उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 28.08.2025

➡लखनऊ-राज्य कर विभाग में बड़ा एक्शन,सहायक आयुक्त अरविंद कुमार सस्पेंड,संत कबीर नगर में तैनात थे अरविंद कुमार,फर्जी फर्मों से मिलीभगत का आरोप,यादव इंटरप्राइजेज को गलत तरीके से दिया पंजीयन,समय से नहीं किया गया फर्म का सत्यापन,फर्म ने हड़प लिए 18.97 करोड़ के फर्जी ITC,राधे इंटरप्राइजेज दिल्ली को किया पासऑन,एल्फा इंटरप्राइजेज हरियाणा को भी किया पासऑन,अब तक आधा दर्जन अफसर हो चुके हैं सस्पेंड,बोगस फर्मों की छानबीन में हो चुके हैं सस्पेंड

➡लखनऊ-राज्य कर विभाग में फिर से जांच होगी,महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार की जांच होगी,नोएडा की महिला अधिकारियों ने लगाए थे आरोप,उच्च स्तर से जांच के लिए नए आदेश जारी,अलीगढ़ की मंडलायुक्त को जांच अधिकारी बनाए की चर्चा,अब नए सिरे से होगी पूरी जांच प्रक्रिया,विभाग के अधिकारी मामले पर बोलने से बच रहे

➡लखनऊ -फर्जी आधार कार्ड गिरोह का भंडाफोड़,सहारनपुर का अक्षय, गोरखपुर का राजीव अरेस्ट,ATS ने दोनों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा,फर्जी दस्तावेजों से बनवाए गए थे आधार कार्ड,बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, नेपाली के नाम शामिल,बरामद मोबाइल और लैपटॉप की जांच करेगी ATS,बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन की भी होगी जांच

➡लखनऊ-बिजली विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया,बिजली निगमों ने सदस्यता, चंदे में खर्च किए 1.30 करोड़ ,उपभोक्ता परिषद ने लगाया घोटाले का आरोप,नियामक आयोग में याचिका दाखिल,पैसा गया ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन को,एक ओर बिजली निगमों को बताया जा रहा घाटे में,दूसरी ओर बड़ी रकम की गई खर्च,उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

➡मैनपुरी -मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का आज मैनपुरी दौरा ,सांसद कचहरी में दिशा की बैठक में शामिल होंगी ,विकास कार्यों पर भी अधिकारियों से चर्चा करेंगी ,1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक

➡ललितपुर-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का ललितपुर दौरा आज,सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा हेलीकॉप्टर,आंगनबाड़ी किट वितरण कार्यक्रम में करेंगी प्रतिभाग,कल्याण सिंह सभागार में आंगनबाड़ी किट वितरण कार्यक्रम ,अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की करेगी समीक्षा बैठक

➡लखनऊ-दागी नर्सिंग होम को बचाने वाला गिरोह का भंडाफोड़,सीबीआई ने बाराबंकी में दो दिन की कार्रवाई,केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल,सीबीएन अफसरों से मिलकर करते थे साठगांठ,तीन सीबीएन निरीक्षक पहले ही गिरफ्त में,देवा नर्सिंग होम संचालक भी पकड़ा गया,DM संतोष, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कस्टडी में,सीबीआई जांच में बड़ा रैकेट सामने आया

➡बदायूं -धार्मिक मेले के मंच पर परोसी जा रही थी अश्लीलता,भगवान कृष्ण की लीला के दौरान लगाए जा रहे ठुमके,पुलिस के सामने हो रहा था बार-बालाओं का डांस,पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के आरोप में दर्ज किया केस,कमेटी के आयोजकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,केस में पुलिस ने बार बालाओं को FIR में दिखाया लड़का,पुलिस की मौजूदगी में हो रहा था अश्लीलता डांस ,2 सिपाहियों का डांस देखने का विडियो हुआ था वायरल,बदायूं बिसौली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड का मामला

➡संभल- गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन,आज भारी पुलिस फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था में निकाली गई शोभायात्रा, गणेश भगवान की शोभायात्रा में कई दर्जन झांकियां शामिल

➡प्रयागराज-पूरामुफ्ती में बदमाश और पुलिस की मुठभेड़,गोली लगने के बाद शातिर बदमाश अरेस्ट,कब्जे से कारतूस और तमंचा भी बरामद,गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार का इनामिया था

➡हापुड़- आरसी में दर्ज कराना मोबाइल नंबर, परिवहन विभाग ने 10 हजार वाहन स्वामियों को भेजा नोटिस, DL धारकों को भी भेजा गया नोटिस, CHC या जनसुविधा केंद्र पर दर्ज हो जायेंगे मोबाइल नंबर


Related Articles

Back to top button