अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुर
Trending

सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें……* 22.01.2026

➡ सहारनपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा आज, मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के पिता का निधन, बृजेश सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे, गांव जडोदा जट्ट स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देंगे, DIG, DM और SSP ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

➡ सहारनपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का देवबंद दौरा आज, मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के आवास पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, मंत्री बृजेश सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे, सुबह 10.15 बजे देवबंद पहुंचेंगे डिप्टी सीएम

➡ अयोध्या- पीठासीन अधिकारियों का अयोध्या दौरा आज, स्पीकर सतीश महाना भी साथ रहेंगे मौजूद, अयोध्या आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी

➡ हापुड़- महिला के साथ मारपीट की वारदात, तीन तलाक नहीं देने पर महिला से मारपीट, पति सहित ससुराल के लोग बना रहे थे दबाव, पति सहित पांच नामजद पर FIR दर्ज, थाना धौलाना क्षेत्र के पिपलैडा का मामला

➡ अलीगढ़- अलीगढ़ में युवक के ऊपर चढ़ाई बस, श्रीराधा कृष्ण ट्रैवल्स बस ने किया घायल, लोगों ने बस को रोक कर किया हंगामा, युवक के पैर के ऊपर चढ़ाई गई बस, थाना गांधी पार्क के पास की घटना

➡ एटा- NHAI हाईवे का निर्माण कार्य कई जगह अधूरा पड़ा, हाईवे, नाले, सर्विस रोड पूर्ण निर्माण का दिया था टेंडर, अधूरा निर्माण देख स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी, NHAI हाईवे का निर्माण PNC कंपनी द्वारा हो रहा, एटा हरचंदपुर डाइट के बाहर नाले का निर्माण नहीं हुआ, गांव मानपुर में भी सर्विस रोड, नाले का कार्य अधूरा, स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों पर लगाया आरोप, मिलीभगत कर गोलमाल करने का आरोप, निर्माण में भ्रष्टाचार की जताई जा रही आशंका

➡ हापुड़- युवक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, IAS बनने का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया, झांसे में लेकर युवती का किया अपहरण, अपहरण कर ले गया आठवीं पास रामबाबू, पोल खुलने पर युवती ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने आरोपी रामबाबू को किया गिरफ्तार, हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡ हापुड़- UPSIDC की भूमि से हटवाया गया अवैध कब्जा, करोड़ों रुपये की प्राधिकरण भूमि पर था कब्जा, सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, माफियाओं ने भूमि पर कर रखा था अवैध कब्जा, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया, धौलाना क्षेत्र के औद्योगिक फेस-3 का मामला

➡ रायबरेली- BOB से 9.2 करोड़ के फर्जी लोन का मामला, फर्जी दस्तावेजों के सहारे लिया करोड़ों का लोन, जांच में लखनऊ के दो बैंक खातों का खुलासा, लोन के खेल में किसी बड़े सिंडिकेट की आशंका, दोनों खाते यूको बैंक लखनऊ में पाए गए, रायबरेली की BOB शाखा से लिया था लोन, बैंक के मुख्य प्रबंधक की तहरीर पर FIR दर्ज, 48 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा, 15 सरकारी विभागों के सैलरी दस्तावेज लगाए, फर्जी आधार और फर्जी पते का इस्तेमाल, आदर्श ट्रेडर्स, रायबरेली ट्रेजर के नाम से खोले गए खाते, लखनऊ की यूको बैंक में खुलवाए गए थे अकाउंट, इन्हीं खातों से जारी किया गया सोर्स ऑफ इनकम, शहर कोतवाली में दर्ज है फर्जीवाड़े का मुकदमा

➡ ललितपुर- दामाद ने सास की पत्थर से कूचकर की हत्या, पति-पत्नी के विवाद की सूचना पर आई थी सास, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा, आरोपी हत्या कर फरार, पुलिस तलाश में जुटी, सदर कोतवाली मोहल्ला आजादपुर का मामला

➡ रायबरेली- युवती के साथ जमकर हुआ विवाद, फास्ट फूड की दुकान में हुआ विवाद, दुकानदार, उसके साथियों ने युवती को पीटा, रुपये के लेन देन को लेकर हुआ था विवाद, युवती ने भी दुकान में की जमकर तोड़फोड़, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, मिलएरिया क्षेत्र के रतापुर चौराहे की घटना

➡ रायबरेली- बुजुर्ग ने आत्महत्या का किया प्रयास, जहरीला पदार्थ खाकर किया प्रयास, बुजुर्ग को अस्पताल में कराया भर्ती, डीह थाना क्षेत्र का मामला

➡ मुरादाबाद- पाकबड़ा क्षेत्र में प्रेमी युगल की ऑनर किलिंग, पाकबड़ा थाना पुलिस की लापरवाही आई सामने, कई दिनों से लापता था मृतक अरमान चौधरी, परिजन लगातार थाने के चक्कर लगाते रहे, परिजनों ने जताई थी अनहोनी की आशंका, थाना पुलिस ने शिकायतों को किया अनसुना, SSP से शिकायत के बाद पुलिस हुई सक्रिय, 3 दिन बाद नदी किनारे मिले प्रेमी युगल के शव, हत्या कर नदी किनारे दफनाए गए थे शव, दो समुदायों से जुड़ा मामला होने से तनाव, इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

➡ रायबरेली- पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बच्चा, छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल, मिलएरिया क्षेत्र के गढ़ी हरदासपुर की घटना


Related Articles

Back to top button