मानवता की मिसाल, सड़क के पत्थरों को साफ करता दिखा बुज़ुर्ग, KGMU चौराहे पर पत्थर साफ करता दिखा बुज़ुर्ग, सड़क से गुजर रहे राहगीर ने वीडियो बनाया, निर्माणाधीन चौराहे पर फैली हुई है गिट्टी, पत्थर की गिट्टी से लोगों को हो रही दिक्कत, पुराने लखनऊ के चौक क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- पुलिस ने पकड़ा अवैध पटाखों का जखीरा, पुलिस ने 2 आरोपी रजत और कपिल को पकड़ा, करीब 2 लाख कीमत के अवैध पटाखे बरामद, बैन होने के बाद भी बिक्री को लाए थे पटाखे, पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
➡कानपुर देहात – अवैध पटाखा भंडारण करने वाला युवक अरेस्ट, 103 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी की बरामद, 15 किलो आतिशबाजी का था युवक पर लाइसेंस , कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र का मामला
➡बरेली- रहबर फूड इंडिया पर इनकम टैक्स की रेड, रहबर इंडिया फ्रोजन का बनाता है कच्चा माल , इंडिया फ्रोजन की सम्भल फैक्ट्री पर भी रेड , मारिया फ्रोजन में नहीं पड़ी है कोई रेड , बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के मोहनपुर ठिरिया में फैक्ट्री
➡श्रावस्ती- पुलिस और कई एजेंसियों की संयुक्त छापेमारी, जनरल स्टोर की आड़ में नकली नोटों का गोरखधंधा, भाई-बहन मिलकर चला रहे थे पूरा नेटवर्क, महिला पंजाब से लाती थी नकली नोटों की खेप, पुलिस, SOG, IB और SSB की टीम ने की कार्रवाई, एक अभियुक्त अरेस्ट,बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद, थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के गिरन्ट बाजार का मामला
➡झांसी – ABVP के छात्रों ने विवि कुलपति को सौंपा ज्ञापन, पहले विवि प्रशासन को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए , सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अभद्रता,मारपीट का आरोप, छात्रों ने विवि प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया, प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
➡अलीगढ़ – जीटी रोड का नाला ओवरफ्लो हुआ , पानी ओवरफ्लो होने से दुकानों में घुसा, करीब 8 फीट तक दुकानों में भरा पानी, नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा, दुकानदारों ने लाखों रुपए का नुकसान बताया, नुमाइश ग्राउंड के सामने जीटी रोड मार्केट की घटना
➡बांदा- युवक ने खुद ही बाइक में लगाई आग, बाइक एजेंसी के चक्कर लगाकर परेशान था , एक्सीडेंट होने के बाद क्लेम नहीं मिला , एजेंसी वालों ने अच्छा व्यवहार नहीं किया- युवक. ,शहर कोतवाली क्षेत्र के TVS बाइक एजेंसी का मामला
➡श्रावस्ती – एसपी द्वारा लिया गया संज्ञान, आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश, ग्राम प्रधान द्वारा नाली निर्माण में विवाद, विपक्षी तुलसीराम, परिजनों का जानलेवा हमला, हमले में घायल लाल बहादुर सिंह की मौत, पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार, इकौना थाना क्षेत्र के महरौली गांव की घटना
➡लखनऊ- खनन निदेशक माला श्रीवास्तव का अफसरों को निर्देश , अवैध खनन, अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के निर्देश , अवैध खनन मिलने पर होगी पट्टाधारक पर कार्रवाई , टीम बनाकर सख़्ती से मौरंग खदानों की होगी जांच , ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, खनन कारोबारियों में हड़कंप, हमीरपुर, बांदा, जालौन में सख़्ती से होगी कार्रवाई, फतेहपुर, कानपुर देहात, चित्रकूट, झांसी में कड़ी निगरानी
➡बलरामपुर – प्रभारी निरीक्षक उतरौला के खिलाफ मोर्चा, नाराज वकीलो ने खोला है मोर्चा , उतरौला पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप, अधिवक्ता मनीष यादव पर हुई कार्रवाई , कार्रवाई से परेशान होकर अधिवक्ताओं की बैठक, कल अधिवक्ता उत्पीड़न के खिलाफ देंगे ज्ञापन, बलरामपुर जिले के तहसील उतरौला का मामला
➡चंदौली- जामडीह मेले को लेकर महकमा अलर्ट, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षण, दो दिवसीय धार्मिक मेले में व्यवस्थाओं को देखा, दीपावली पर्व की सुबह से होता है मेले का आरंभ, जामेश्वर धाम सरोवर में श्रद्धालु करते हैं स्नान