
➡लखनऊ – शाइन सिटी का मालिक राशिद नसीम भगोड़ा घोषित, विजय माल्या, नीरव मोदी के बाद राशिद भगोड़ा घोषित, राशिद नसीम को भगोड़ा सूची में शामिल किया गया, अदालत में चल रहे पीएमएलए ट्रायल में तेजी आएगी, पूरे उत्तर प्रदेश में यह इस तरह का पहला आदेश है
➡लखनऊ – एविएटर गेम में झांसा देकर ठगे 35.29 लाख ठगे, बिंदु सकल राम से 35.29 लाख रुपए की ठगी, महिला ने बिग मुंबई एप से गेम डाउनलोड किया था, 2 लाख जीतने की लालच में 35.29 लाख गवाए, पीड़ित महिला ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का अफसरों को निर्देश, बर्बाद फसलों और जनहानि का मिले मुआवजा- CM, 24 घंटे में दिया जाए मुआवजा – सीएम योगी , आज अचानक पूर्वांचल के कई जिलों का मौसम खराब, आंधी, तूफान, आकाशीय बिजली के साथ हुई बारिश, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 की मौत, सीएम के निर्देश पर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू
➡लखनऊ – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने CM योगी की तारीफ की, उत्तर प्रदेश, 8 साल बेमिसाल के आप ‘नायक’ हैं – उपराष्ट्रपति, ‘महाकुंभ का सफलतम आयोजन सदियों तक याद रहेगा’, 60 करोड़ से ज्यादा लोग वहां कम समय में आए- उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी को महाकुंभ का सारथी बताया
➡लखनऊ – अमीनाबाद टुंडे वाली गली में बनी अवैध बिल्डिंग, LDA जोन-6 के अमीनाबाद में अवैध बिल्डिंग बनी, शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में बनी बिल्डिंग, JE और AE की मिलीभगत से बनकर बिल्डिंग तैयार, शाहिद बिल्डर की अवैध बिल्डिंग पर अफसर मेहरबान, दुकानें और फ्लैट बनाकर बेच रहा है शाहिद बिल्डर
➡लखनऊ – महानगर में 24 वर्षीय युवती की मौत मामला, महानगर पुलिस ने रेप, हत्या की धारा में केस लिखा, पिता प्रेमचन्द्र की शिकायत पर एफआईआर की दर्ज , युवती के दोस्त पवन बर्नवाल के खिलाफ केस दर्ज
➡लखनऊ – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली के लिए रवाना, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी ने मुलाकात की
➡लखनऊ – ऑटो व ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान, 1 से 30 अप्रैल तक सभी जनपदों में चला अभियान, ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को किया गया जागरुक, परिवहन विभाग, स्थानीय पुलिस ने चलाया अभियान, 36773 अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों का चालान, विशेष अभियान के तहत 11425 वाहनों को बंद किया गया
➡लखनऊ – बाबा साहेब के अपमान पर आयोग खुद कराएगा FIR, यूपी SC/ST आयोग के अध्यक्ष का पुलिस को आदेश, लखनऊ पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करे- बैजनाथ रावत, सपा ने बाबा साहेब, दलितों का अपमान किया- बैजनाथ, सपा को घृणित कृत्य के लिए मांगनी चाहिए माफी- रावत
➡कानपुर – नगर निगम की टीम और क्षेत्रीय लोगों में मारपीट, नाले पर अतिक्रमण हटाने गई थी नगर निगम की टीम , नगर निगम की टीम,क्षेत्रीय लोगों के बीच चले लाठी-डंडे , मारपीट के दौरान एक महिला के सिर पर लगा डंडा, महिला बेहोश, मौके से अस्पताल में कराया गया भर्ती , बर्रा थाना क्षेत्र के प्रिया हॉस्पिटल के पास की घटना
➡बाराबंकी – विद्युत विभाग के हटाए गए संविदा कर्मियों का मामला, नाराज संविदाकर्मी अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे, कार्यालय पहुंचकर कर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की, जिले में लगभग 300 से अधिक संविदा कर्मी हटाए गए, बिना नोटिस के हटाए गए संविदाकर्मी, रोजी-रोटी का संकट, रामनगर अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर का मामला
➡अयोध्या – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अयोध्या दौरा कल, कल 8:30 बजे पहुंचेगी नरेंद्र देव कृषि विवि कुमारगंज, कृषि विश्वविद्यालय खेलकूद महोत्सव का करेंगी शुभारंभ, मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी रहेंगे मौजूद, 24 राज्यों के खिलाड़ी पहुंचेंगे कृषि विश्वविद्यालय, 56 कृषि विश्वविद्यालय की टीमें प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग, नैक मूल्यांकन को लेकर विश्वविद्यालय का करेंगी निरीक्षण
➡अयोध्या – राम मंदिर के दरवाजों पर सोना लगाए जाने की शुरुआत, फर्स्ट फ्लोर के 6 दरवाजों पर 18Kg सोना लगाया जा रहा, फर्स्ट फ्लोर के हर दरवाजे पर 3 किलो सोना लगाया जाएगा, मुख्य कलश,राम दरबार के सिंहासन पर सोना लगाया जाएगा, 1 साल पहले ग्राउंड फ्लोर के 14 दरवाजों पर सोना लगाया गया था
➡कुशीनगर- चकबंदी में परवाना भेजने के नाम पर मांगे 50 हजार, पेशकार राजेश सिंह और प्राइवेट मुंशी ने मांगे रुपए, चकबंदी अधिकारी कार्यालय में कार्यरत है पेशकार राजेश सिंह , आवेदक ने 10 हजार देकर बनाया वीडियो, आवेदक वीडियो लेकर पहुंचा डीएम के , फ्तर, जांच के बाद डीएम ने पेशकार को किया निलंबित, डीएम ने विभागीय कार्रवाई की भी बात कही, कसया तहसील के चकबंदी ऑफिस का मामला
➡लखीमपुर – आतंक का पर्याय बना बाघ कैद किया गया, 23 अप्रैल से इलाके में आतंक का पर्याय बना हुआ था, बाघ को पिंजरे में कैद किया गया,लोगों ने राहत की सांस ली, वन विभाग से बात करने के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा, साउथ फारेस्ट के बेबहा में कैद किया गया बाघ
➡वाराणसी – वाराणसी में पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन, दुर्ग नौतनवा ट्रेन का इंजन शंटिंग के दौरान डिरेल, इंजन के पटरी से उतरने से टूटी पटरी, मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी, इंजन को हटाने,पटरी की मरम्मत में जुटे कर्मचारी, मामले की जांच में जुटे रेलवे के अधिकारी, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन का मामला
➡अम्बेडकरनगर – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, जातीय जनगणना पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, जातीय जनगणना होने से सपा,कांग्रेस सकते में-केशव, राहुल गांधी, अखिलेश को रातभर नींद नहीं आई- केशव , राहुल, अखिलेश, तेजस्वी एंड कंपनी चारों खाने चित-केशव, कांग्रेस, सपा झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है- केशव
➡कौशाम्बी – सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले का मामला, सांसद पर हुए हमले को लेकर सपा का प्रदर्शन , सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज की अगुवाई में प्रदर्शन, देश में राज्यसभा का सांसद सुरक्षित नहीं है- पुष्पेंद्र , यूपी में PDA समाज का उत्पीड़न हो रहा- पुष्पेंद्र, सपा ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन , सपा जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
➡अम्बेडकरनगर – लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, गैंग में शामिल चार युवक और 5 महिलाएं शामिल , गैंग के पास से 72 हजार रूपये और सोना बरामद , 11 मोबाइल फोन और जाली आधार कार्ड बरामद , शादी के लिए लोगों को बाहर से बुलाता था गैंग,
शादी के नाम पर लोगों से मोटी रकम हड़पता था गैंग , पैसा मिलने के बाद शादी नहीं कराता था गैंग , हरियाणा से आये एक व्यक्ति से 80 हजार लिए थे, लोगों से सम्पर्क कर शादी का झांसा देता था गैंग , जाल में फंसाने के बाद रूपये छीन लेता था गैंग , बसखारी थानाक्षेत्र के कसदहां के पास से गिरफ्तारी
➡अम्बेडकरनगर – फर्जी कागजात के सहारे ट्रैक्टर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, गैंग के द्वारा बेचे गए 19 ट्रैक्टर पुलिस ने बरामद किए , 1 करोड़ 30 लाख रूपये बताई जा रही ट्रैक्टरों की कीमत , गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया , ट्रैक्टर मालिकों से भाड़े पर ट्रैक्टर उठाता था गैंग , फर्जी कागजात तैयार कर दूसरों को ट्रैक्टर बेचता था गैंग , अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई सभी की गिरफ्तारी
➡दिल्ली – AAP के पूर्व MLA नरेश बाल्यान की बढ़ी मुश्किलें, मकोका मामले में आरोप पत्र दाखिल हुआ , पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया, साहिल, विजय, ज्योति प्रकाश, बाल्यान के खिलाफ चार्जशीट, गैंगस्टर कपिल सांगवान मामले में अरेस्ट किए गए थे, राउज एवेन्यू कोर्ट कल आरोप पत्र पर विचार करेगी