उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 12.06.2024

➡लखनऊ-बकरीद पर कानून व्यवस्था की बैठक लेंगे APC, आज कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक होनी है, मुख्य सचिव की जगह एपीसी करेंगे अध्यक्षता, प्रमुख सचिव गृह, DGP समेत सभी अधिकारी बुलाए गए, IDC के ऑफिस पिकअप भवन में कानून व्यवस्था की बैठक, यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव के संकेत, मुख्य सचिव के रिटायरमेंट के पहले बदलाव के संकेत, इसी 30 जून को दुर्गा शंकर मिश्रा का सेवा विस्तार खत्म हो रहा.

➡लखनऊ-यूपी सरकार रिक्त पदों पर जल्द शुरू करेगी भर्ती, पशुधन-दुग्ध विकास विभाग में भर्ती प्रक्रिया के निर्देश, पदोन्नति के लंबित पदों पर भी जल्द होगा प्रमोशन, लक्ष्य बनाकर बजट का सदुपयोग के दिए गए निर्देश, पशुधन विभाग में पशु चिकित्सा सेवा के 424 पद रिक्त, पशुधन प्रसार अधिकारी के 1083 पदों पर होगी भर्ती.

➡लखनऊ-यूपी में 5 हजार इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी, 14 जून को क्रय के लिए संपन्न होगी टेंडर प्रक्रिया, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अफसरों को निर्देश दिए, निगम की बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस किया जाएगा, प्रदूषण रहित 5000 इलेक्ट्रिक बसों की मिलेगी सौगात.

➡लखनऊ-विद्युत मांग और आपूर्ति का बना नया रिकॉर्ड, मंगलवार रात सर्वाधिक 29,820 मेगावाट पहुंची मांग, विद्युत खपत लगभग 643 मिलियन यूनिट पहुंची , विद्युत आपूर्ति के लिए UPPCL कर रहा अथक प्रयास, यूपी में प्रदान की जा रही है निर्बाध विद्युत आपूर्ति.

➡बरेली-नगर निगम ने पूरे शहर की कराई जियो टैगिंग, जियो टैगिंग के जरिए 228385 भवन हुए चिन्हित, सभी भवनों से लिया जाएगा हाउस टैक्स, 80 वार्डों में 150 स्थानों पर जमा होगा हाऊस टैक्स, पहली बार 82897 भवनों से लिया जाएगा हाउस टैक्स, हाउस टैक्स जमा करने पर 10% का मिलेगा डिस्काउंट, डिजिटल पेमेंट करने वाले को 11% का डिस्काउंट.

➡गोरखपुर-माटी शिल्पकारों का हुनर निखारेगी योगी सरकार, पारंपरिक माटी शिल्प को टेक्नोलॉजी से जोड़ने का प्रयास, माटीकला बोर्ड देगा इलेक्ट्रिक चाक और पगमिल, 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे शिल्पकार, कार्यक्षमता विस्तार के लिए टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा.

➡आगरा -जिला अस्पताल में प्राइवेट कर्मचारियों की गुंडई , इलाज कराने आई महिला के साथ की मारपीट, प्राइवेट कर्मचारियों ने महिला के पेट में मारी लात , गुंडे कर्मचारियों द्वारा मारपीट में महिला बेहोश , गेट के पास स्कूटी खड़ी करने को लेकर था विवाद, प्राइवेट कर्मचारियों ने महिला, उसके बेटे को पीटा , आगरा के जिला अस्पताल परिसर का मामला.

➡रायबरेली-रायबरेली पहुंचे सपा नेता सुनील साजन का बड़ा बयान, विधायक मनोज पांडेय को लेकर बोले सुनील साजन, सुनील साजन ने मनोज पांडेय पर कार्रवाई की कही बात, जल्द मनोज पांडेय की सदस्यता होगी खत्म- साजन, राज्यसभा चुनाव में मनोज पांडेय ने की थी क्रॉस वोटिंग.

➡आगरा -जिला अस्पताल में प्राइवेट कर्मचारियों की गुंडई , इलाज कराने आई महिला के साथ की मारपीट, प्राइवेट कर्मचारियों ने महिला के पेट में मारी लात, गुंडे कर्मचारियों द्वारा मारपीट में महिला बेहोश, गेट के पास स्कूटी खड़ी करने को लेकर था विवाद, प्राइवेट कर्मचारियों ने महिला, उसके बेटे को पीटा, आगरा के जिला अस्पताल परिसर का मामला.

➡हमीरपुर -बजरंग दल ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान का फूंका पुतला, वैष्णोदेवी जाते श्रद्धालुओं पर हमले को लेकर नाराजगी, अम्बेडकर चौराहे पर पुतला फूंक जमकर की नारेबाजी, बजरंग दल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा, राठ कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर चौराहे का मामला.

➡गोंडा-गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह पहुंचीं गोंडा, स्वामीनारायण छपिया धाम मंदिर में किया दर्शन पूजन, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे, यहां आकर मन मस्तिष्क को शांति मिली-सोनल शाह.

➡हरियाणा-आप प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता का बयान, हरियाणा सरकार दिल्ली वालों को परेशान कर रही है-सुशील, हरियाणा सरकार ने पानी का सप्लाई बंद की है-सुशील , हरियाणा कम पानी दिल्ली को सप्लाई करता है-सुशील , पानी के साथ-साथ बिजली कट भी हो रहा है- सुशील.

➡देहरादून-जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर होगा ज्योतिर्मठ, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीते साल की थी घोषणा, केंद्र ने ज्योतिर्मठ तहसील के प्रस्ताव को मंजूरी दी, CM धामी के फैसले का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.

➡दिल्ली-विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत जाएंगे, पीएम के निर्देश पर कुवैत जाएंगे कीर्तिवर्धन सिंह, कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत हुई, कुवैत में राहत कार्य की निगरानी करेंगे कीर्तिवर्धन.

➡कुवैत-कुवैत में 6 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, भीषण आग में जलकर 43 लोगों की मौत, 40 भारतीय मजदूरों की आग में जलकर मौत, भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए, भारतीय मजदूर कैंप में आग लगने से मौत.

Related Articles

Back to top button