➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म,आजमगढ़ में 58% मतदान,फर्रुखाबाद में 63%, बाराबंकी में 54% मतदान,भदोही में 61% वोटिंग,बांदा में 57% मतदान,अलीगढ़ में 50% मतदान,कासगंज में 60% वोटिंग,बदायूं में 60% मतदान,हाथरस में 58% मतदान,कन्नौज में 65% मतदान, बागपत में 63% मतदान,अयोध्या में 63% वोटिंग,अमेठी में 65% मतदान,औरैया में 63% मतदान, बरेली में 48% मतदान,मिर्जापुर में 54% मतदान,सोनभद्र में 48% मतदान,मेरठ में 50% मतदान,इटावा में 54% मतदान,कानपुर में 63% वोटिंग,बुलंदशहर में 63% मतदान,पीलीभीत 62% वोटिंग,हमीरपुर में 67% मतदान,गाजियाबाद में 46% मतदान, एटा में 53% मतदान, अंबेडकरनगर में 63% वोटिंग, बस्ती में 57% मतदान,कानपुर देहात 68% मतदान, सुल्तानपुर में 60% वोटिंग, सिद्धार्थनगर में 60% मतदान,हापुड़ में 56 % मतदान,संतकबीरनगर में 63% मतदान,मऊ में 58% मतदान,चित्रकूट में 56% मतदान, महोबा में 65% मतदान,शाहजहांपुर में 56% मतदान.
➡️लखनऊ- मणिपुर के 31 छात्र गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे,स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित पहुंचाने में मदद की,सीसीएसआईए के अधिकारियों के सहयोग से पहुंचे छात्र,अधिकारियों ने छात्रों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की, उन्हें उनके परिवारों तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद की.
➡️कानपुर- बिल्हौर के इस्लामिया स्कूल में तनावपूर्ण माहौल, MLA राहुल सोनकर के समर्थकों ने बिगाड़ा माहौल, मतदान पेटियों में डाली स्याही और तेजाब, लोगों ने विधायक राहुल सोनकर मुर्दाबाद के नारे लगाए, सुबह से ही विधायक समर्थक बिगाड़ रहे थे माहौल, प्रशासन के ढीले रवैये के चलते घटी घटना.
➡️प्रतापगढ़- जॉगिंग के लिए निकली युवती से गैंगरेप,सड़क से जबरन उठा ले गए दरिंदे,पुलिस में भर्ती के लिए लगा रही थी दौड़,जुबान खोलने पर जान से मारने की दी धमकी,युवती ने घरवालों को बताई आपबीती,पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर,पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस,पट्टी थाना इलाके में हुई गैंगरेप की वारदात.
➡️आगरा- तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत,बाउंड्री वॉल पर बैठा था बुजुर्ग, अचानक संतुलन बिगड़ा,तालाब में डूबने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत,पीड़ित परिजनों ने तालाब से निकाला शव, शमशाबाद के बाकलपुर गांव का मामला.
➡️सोनभद्र- ट्रक ने सवारियों से भारी ऑटो को मारी टक्कर,ऑटो क्षतिग्रस्त, ऑटो सवार महिला की मौत, मृतक महिला का बेटा समेत चार लोग घायल, राबर्ट्सगंज कोतवाली के बट गांव की घटना.
➡️दिल्ली- टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड के बाद बड़ी कार्रवाई,तिहाड़ जेल में 99 अफसरों,कर्मचारियों का तबादला,11 डिप्टी सुपरीटेंडेंट, 12 असिस्टेंट का हुआ तबादला,15 हेड वार्डन, 56 वार्डन,4 ड्राइवर का भी तबादला,DG जेल ने बड़े स्तर पर तबादला आदेश किया जारी.