
➡लखनऊ-विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी का संबोधन, 93 सदस्यों ने इस चर्चा में भाग लिया-CM, नेता प्रतिपक्ष ने दार्शनिक अंदाज में बात रखी-CM, सपा लोहिया जी के आदर्शों से दूर जा चुकी है-CM, सपा लोहियावादी मुद्दों से भटक गई है-सीएम, हम सबका साथ सबके विकास की बात करते हैं-CM, महाकुंभ ने विकास और विरासत की छाप छोड़ी-CM, महाकुंभ में 100 से अधिक देशों के लोग आए-CM,महाकुंभ में जो भी आया अभिभूत होकर गया-CM, संभल में 56 वर्षों बाद जलाभिषेक किया गया-CM, ‘68 तीर्थों में 54 तीर्थों को ढूंढना विरासत का हिस्सा’, हमने यही कहा है जो हमारा है हमें मिलना चाहिए-CM, ‘सच कड़वा हैं,उसे स्वीकार करने की सामर्थ्य होनी चाहिए’, सपा आस्था के साथ खिलवाड़ करती है- सीएम, हमारा आदर्श सर्व समाज का भला करना है-सीएम, महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए-सीएम, महाकुंभ में एक भी छेड़खानी,अपहरण की घटना नहीं-CM, महाकुंभ में कोई भेदभाव नहीं हुआ- सीएम योगी, महाकुंभ में अनुमान से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे-CM, राम, शंकर और कृष्ण देश के आदर्श है- सीएम, जो लोग नहीं आए उनके मन में कसक रही-CM, ‘महाकुंभ में अमेरिका की आबादी से ज्यादा लोग जुटे’, महाकुंभ में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल हुआ-CM, विदेशी मीडिया ने भी महाकुंभ की तारीफ की-सीएम, महाकुंभ का यह आयोजन अग्निपरीक्षा थी- सीएम, ये भारत के सनातन की सबसे बड़ी उपलब्धि-CM, इस अभूतपूर्व आयोजन की गूंज पूरी दुनिया में है-CM, महाकुंभ सनातन का सबसे बड़ा समागम- सीएम, पूरी दुनिया ने भारत की क्षमता का लोहा माना-CM, प्रयागराज से आस्था के 5 नए कॉरिडोर मिले-CM, विपक्ष के भी कई नेताओं ने कुंभ की तारीफ की-CM, 3 लाख करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ-सीएम, 200 से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण हुआ-सीएम, 14 फ्लाईओवर, 9 अंडर पास बने- सीएम योगी, चच्चू चूक गए,महाकुंभ नहीं जा पाए- सीएम योगी, आज यूपी का अन्नदाता खुशहाल है- सीएम योगी, एक नाव से 23 लाख की कमाई हुई-CM योगी, 151 संकल्प में से 38 घोषणाएं पूरी हो चुकी-सीएम, आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए बजट बढ़ाया-CM, विकसित यूपी की आधारशिला का समर्पित-सीएम, पुण्य से वंचित हो गए चच्चा- सीएम योगी, बजट साल का होता है 6 माह का नहीं-सीएम, घोषणाएं होती हैं उसका क्रियान्वयन होता है- सीएम, 2024-25 में रेवेन्यू कलेक्शन 94 हजार करोड़-CM, जीएसटी रजिस्ट्रेशन में उत्तरप्रदेश नम्बर 1 है-CM, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन में 25-26 हजार करोड़ का कलेक्शन, परिवहन में 9 हजार करोड़ का कलेक्शन हो रहा है-CM, यूपी में प्रति व्यक्ति की आय दोगुनी हो गई- सीएम, उत्तर प्रदेश में डिजिटल क्रांति आई है- सीएम योगी, एक एक पैसे का उपयोग विकास के लिए हुआ-सीएम, सरप्लस स्टेट के तौर पर आगे बढ़ रहा है यूपी-CM, राम राज्य की अवधारणा पर काम कर रहे -सीएम, हम देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं-CM, यूपी ने कर चोरी रोकी,रेवेन्यू सरप्लस किया-CM, सीडी रेशियो 2024 में बढ़कर 61% हो गया है-सीएम, डीबीटी बजरंग बली की गदा है- सीएम योगी, DBT भ्रष्टाचार,बेईमानी पर कठोर प्रहार है- सीएम , 2017-18 में 122.84 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन-सीएम, ‘दिसम्बर 2024 तक 1024.41 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन’, बीते 08 वर्ष में एक भी नया टैक्स नहीं लगाया-CM, प्रदेश में डीजल-पेट्रोल की दरें देश में सबसे कम हैं-CM, 10 जिलों में टेक्सटाइल पार्क बनेगा- सीएम योगी, प्रदेश में 119 चीनी मिलें क्रियाशील है- सीएम योगी, ‘सामूहिक विवाह योजना की राशि, बढ़ाकर 1 लाख की’, नगर निकाय के लिए अलग व्यवस्था- सीएम, काशी,अयोध्या,गोरखपुर को विकसित किया-CM
➡दुबई-भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच, ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रन पर ऑलआउट, टीम इंडिया को 265 रन का लक्ष्य मिला, मो.शमी ने 3, हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया, वरुण चक्रवर्ती,रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिये
➡लखनऊ-East Central Railway के 9 अफसर गिरफ्तार, CBI और ACB लखनऊ यूनिट ने किया अरेस्ट, DDU चंदौली स्टेशन से 9 अफसर गिरफ्तार हुए, विभागीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोप, पेपर लीक कराकर सॉल्वर से पेपर सॉल्व कराए थे, सुशांत पाराशर, इंदु प्रकाश, एनके वर्मा गिरफ्तार, आरएनएस यादव,अजीत सिंह,अनीस कुमार अरेस्ट, नित्यानंद यादव,कृष्ण यादव,सूर्यनाथ भी गिरफ्तार, गिरफ्तार सुशांत पाराशर की मदद से पेपर लीक कराया, CBI के DSP ने दर्ज कराई ACB लखनऊ में FIR
➡हरदोई -तालाब किनारे झाड़ियों में लगी आग, समय पर दमकल वाहन न पहुंचने पर नाराजगी, संडीला कस्बे के मीराबाई स्कूल के पीछे तालाब
➡सहारनपुर -GST ने चेकिंग के दौरान पकड़ा शराब से भरा ट्रक, होली नजदीक आते ही पकड़ा गया शराब का जखीरा, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ट्रक छोड़ हुआ मौके से फरार, हरियाणा से उत्तराखंड ले जाई जा रही थी अवैध शराब
➡एटा-जलेसर में अलीगढ़ से आई GST टीम, GST टीम की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप, अफसरों के व्यापारी के घर पहुंचने पर आक्रोश, बिना सर्च वारंट GST टीम के आने का आरोप, जलेसर के किला मार्ग केनरा बैंक के सामने का मामला
➡संभल -फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले 2 आरोपी अरेस्ट, गिरफ्तार आरोपियों ने SBI की कराई थी फर्जी पॉलिसी, बीमार व्यक्ति की एसबीआई की कराई थी फर्जी पॉलिसी, मृत व्यक्ति की पत्नी के नाम खुलवाया था फर्जी खाता., बीमा क्लेम की राशि 9.5 लाख पत्नी के खाते से निकाले थे, महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट, रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला
➡बदायूं-विवाहिता का पति और ससुराल वालों पर आरोप, जान से मारने की कोशिश करने का लगाया आरोप , बिल्सी पुलिस को पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय मांगा, दहेज के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित करने का आरोप, बिल्सी थाना क्षेत्र के बेहटा जबीं गांव का मामला
➡औरैया-नहर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने युवक के शव को नहर से निकला बाहर, मृत युवक की नहीं हो पाई कोई भी शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अयाना के टकपूरा निचली गंगा नहर में मिला शव
➡प्रतापगढ़ -सुपरवाइजर ने किशोरों को जमकर पीटा, सफाई की शिकायत पर डंडे से पीटा, भीड़ जुटने पर धमकी देकर भागा सुपरवाइजर, पिटाई से किशोरों को आई गंभीर चोटें, कोतवाली देहात के पृथ्वीगंज का मामला
➡अयोध्या-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान, विवि आगामी 10 साल का बनाएं विजन डॉक्यूमेंट-राज्यपाल, ‘शिक्षकों,विद्यार्थियों के साथ मिलकर बने कुछ नया प्लान’, भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलना होगा-आनंदीबेन, विवि के विद्यार्थियों के बीच डिबेट होनी चाहिए-आनंदीबेन, सभी श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारे-आनंदीबेन
➡बलिया में ATS की छापेमारी का मामला, एटीएस ने राहुल सिंह को हिरासत में लिया था, राहुल सिंह के मोबाइल को ATS ने किया जब्त, पूछताछ के बाद एटीएस ने राहुल सिंह को छोड़ा, मुम्बई में रहकर काम करता था राहुल सिंह, बलिया के सुखपुरा के बोडिया का निवासी है राहुल
➡बदायूं-शराबी युवक का बीच सड़क पर हंगामा, कई वाहनों को रोका,राहगीरों से गाली गलौज, बिल्सी नगर के बदायूं स्टैंड का मामला
➡अलीगढ़ -ससुरालियों ने विवाहिता के साथ क्रूरता की हदें की पार, विवाहिता के काटे बाल, मुंह गर्म चिमटे से जलाया, बेटी की शिकायत पर ससुराल पहुंची मां से भी बदसलूकी, नोएडा का गौतमबुद्धनगर बताया गया ससुराल का थाना, पीड़ित महिला के परिजनों ने अलीगढ़ में दी तहरीर, जवां थाना के सिकंदरपुर निवासी है पीड़ित विवाहिता
➡महोबा -पुलिस की गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 10 लाख कीमत का 26.50 किलो गांजा जब्त, महोबा के महोबकंठ थाना क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली-दिल्ली में फिर चली ताबड़तोड़ गोलियां, दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में फायरिंग, 2 गुटों के बीच अंधाधुंध गोलियां चली, फायरिंग में 5 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती
➡मेरठ-निर्माणाधीन मकान की छत के रास्ते घर में घुसा चोर, घर पहुंचने पर सामान बिखरा देख पुलिस को दी सूचना, सोने के जेवरात सहित जरूरी सामान ले गये उड़े चोर, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस ने लगे CCTV कैमरों की फुटेज ली कब्जे में, लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शालीमार गार्डन का मामला
➡एटा -पेपर लीक करने वाले केंद्र व्यवस्थापक सहित 2 अरेस्ट, गणित की परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप ग्रुप पर हुआ था लीक, एटा के चौधरी BL इंटर कॉलेज में आउट हुआ था पेपर, सूचना पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, केंद्र व्यवस्थापक सौरभ के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी का मोबाइल फोन किया था पुलिस के सुपुर्द, जैथरा ब्लॉक के चौधरी BL इंटर कॉलेज का मामला
➡अयोध्या-उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी का बयान, पहले शिक्षा व्यवस्था बहुत ही बदहाल थी- रजनी , भाजपा सरकार में इसे बदल गया- रजनी तिवारी, ‘आज कई विवि यूजीसी की ग्रेडिंग में सफलता प्राप्त की’, ‘सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने का काम कर रही’
➡बाराबंकी -सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पहुंचे बाराबंकी, आरक्षण, संविधान विरोधी है भाजपा- श्यामलाल पाल, ‘दलित प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने से कुछ नहीं होगा’, आरक्षण व संविधान खतरे में है- श्यामलाल पाल, वोट देने का अधिकार खत्म होता जा रहा है- श्यामलाल , हत्या, अत्याचार, दुराचार लगातार बढ़ रहा है- श्यामलाल, पीडीए के लोगों को कहीं भी हिस्सा नहीं देना चाहती भाजपा, बाबा साहब के बनाए संविधान को सपा बचाएगी- श्यामलाल
➡झांसी में दंपति से 7 लाख के जेवरात की टप्पेबाजी, कार सवार गिरोह ने दंपति को बनाया अपना शिकार, दंपति के बैग से लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ, पीड़ित दंपत्ति ने 112 पुलिस को दी घटना की सूचना, मोठ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 का मामला
➡उन्नाव -खाना बनाते समय लगी आग, फटा सिलेंडर, सिलेंडर फटने से 18 घर जलकर हुए खाक, लाखों की गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक, घरों की आग बुझाने में दो लोग गंभीर झुलसे, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, बांगरमऊ कोतवाली के खैरुद्दीनपुर गांव का मामला
➡रायबरेली-महिला द्वारा दिव्यांग पति को पीठ पर ले जाने का मामला, पति को पीठ पर ले जाते हुए वीडियो हुआ था वायरल, वीडियो का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान, पति के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने आई थी महिला,स्ट्रेचर, व्हीलचेयर न मिलने के कारण उठाया था कदम , वायरल वीडियो का डिप्टी सीएम ने जांच के दिए आदेश, शहर के सीएमओ ऑफिस परिसर का था वायरल वीडियो
➡आगरा-किसान की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग, आग से घर का सारा सामान जलकर हुआ खाक , ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, बाह के विकृमपुर गांव का मामला
➡श्रावस्ती -झोपड़ी में आग लगाने का आरोपी लव कुश अरेस्ट, पड़ोसी से विवाद के बाद आरोपी ने लगाई थी आग , पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था केस, मुखबिर की सूचना पर आरोपी को किया गिरफ्तार, सोनवा थाना क्षेत्र के हुसैनपुर खुरुहरी गांव का मामला
➡ललितपुर-कानपुर पुलिस ने भूमाफिया की जमीन की कुर्क, झांसी-ललितपुर में बेशकीमती जमीनों को किया कुर्क, हरेंद्र मसीह, पत्नी संगीता मसीह की जमीनों पर कार्रवाई, पुलिस, राजस्व टीम ने 12 एकड़ जमीन को कुर्क किया, तालबेहट क्षेत्र पावा चौराहे के पास है बेशकीमती जमीन
➡मुरादाबाद -प्रथमा बैंक का बीसी प्वाइंट चलाने वाले से लूट, बीसी प्वाइंट चलाने वाले से 1 लाख रुपए की लूट, फोन,लैपटॉप, कंप्यूटर भी लूटकर ले गए बदमाश, दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस की SOG को भी मौके पर बुलाया गया, देहात के डीलारी थाना क्षेत्र की घटना
➡लखीमपुर-तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रॉली में घुसी, हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया, पढुआ के सरैया में हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत
➡उन्नाव -ठगों ने सहकारी बैंक के लिपिक से मांगी अवैध उगाही, सहकारी बैंक लिपिक राहुल ने SP को दिया प्रार्थना पत्र, राहुल ने मन्नू अवस्थी समेत 3 के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र, SP ने कोतवाली प्रभारी को केस लिखने का दिया आदेश, वीडियो बनाकर ठग 1 लाख रुपये की कर रहे थे मांग, शहर कोतवाली के धवन रोड स्थित सहकारी बैंक का मामला
➡मुरादाबाद -नगर निगम ने बकायेदार कारोबारियों पर की कार्रवाई, 22 दुकानदारों की दुकानों को किया गया सील, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के आदेश पर कार्रवाई, नगर निगम की टीम सुरक्षा दल के साथ पहुंची बाजार, दुकानदारों पर नगर निगम का 16 लाख था बकाया, नगर निगम के कड़े तेवरों से कारोबारियों में हड़कंप
➡फिरोजाबाद-बाइक को डंपर ने मारी टक्कर, बाइक सवार 2 छात्रों की मौके पर मौत , 1 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, बोर्ड की परीक्षा देकर लौट रहे थे 3 छात्र, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, नारखी क्षेत्र के बछगांव की दर्दनाक घटना
➡झांसी -न्याय की मांग को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, जिम ट्रेनर ने युवक पर किया था प्राण घातक हमला, जिम ट्रेनर को फीस न देने पर किया था मरणासन्न, सदर थाने में शिकायत करने पर नहीं हुई सुनवाई, महिला ने एसएसपी से न्याय की लगाई गुहार, भट्टा गांव की महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन