
➡लखनऊ-सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की, पेड़ लगाने के लिए किसानों को आर्थिक मदद, हर खेत पर मेड़, हर मेड़ पर पेड़ होगा, एक पेड़ मां के नाम का अभियान चल रहा, हजारों की संख्या में सरोवर बनाए गए, नदियां गंदी होंगी तो मानव समाज को नुकसान, एक्सप्रेसवे, हाईवे किनारे भी पेड़ लगाए, खाली जगह पर सड़क किनारे पेड़ लगाए, 9 जुलाई को पेड़ लगाते हुए सेल्फी लें, 9 जुलाई को प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण अभियान, 9 जुलाई को लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे
➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश में किसान गोद ले सकेंगे 1 से 4 गोवंश, कैटल शेड बनेंगे और स्मॉल बायोगैस यूनिटें लगेंगी, गो सेवा के जरिए यूपी की इकोनॉमी पकड़ेगी रफ्तार, आवासीय परिसर में ही बनेंगे व्यक्तिगत कैटल शेड,लघु बायोगैस इकाइयां भी की जाएंगी स्थापित, सीएम सहभागिता योजना से ग्रामीण होंगे आत्मनिर्भर, गो संरक्षण के साथ किसानों को स्वच्छ ईंधन मिलेगा
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बिहार में नई वोटर लिस्ट पर बोले अखिलेश यादव, चुनाव आयोग BJP के इशारे पर काम कर रहा-अखिलेश, चुनाव सिर पर तो नई वोटर लिस्ट किस लिए-अखिलेश, कुल लोग सीएम बनने की दवा खोज रहे है-अखिलेश
➡लखनऊ-5 केडी सीएम आवास पर बड़ी बैठक शुरू, पंचायत चुनाव से पहले CM योगी की बड़ी बैठक , ग्राम प्रधान,जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक, ब्लॉक प्रमुख, पंचायत सदस्य भी बैठक में मौजूद, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आलाधिकारी भी मौजूद
➡मथुरा-जिले में 15 जून को हुए टीला कांड मामला, नामचीन बिल्डर कर रहे कन्नू अग्रवाल की मदद, 3 मौतों का जिम्मेदार कन्नू अग्रवाल अभी भी फरार, 21 दिन बाद भी गोविंद नगर पुलिस के हाथ खाली
➡मेरठ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, एक लक्ष्य लेकर चल रहे सुशासन, विकास,सुरक्षा, सर्व समाज का विकास करते हुए आगे बढ़ रहे, सपा का सूपड़ा साफ होगा,यह फ़र्ज़ी PDA, घुसपैठियों का पता लगाकर कार्रवाई की जा रही, कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न होगी
➡हापुड़ -तेज रफ्तार कार ने एक युवक को कुचला, युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, पुलिस मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल में जुटी, थाना हापुड़ देहात के गांव टयाला का मामला
➡पीलीभीत-सिपाही को बेरहमी से पीटने का मामला, SP अभिषेक यादव के आदेश पर एक्शन, तीनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे, कहा- जीवन में कभी गलती नहीं होगी. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस, वीडियो वायरल, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका मोहल्ला का मामला
➡बुलंदशहर -भारत समाजार की खबर का हुआ असर, SSP ने दोनों पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी पर कार्रवाई, नशे में पुलिसकर्मियों ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, पुलिस आरोपी सिपाहियों को गाड़ी समेत लाई चौकी, मामला सिटी की आवास विकास कॉलोनी का मामला
➡बहराइच-तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, आमने सामने की टक्टर में वाहनों के उड़े परखच्चे, बाइक चालक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल मां-बेटे का CHC पयागपुर में चल रहा इलाज, मेडिकल कालेज में चल रहा बाइक सवार का इलाज, थाना पयागपुर इलाके के गोंडा मार्ग पर हादसा
➡हरिद्वार-कांवड़ यात्रा से पहले 3 करोड़ की स्मैक जब्त, मो.मुर्सलीन को बहादराबाद पुलिस ने पकड़ा, हरिद्वार पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, कब्जे से 1.042 किलो लाल स्मैक बरामाद हुई 457 ग्राम मिलावटी स्मैक, डिजिटल तराजू बरामद, आरोपी के हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों से तार जुड़े
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बिहार में नई वोटर लिस्ट पर बोले अखिलेश यादव, चुनाव आयोग BJP के इशारे पर काम कर रहा, चुनाव सिर पर तो नई वोटर लिस्ट किस लिए, कुल लोग सीएम बनने की दवा खोज रहे है
➡लखनऊ-सहकारिता मंत्रालय का चतुर्थ स्थापना दिवस कार्यक्रम, मंत्री JPS राठौर की अध्यक्षता में स्थापना दिवस कार्यक्रम, ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के प्रयास, ‘38 जिलों में 51 एम-पैक्स समितियों पर जन औषधि केंद्र’, ‘266 महिलाओं को ड्रोन दीदी प्रमाण-पत्र दिए गए’, ‘पांच उत्कृष्ट ड्रोन दीदियों को सम्मानित किया गया’, ‘सदस्यता महाभियान में 30 लाख नए सदस्य जुड़े’, ‘एम-पैक्स समितियों को ब्याजमुक्त कैश क्रेडिट लिमिट’, ‘सहकारी समितियों के भवनों का सुदृढ़ीकरण चल रहा है’, बलरामपुर में नया जिला सहकारी बैंक स्थापित
➡लखनऊ-कार सवार ने बुजुर्ग महिला के पैर पर गाड़ी चढ़ाई, रिक्शे से उतरते वक्त चालक ने पैर पर चढ़ाई कार, बुजुर्ग महिला के पैर की हड्डी हुई फ्रैक्चर, कार चालक महिला को रोड किनारे छोड़कर भागा, थाना ठाकुरगंज के पत्थर कटा तिराहे का मामला
➡जालौन-पुलिसकर्मियों ने पेश किया ईमानदारी का उदाहरण, लावारिस हालत में सड़क पर मिला था बैग , बैग में थे करीब 20 लाख रुपये कीमत के आभूषण, पुलिसकर्मियों ने मालिक को खोज कर सौंपा बैग, SP डॉ दुर्गेश कुमार ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, 3 पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया
➡बदायूं-मां-बेटे को दवा देने गए डॉक्टर की पिटाई, पोल से बांधकर निजी चिकत्सक की पिटाई, बचाने आई महिला को पीटा, वीडियो वायरल, पीड़िता ने दी 7 नामजद, अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने तहरीर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोले का मामला