उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ-21 जून 2025 को आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ,सर्वोदय विद्यालयों में मनाया योग दिवस,योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ थीम पर कार्यक्रम,समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 से 12 तक विद्यालय संचालित

➡गोरखपुर-योग दिवस पर गोरखपुर में सीएम योगी,आप सभी को योग दिवस की बधाई- सीएम,योग हम सभी के लिए स्वस्थ रहने का मंत्र- CM,योग हमें निरोग रखता है – सीएम योगी,स्वस्थ शरीर से कामनाओं की पूर्ति होती है- सीएम,योग भारत की ऋषि परंपरा का हिस्सा- सीएम,पीएम मोदी ने योग को आगे बढ़ाया – सीएम,योग आज जन-जन तक पहुंचा – सीएम योगी,विश्व के लगभग 190 देश योग से जुड़े- सीएम

➡लखनऊ-एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बनी बाउंड्री में करंट,करंट लगने से 38 वर्ष की महिला की मौत,फर्रुखाबाद चिल्लावां निवासी महिला नसीरान की मौत,लोहे की फेंसिंग में करंट उतरने से दुखद हादसा,पहले भी कई लोगों को लग चुका है करंट

➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में रहेंगे मौजूद,आज विश्व योगा दिवस के कार्यक्रम में लेंगे भाग,आज सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,मंत्री नंद गोपाल नंदी,स्वतंत्र देव सिंह मौजूद

➡महोबा -CCTNS परफार्मेंस में महोबा को मिला प्रथम स्थान,ASP वन्दना सिंह के नेतृत्व में 3 बार प्रथम स्थान,अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी) ने प्रमाणपत्र दिया

➡बिजनौर-केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बिजनौर दौरा आज,जयंत चौधरी करेंगे केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास,बिजनौर लोकसभा के स्वाहेड़ी में बनेगा केंद्रीय स्कूल ,RLD सांसद चंदन चौहान ने मौके का किया निरीक्षण

➡औरैया-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का औरैया दौरा आज,पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लेंगे,प्रधान राजेश तिवारी के घर में घुसकर की गई मारपीट,आज दोपहर 1 बजे गोहनी कलां पहुंचेंगे अजय राय,अजय राय के साथ कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल रहेगा

➡सुल्तानपुर -मंत्री ओमप्रकाश राजभर का सुल्तानपुर दौरा आज,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होगा,योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामि,पर्यावरण पार्क में होगा योग दिवस का आयोजन

➡गैरसैंण-सीएम पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैंण में मौजूद,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गैरसैंण में भव्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गैरसैंण में करेंगे योग,10 देशों के राजदूत आज पहुंचेंगे भराड़ीसैंण,भराड़ीसैंण में चल रही योग दिवस की तैयारी

➡मुजफ्फरनगर -कुख्यात बदमाश विनोद गडरिया मुठभेड़ में ढ़ेर का मामला,मुजफ्फरनगर की 5-6 घटनाओं में वांछित था इनामी,मेरठ ADG डीके ठाकुर ने किया था 1 लाख का इनाम घोषित,विनोद पर मुजफ्फरनगर में कई थानों में दर्ज है 31 केस,शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर में विनोद पर 40 केस ,शामली के खुरगान का निवासी था डकैत विनोद गडरिया,बुलंदशहर के जहांगीराबाद में मुठभेड़ में ढ़ेर हुआ

➡मुजफ्फरनगर-श्री राम व महाराणा प्रताप के प्रति टिप्पणी,सोशल मीडिया पोस्ट पर की अभद्र टिप्पणी,प्रधान की तहरीर पर युवक टिंकू पर केस दर्ज,चरथावल के रोनी हाजीपुर गांव का मामला

➡शामली -STF मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी ,कैराना कोतवाली के गांव इस्सोपुर खुरगान का निवासी,25 साल विनोद गडरिये ने पत्नी की हत्या की थी,2013 में कैराना के तीतरवाड़ा में डाली थी डकैती

➡बदायूं -दवा लेकर लौट रहे दंपति को ट्रक ने रौंदा,हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल,पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,सहसवान कोतवाली क्षेत्र के पहलवान ढाबे का मामला

➡बलरामपुर-डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल ने किया निरीक्षण,योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में निरीक्षण,सीएमओ संग स्पोर्ट स्टेडियम का निरीक्षण किया ,सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, दिशा निर्देश दिए,सुबह 7 बजे आयोजित होगा योगाभ्यास कार्यक्रम

➡बहराइच-ईरान-इजराइल युद्ध के बीच फंसे भारतीय श्रमिक,2024 में इजराइल गए थे जिले से करीब 120 श्रमिक,इजराइल में विभिन्न पदों पर मिला था काम,युद्ध के बीच इजराइल के फंसे श्रमिक, परिवार चिंतित,लखनऊ अलीगंज ITI में प्रशिक्षण के बाद गए थे श्रमिक

➡बस्ती-बीजेपी नेता अधिकारियों के खिलाफ बैठे धरने पर,विद्युत विभाग, जिला प्रशासन पर आरोप लगाया,बिना परमिशन शास्त्री चौक पर आमरण अनशन,डीएम, एसपी को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपेंगे बीजेपी नेता,बीजेपी नेता आशीष शुक्ला के द्वारा आमरण अनशन जारी,कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक तिरंगा चौराहे पर अनशन

➡अलीगढ़ -दोस्त ने अपने दोस्त के छोटे भाई की हत्या की,मासूम किशोर की हत्या कर जलाया,गड्ढे में दफनाया,17 जून से लापता किशोर का शव गड्ढे से बरामद,फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर जांच में जुटी,इगलास थाना इलाके के गांव मेसुआ की घटना


Related Articles

Back to top button